शेअर मार्केट कैसे सीखें? Basic to Advance Share Market Kaise Sikhe

शेअर मार्केट कैसे सीखें? share market kaise sikhe
शेअर मार्केट कैसे सीखें?

अगर आपको शेअर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग से पैसा कमाना है लेकिन नहीं पता कि शेअर मार्केट कैसे सीखें तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यह आर्टिकल उन शुरुआती लोगों के लिए लिखा गया है जो स्टॉक मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग तो करना चाहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि कहां से शुरू करें और कहा से सीखें।

आज के समय में स्टॉक मार्केट सीखने के लिए कहीं सारे विकल्प उपलब्ध है जिनसे हम आसानी से स्टॉक मार्केट सीख सकते हैं। कुछ तरीके फ्री में उपलब्ध है तो कुछ के लिए हमें पैसों की जरूरत भी पड़ती है। ऐसे में यह तय करना की हम कहां से शुरू करें यह समझना हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है।

इसलिए स्टॉक मार्केट हो या और कोई भी चीज हमें हमेशा basic से शुरुआत करनी चाहिए और बाद में advance चीजों को सीखना चाहिए।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग में कौन सी वह बेसिक चीजें हैं जिन्हें हमें सबसे पहले सीखना चाहिए। स्टॉक मार्केट में हमें क्या क्या सीखना चाहिए? कैसे ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं? कहा से हम इन्हें आसानी से सीख सकते हैं? शेअर मार्केट में किन चीजों से हमें बचना चाहिए? और कब हमें स्टॉक मार्केट सीखने के लिए पैसा खर्च करना चाहिए?

इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के बाद आपको शेअर मार्केट सीखने से संबंधित सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

शेअर मार्केट क्या है? What Is Stock Market

शेअर मार्केट कैसे सीखें? यह जानने से पहले आपको शेअर बाजार होता क्या है? यह जानना जरूरी है।

तो आपको बता दें कि शेअर मार्केट वह मार्केट होता है जहां पर कहीं सारी छोटी-बड़ी कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होती है और वहां से कहीं सारे लोग इन कंपनियों के शेअर्स में व्यापार करते हैं। यानी इन कंपनियों में निवेश या ट्रेडिंग करते हैं।

निवेश में लोग कंपनी के शेअर्स कुछ दिनों से लेकर कुछ सालों तक अपने पास रखते हैं और कंपनी के ग्रोथ का फायदा उठाकर पैसा कमाते हैं। कंपनियों में लंबे समय तक निवेश करने वाले लोगों को निवेशक यानी investors कहा जाता है।

वैसे ही स्टॉक मार्केट में लोग कंपनियों के शेअर्स में ट्रेडिंग करते हैं। यानी कंपनी के शेअर्स को कुछ समय या दिनों के लिए अपने पास रखकर शेअर्स में होने वाली चढ़-उतार का लाभ लेकर पैसा कमाते हैं। स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने वालों को ट्रेडर्स (Traders) कहा जाता है।

शेअर मार्केट में क्या सीखना जरूरी है?

स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए और इसमें सफलता पाने के लिए आपको यह भी पता होता चाहिए कि स्टॉक मार्केट में क्या क्या सीखना जरूरी है। लोग स्टॉक मार्केट में पैसा कैसे कमाते हैं? और स्टॉक मार्केट काम कैसे करता है? तभी आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझ सकते हैं।

इसलिए आपको बता दें कि स्टॉक मार्केट में लोग दो तरीके से पैसा कमाते हैं। 1) Investing यानी निवेश से और २) Trading से और इन दोनों को करने के लिए हमें अलग अलग चीजों को सीखना होता है।

जो कुछ इस प्रकार है :

how to learn share market in Hindi
learn share market

1. Fundamental Analysis

शेअर मार्केट में Long Term Investing यानी निवेश करने के लिए आपको Fundamental Analysis सीखना होता है। फंडामेंटल एनालिसिस का मतलब होता है किसी कंपनी के बिजनेस, वित्तीय और मैनेजमैंट के बारे अभ्यास करना और समझना। इस fundamental analysis में भी हमें अलग-अलग चीजों को सीखने की जरूरत होती है।

जैसे कि फंडामेंटल एनालिसिस में आपको आगे दिए गए विषयों के बारे में सीखने को मिलेगा।

1.1 Annual Report Analysis

जब भी किसी निवेशक को किसी कंपनी में निवेश करने के लिए कंपनी के बारे में जानकारी हासिल करनी हो चाहे कंपनी के वित्तीय स्टेटमेंट हो या कंपनी का बिजनेस मॉडल कंपनी के annual report में आपको यह सारी जानकारी देखने को मिलती है। इसलिए निवेश करने से पहले कंपनी के annual report का analysis करना चाहिए।

कंपनी के annual report में भी हमें अलग-अलग चीजों का एनालिसिस करना होता है जो कुछ इस प्रकार है :

  • Balance Sheet Statement :- बैलेंस शीट स्टेटमेंट में हमें कंपनी के Assets और Liabilities के बारे में जानकारी देखने को मिलती है। जिसमें हमें यह देखने को मिलता है कि किसी कंपनी के संपत्ति कि तुलना में उसपर कितनी Liabilities यानी देनदारियां है।
  • P&L Statment :- इस स्टेटमेंट में हमें कंपनी के profit and loss के बारे में जानकारी देखने को मिलती हैं। जिससे हमें कोई कंपनी profit में है या Loss में यह देखने को मिलता है।
  • Cash Flow Statement :- इस स्टेटमेंट में हमें कंपनी में आने वाले और बाहर जाने वाले Cash यानी पैसों के बारे में जानकारी देखने को मिलती हैं। अगर यह कैश फ्लो पॉजिटिव है तो अच्छा माना जाता है।

1.2. Financial Ratio Analysis

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए निवेशक कहीं सारे फाइनेंशियल रेश्यो का एनालिसिस करते है। फाइनेंशियल रेश्यो एनालिसिस में कंपनी के वित्तीय स्टेटमेंट और जानकारी के आधार पर कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी, कर्ज़, वैल्यूएशन जैसी कंपनी कि अलग-अलग वित्तीय स्थिति के बारे में पता लगाया जाता है।

इसका उपयोग निवेशकों को किसी कंपनी में निवेश निर्णय लेने के लिए और कंपनी कि आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है।

Financial Ratio’s में अलग-अलग प्रकार के वित्तीय स्थिति का विश्लेषण किया जाता है।

🔘 Profitability Ratios :-

Profitability Ratio में निम्नलिखित Ratio’s आते है :

  1. EBITDA Margin (Operating Profit Margin)
    • EBITDA Growth (CAGR)
  2. PAT Margin
    • PAT Growth (CAGR)
  3. Return on Equity (ROE)
  4. Return on Asset (ROA)
  5. Return on Capital Employed (ROCE)

🔘 Leverage Ratios :-

Leverage Ratios में निम्नलिखित Ratio’s आते है :

  1. Interest Coverage Ratio
  2. Debt to Equity Ratio
  3. Debt to Asset Ratio
  4. Financial Leverage Ratio

🔘 Valuation Ratios :-

Valuation Ratios में निम्नलिखित Ratio’s आते है :

  1. Price to Sales (P/S) Ratio
  2. Price to Book Value (P/BV) Ratio and
  3. Price to Earnings (P/E) Ratio

🔘 Operating Ratios

Operating Ratios में निम्नलिखित Ratio’s आते है :

  1. Fixed Assets Turnover Ratio
  2. Working Capital Turnover Ratio
  3. Total Assets Turnover Ratio
  4. Inventory Turnover Ratio
  5. Inventory Number of Days
  6. Receivable Turnover Ratio
  7. Days Sales Outstanding (DSO)

1.3 Company Business

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले निवेशकों को वह कंपनी क्या करती है। कौन सा बिजनेस करती है। कंपनी अपने बिजनेस से कैसे पैसा कमाती है और क्या यह बिजनेस आने वाले सालों में चलने वाला भी है या नहीं यह सारी जानकारी निवेश से पहले पता होनी जरूरी है।

इसमें आपको कंपनी का बिजनेस मॉडल कैसे काम करता है इसे समझना चाहिए। अगर किसी कंपनी का बिजनेस मॉडल क्या है और वह कंपनी कैसे पैसा कमाती है या समझने में आपको दिक्कत आती है तो ऐसी कंपनियों में निवेश करने से हमें बचना चाहिए।

आप जैसे जैसे अलग अलग कंपनियों के बिजनेस को समझने कि कोशिश करेंगे और उसके बारे में पढ़ेंगे तो आपको धीरे धीरे कंपनियों के बिजनेस के बारे में आसानी से समझेंगे।

1.4 Sector Analysis

अगर आपको स्टॉक मार्केट में लंबे समय तक टिकना है और अच्छा पैसा कमाना है तो आपकों सेक्टर एनालिसिस करना भी सीखना चाहिए।

सेक्टर एनालिसिस का मतलब होता है भविष्य में कौन से क्षेत्र कि कंपनियां अच्छा प्रदर्शन करने कि संभावना है इसका अभ्यास करना। जैसे कि कोविड 2020 में। सारे क्षेत्रों की कंपनियां मंदी में चल रही थी लेकिन Medical और IT Sector कि कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस समय जिन्होंने ऐसी कंपनियों में निवेश किया उन्होंने अपने पैसों पर अच्छा रिटर्न कमाया।

इसी तरह अलग अलग सेक्टर की कंपनियां अलग अलग समय में अच्छा प्रदर्शन करती है जिन्हें हमें पहले से ही जानकर उनमें निवेश करना होता है।

2. Technical Analysis

स्टॉक मार्केट में जैसे Long Term Investing के लिए आपको फंडामेंटल एनालिसिस करने की जरूरत होती है वैसे ही स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको Technical Analysis करना होता है।

ट्रेडिंग का मतलब होता है किसी चीज़ को खरीदना और बेचना यानी किसी चीज का व्यापार करना ही ट्रेडिंग कहलाता है। वैसे ही स्टॉक मार्केट में लोग शेअर्स का व्यापार करते है जिसे स्टॉक ट्रेडिंग कहा जाता है।

Technical Analysis में आपको आगे दिए गए विषयों के बारे में सीखने को मिलेगा।

📌Candlestick and Bars Analysis
📌Chart 📉 Formation
📌Support & Resistance
📌Indicators
📌Trend Lines
📌Pivot Point
📌Fibonacci Retracement & Projection
📌Nifty 50 & Bank Nifty

इन विषयों के अलावा किसी और भी महत्वपूर्ण विषय जो ट्रेडिंग करने से पहले आपको सीखने चाहिए वह कुछ इस प्रकार है :

1️⃣ Types of Trading

ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है। और हर प्रकार की ट्रेडिंग को अच्छे से समझना चाहिए। उसके बाद आप यह निश्चित कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सी ट्रेडिंग ठीक है और आप उसे आसानी से कर सकते हैं।

types of trading
types of trading

स्टॉक ट्रेडिंग में आपको कुछ आगे दिए गए अलग अलग प्रकार की ट्रेडिंग सीखने को मिलेगी।

  • Intraday trading
  • Scalping trading
  • Swing trading
  • Position trading
  • Commodity Trading
  • Currency Trading

2️⃣ Risk Management

अगर आपको ट्रेडिंग में प्रॉफिटेबल रहना है तो Risk Management सीखना बहुत जरूरी है। रिस्क मैनेजमेंट का मतलब होता है अपने कैपिटल और अपने रिस्क को मैनेज करना।

इसमें आपको यह सीखना होता है कि आप एक टाइम में कितना रिस्क लेना चाहिए। कहीं ऐसे ट्रेकर्स होते हैं जिनके 10 में से 7 से 8 ट्रेंड्स प्रॉफिटेबल होते है, लेकिन 2 से 3 ट्रेड में वह सारा कमाया हुआ कैपिटल लॉस में गंवा देते हैं।

तो कुछ ट्रेडर्स ऐसे भी होते हैं जिनके 10 में से 5 से 6 ट्रेड सक्सेस होते है और बाकी में उन्हें लॉस होता है फिर भी वह प्रॉफिट में होते हैं।

इन सब के पीछे एक ही काम है Rick Management, जिनका रिस्क मैनेजमेंट अच्छा होता है उनकी trade accuracy कम होने के बावजूद वह प्रॉफिट में होते हैं।

3️⃣ Psychology

जैसे प्रॉफिट में रहने के लिए रिस्क मैनेजमेंट की जरूरत होती है वैसे ही उस प्रॉफिट और लॉस को देखने की शमता के लिए सायकोलॉजी यानी अपने माइंड सेट पर काम करने की जरूरत होती है।

कहीं सारे लोग जब ट्रेडिंग करते हैं तो वह अपने प्रॉफिट और लॉस को देखकर घबराहट में गलत फैसला लेते हैं। इन गलत फैसलों को ही कम करने के लिए हमें ट्रेडिंग सायकोलॉजी सीखनी जरूरी हो जाती है। जिसकी सायकोलॉजी और अपना माइंड सेट जितना strong होगा उसे ट्रेडिंग में उतनी ही सफलता मिलेगी।

4️⃣ Back Tasting

बैक टेस्टिंग को भी ट्रेडिंग करने से पहले सीखना और करना जरूरी होता है। यह ट्रेडिंग का एक महत्वपूर्ण पार्ट है। जिसमें आप यह देख सकते है कि जिस स्ट्रेटजी पर आप काम करने वाले हैं वह स्ट्रेटजी कैसे काम करती है। उसकी एक्युरेसी कैसी है।

शेअर मार्केट कैसे सीखें। Share Market Kaise Sikhe

जैसे शेअर मार्केट में क्या सीखना यह जरूरी है वैसे ही शेअर मार्केट कैसे सीखें यह जानना भी जरूरी है।

आज के समय में स्टॉक मार्केट सीखने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है। जिनमें कुछ फ्री में उपलब्ध है तो कुछ paid है। हर तरीके से आपको स्टॉक मार्केट के बारे में अलग अलग चीजों को सीखने को मिल सकता है। कुछ तरीकों से आप को स्टॉक मार्केट सीखने में समय लग सकता है तो कुछ तरीकों से आप जल्दी और आसानी से शेअर मार्केट सीख सकते हैं।

यहां पर हम आपको उन सभी तरीकों के बारे बताएंगे जिनसे आप basic stock market से लेकर advance stock market आसानी से सीख सकते हैं।

best 10 ways to learn stock market infograf

1. Blog or Article📰

Blog’s or Article’s स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए एक अच्छा विकल्प होते है। आज के समय कहीं ऐसी वेबसाइट्स और Blog’s हैं जो लोगों को फ़्री में trading और investing के बारे में जानकारी देते है। जैसे कि हमारी यह वेबसाइट भी स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग के बारे बहुत सारी जानकारी आसान भाषा में आपतक पहुंचाती है।

स्टॉक मार्केट सीखने के लिए blog’s or Article’s इसलिए भी अच्छे होते हैं क्योंकि इनमें आपको वही निश्चित जानकारी मिलती है जो आपको चाहिए।

आप स्टॉक मार्केट से जुड़े अपने सवालों को Google पर सर्च करके उन सवालों के अच्छे जवाब blog’s को पढ़कर ले सकते हैं।

ट्रेडिंग और investing के बारे में सीखने के लिए आप investopedia, wallstreetmojo, wallstreetjournal और हमारी वेबसाइट mytradview.com को follow कर सकते हैं।

2. Zerodha Varsity

नए लोगों के लिए स्टॉक मार्केट में investing और trading सीखने के लिए Zerodha Varsity सबसे अच्छा और फ्री मै उपलब्ध तरीका है।

यह सभी लोगों के लिए zerodha द्वारा निर्मित एक फ़्री स्टॉक मार्केट कि जानकारी का कलेक्शन है। जिसमें आपको stock market basic से लेकर technical analysis, fundamental analysis, candlestick, F&O trading जैसे advance चीजों के बारे में सीखने को मिलेगा।

इसकी खास बात यह है कि यह बिल्कुल फ्री होने के साथ साथ इसे कोई भी जाकर पढ़ सकता है। इसपर सीखने के लिए आपको website पर ना लॉग-इन करने की जरूरत है और ना ही इस साइट पर आपको कोई एड देखने को मिलती हैं। इसपर उपलब्ध जानकारी आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं।

3. BSE institute, NISM or NCFM Courses

भारत में स्टॉक मार्केट सीखने के लिए कहीं ऐसे Institution है जो आपको Financial Education और स्टॉक मार्केट के बारे में सिखाते हैं। यहां पर ज्यादातर कोर्सेस पर आपको सर्टिफिकेशन के साथ भी मिलाते है। जिनका उपयोग फाइनेंशियल मार्केट में आपको जॉब करने के लिए भी हो सकता है।

अगर आपको सिर्फ सीखने के लिए कोर्स करना है तो आप इनके study material को भी पढ़ सकते है। कुछ स्टडी मटेरियल आपको फ्री में उपलब्ध है तो कुछ के लिए आपको पैसों कि जरुरत होती है।

भारत में स्टॉक मार्केट और फाइनेंशियल के बारे में सीखने वाले institution कुछ इस प्रकार है :

✅ BSE institute Courses :-

स्टॉक मार्केट और फाइनेंस के बारे में पढ़ने के लिए BSE द्वारा संचालित BSE Institute के द्वारा लिए जाने वाले कोर्सेस आप कर सकते हैं।

BSE Institute द्वारा चलाए जाने वाले यह कोर्सेस क्लासरूम कोर्सेस यानी Ofline होने के कारण यह आप उनके इंस्टीट्यूट में जाकर ही कर सकते हैं। BSE के कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी उपलब्ध है जिन्हें आप चार पांच दिनों के भी पुरा कर सकते हैं।

BSE द्वारा लिए जाने वाले यह कोर्सेस मुंबई, ठाणे, अहमदाबाद, कोलकाता, न्यू दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर जैसे अलग अलग शहरों में उपलब्ध है।

BSE Institute द्वारा 50 से ज्यादा कोर्सेस लिए जाते हैं जिनमें कुछ फुल टाइम कोर्स है तो कुछ पार्ट टाइम। BSE के इन सारे कोर्सेस कि जानकारी आप www.bsebti.com साइट पर जाकर देख सकते है।

✅ NISM Courses :-

स्टॉक मार्केट और फाइनेंशियल मार्केट के बारे में पढ़ने के लिए SEBI द्वारा संचालित NISM यानी National Institute of Securities Market द्वारा लिए जाने वाले क्लासेस एक अच्छा विकल्प है।

NISM द्वारा सेल्फ स्टडी कोर्सेस और क्लासरूम कोर्सेस ऐसे दोनों तरीकों से लिए जाने वाले कोर्सेस लिए जाते हैं।

NISM के सारे सेल्फ स्टडी कोर्सेस कि लिस्ट देखने के लिए आप nism.ca.in इस साइट पर देख सकते है। अगर आपको सिर्फ नॉलेज के लिए पढ़ना है और सर्टिफिकेट नहीं चाहिए तो आप इन कोर्सेस के self study मटेरियल को बिल्कुल फ्री में Download करके पढ़ सकते है।

अगर बात करें NISM के Full Time क्लासरूम कोर्सेस कि तो इन कोर्सेस को करने के लिए आपका graduation पुरा होना जरूरी है। इसके साथ ही इस कोर्स की फीस भी 3 लाख से 12 लाख तक है। यह सारे कोर्सेस नवी मुंबई में स्थित NISM Campus से लिए जाते हैं।

✅ NCFM Modules :-

NCFM में 50 से ज्यादा Modules पढ़ाए जाते है। यह सारे Modules self study modules है और इनके लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद NSE Academy की तरफ से आपको स्टडी मटेरियल दिया जाता है। फिर आप उनकी तरफ से लिए जाने वाले certification exam को देकर NCFM का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप सिर्फ नॉलेज लेने के लिए पढ़ना चाहते हैं तो NCFM के module आपके लिए अच्छे हैं। लेकिन अगर आप स्टॉक मार्केट और finance में job के लिए पढ़ना चाहते हैं तो NISM के कोर्सेस आपके लिए अच्छे हो सकते है।

4. YouTube

आज के समय में Free में कुछ भी सीखना हो तो Youtube से बढ़िया कोई और प्लेटफ़ॉर्म नहीं है। YouTube पर हम स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक सब कुछ सीख सकते हैं।

YouTube पर कहीं सारे ऐसे Youtuber’s है जो Free में और हिंदी में स्टॉक मार्केट और trading सिखाते हैं। जिनकी व्हिडिओ देखकर हम शेअर बाजार के बारे में सीख सकते हैं।

लेकिन youtube पर हमें किसी एक ही channel पर शेअर मार्केट की सारी जानकारी सही तरीके से मिले यह जरूरी नहीं है। क्योंकि youtube पर स्टॅक मार्केट सीखाने वाले ज्यादातर अच्छे youtuber’s का अपना खुद का एक स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग का कोर्स होता है। जिसमें वह अपने सारे स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग सीक्रेट्स सिखाते हैं।

इसलिए ऐसे youtube channel से हमें पहले basic stock market or trading सीखनी चाहिए और जब आपको लगे कि वह जो भी सीखा रहे हैं वह सही है और आपका उनपर विश्वास हो जाएं तो आप उनके कोर्स के लिए पैसा खर्च कर सकते हैं।

5. Book’s📚

दुनिया में कोई भी चीज सीखनी हो तो Books से अच्छा और कोई साधन नहीं है। क्योंकि Books से हमें चीजों की जानकारी के साथ साथ Book लिखने वालों का अनुभव भी पढ़ने को मिलता है। इससे हमें उन्होंने दोहराई गलतियां करने से बचने में मदद मिलती है।

शेअर मार्केट सीखने के लिए भी कुछ बेहतरीन Stock Market Book’s उपलब्ध है। जैसे कि The Intelligent Investor, One Up on Wall Street, Security Analysis इन books से आपको स्टॉक मार्केट के बारे में और फंडामेंटल एनालिसिस के बारे सीखने को मिलेगा।

इसी तरह Trending सिखने के लिए भी कुछ बेहतरीन Trading Books उपलब्ध है। इसमें technical analysis explained, Trading to Win, How to Make Money in Stocks, trading in the zone इन किताबों में आपको स्टॉक ट्रेडिंग के बारे में पढ़ने को मिलता है। स्टॉक मार्केट पर ऐसे ही कहीं सारी अच्छी Book’s 📚 उपलब्ध है।

इन सारी किताबों से आप स्टॉक मार्केट फंडामेंटल्स, फंडामेंटल एनालिसिस, ट्रेडिंग सायकोलॉजी, ट्रेडिंग स्ट्रेटजी और शेअर मार्केट के बारे में नई नई चीजें सीख सकते हैं।

6. Stock Market Related Podcast

स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग से संबंधित पॉडकास्ट देखना और सुनना भी शेअर मार्केट सीखने में आपकी काफी सहायता कर सकता है। कहीं ऐसे पॉडकास्टर्स होते हैं जो अपने Podcast पर बड़े-बड़े ट्रेडर्स और सफल निवेशकों को बुलाते हैं।

जिसमें वह अपने ट्रेडिंग और investing सीक्रेट्स और स्टॉक मार्केट के बारे में उनके अनुभव के बारे में जानकारी लेते है। इसलिए ऐसे Podcast से आप शेअर बाजार के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।

Stock Market Related Podcast

हालांकि पॉडकास्ट में आप सीधे तौर पर stock market नहीं सीखते लेकिन Podcast पर आने वाले ट्रेडर्स और निवेशकों से आप उनकी गलतियों से सीख सकते हैं और उन्होंने जो गलतियां की वह आप करने से बच सकते हैं।

7. Read Successful Trader’s or Investors

Stock Market सीखने का एक और अच्छा तरीका यह हो सकता है कि आप ऐसे traders और investors के बारे में पढ़ें जिन्हें इस काम में महारत हासिल है। जैसे कि इस सधी के महान निवेशक वॉरेन बफेट और उनके गुरु बेंजामिन ग्राहम etc..

ऐसे ट्रेडर्स और निवेशकों के बारे में पढ़ने से आपको trading और Investing के बारे में और भी अधिक और कुछ नई जानकारी पढ़ने को मिल सकती है। ऐसे लोगों के बारे में पढ़ने के लिए आप इनके द्वारा लिखी किताबें या इनके बारे में blog’s पढ़ सकते हैं।

8. Private Stock Market Course

स्टॉक मार्केट में investing और ट्रेडिंग सीखने का सबसे तेज तरीका है किसी अच्छे निवेशक और ट्रेडर से कोर्स के जरिए शेअर मार्केट सीखना। क्योंकि कोई भी कोर्स एक निश्चित जानकारी के साथ तैयार किया जाता है इसलिए इसमें कम समय में आपको वही जानकारी मिलती है जो जरुरी होती है।

BSE और NSE Institute के अलावा भी कहीं ऐसे निवेशक और ट्रेडर है जो अपना पर्सनल स्टॉक मार्केट investing और trading का कोर्स चलाते हैं। जहां पर पैसा देकर आप अच्छे से शेअर बाजार को सीख सकते हैं।

क्योंकि आज के समय में ट्रेडिंग और investing सिखाने वालों की संख्या बढ़ गई है इसलिए इसमें कोर्स के नाम पर फर्जी कोर्स बेचने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। बहुत कम ही ऐसे कोर्स उपलब्ध है जो सही जानकारी देते हैं। इसी लिए किसी का भी कोर्स करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में थोड़ी बहुत रिसर्च जरूर करें।

9. Find a mentor

ट्रेडिंग और निवेश सीखने के लिए अगर आपके पास एक गुरु या कोई दोस्त है तो यह बहुत अच्छी बात है। आज के लगभग सभी सफल निवेशकों ने जब पहली बार शुरुआत की थी तब उनके पास गुरु थे।

एक गुरु यानी सलाहकार अपका कोई परिवार का सदस्य, मित्र, सहकर्मी या कोई प्रोफेसर हो सकता है जो स्टॉक मार्केट में पहले से ही काम कर रहा है या स्टॉक मार्केट कि अच्छी जानकारी जिसके पास है।

एक अच्छा गुरु आपके सवालों के जवाब देने, सहायता देने और आपकी गलतियों को सुधारने में काफी मददगार हो सकता है।

10. Practical Practice

किसी भी चीज़ को सीखने का सबसे अच्छा तरीका है Regular Practice यानी अनुभव। जो सीख आप अनुभव से सीखते हैं उसे आप कहीं और नहीं सीख सकते।

इसलिए ट्रेडिंग हो या निवेश इसे सीखने के लिए आपको इसकी शुरुआत करनी चाहिए। लेकिन ध्यान रहे जब आप पहली बार स्टॉक मार्केट में अपना कदम रखेंगे तब शुरुआती समय में आपको सिर्फ निवेश पर ध्यान देना है।

पहले अपने लिए एक अच्छी और बड़ी कंपनियों कि लिस्ट बनाएं जिनमें आप निवेश करना चाहते हैं। शुरुआती समय में आप बड़ी और ट्रस्टेड कंपनियों में ही निवेश करें। जब आपको स्टॉक मार्केट के बारे थोड़ा बहुत अनुभव आए तब आप दुसरी कंपनियों में भी निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

जब आपको स्टॉक मार्केट के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिल जाएं और स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है यह समझ आए तो आप ट्रेडिंग के बारे सोच सकते हैं।

शुरुआत में आपको लाभ भी होगा और नुकसान भी उठाना होगा इसलिए शुरुआत हमेशा कम पैसोंसे करनी चाहिए।

शुरुआत करने से पहले जाने शेअर मार्केट में नियम। Golden Rules of Stock Market

स्टॉक मार्केट सिखने के बाद भी हमें कहीं सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। जिससे हमें शेअर बाजार में नुकसान ना हो या लॉस हो भी जाए तो कम से कम हों।

golden rules of stock market
golden rules of stock market
  • खुद के पैसों का उपयोग करें :- कहीं सारे लोग स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए बैंक से लोन लेते हैं या किसी से उधार लेकर शेअर मार्केट में पैसा लगाते हैं। ऐसा करना आपके लिए बहुत नुक़सान दायक हो सकता है। क्योंकि स्टॉक मार्केट में हमें मुनाफे के साथ साथ लॉस भी हो सकता है और आप बहुत बड़े कर्ज़ में फस सकते हैं।
  • शुरुआत कम पैसों से करें :- शेअर मार्केट सीखने के बाद हमें कम से कम पैसों से शुरुआत करनी चाहिए। क्योंकि आपने कितने भी अच्छे तरीके से मार्केट को सीखा हो शुरुआत लोगों से गलतियां होती है जिस वजह से लॉस होने कि संभावना ज्यादा होती है। इसीलिए यह लॉस कम से कम हो इसलिए हमें कम पैसों के साथ ही शुरुआत करनी चाहिए। जैसे जैसे आपका अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ेगा वैसे वैसे आप और पैसों को मार्केट में लगा सकते हैं।
  • Calculated Risk लें :- स्टॉक मार्केट में निवेश हो या ट्रेडिंग हमेशा उतना ही पैसा लगाएं जीतने पैसों के साथ आप रिस्क ले सकते हैं। आसान भाषा में उतना ही रिस्क हमें लेना चाहिए जीतने पैसों का नुक़सान झेलने कि हमें शमता हो।
  • Diversified your portfolio :- मतलब अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएं। यानी किसी एक ही सेक्टर और कंपनी में अपना ज्यादातर पैसा ना लगाएं। अलग अलग सेक्टर की अलग-अलग कंपनियों में हमें निवेश करना चाहिए। Diversification से हमारा जोखिम कम होता है।
  • बिना लॉजिक के कहीं भी निवेश ना करें :- किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आसका अच्छे से एनालिसिस करके और कंपनी के बिजनेस के बारे पढ़ने के बाद ही किसी कंपनी में निवेश करें। किसी के भी टिप या सुझाव से किसी कंपनी में निवेश ना करें।

शुरुआत कैसे करें? How to Start Trading and Investing in Stock Market

किसी को भी शेअर मार्केट में शुरुआत करने के लिए सबसे पहले अपना खुद का एक डिमैट अकाउंट खोलना होता है। डिमैट अकाउंट से ही आप ट्रेडिंग और निवेश कर सकते हैं।

डिमैट अकाउंट आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के यहां Online घर बैठे खोल सकते हैं। भारत में Zerodha और Upstox यह दो अच्छे स्टॉक ब्रोकर है जहां पर आप Online डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

Demat Account ओपन करने के लिए लगने वाले Documents :

  • Bank Passbook
  • Pan Card
  • Aadhaar Card
  • Cancelled cheque
  • mobile number linked to the Aadhaar
  • signature

डिमैट अकाउंट खोलने के बाद आप अपना पहला शेअर खरीद सकते हैं।

सारांश।

आज के समय शेअर मार्केट सीखने के लिए हमारे पास बहुत सारे आसान तरीका मौजुद है। हर तरीके से आप ट्रेडिंग और निवेश के बारे में कुछ ना कुछ सीख सकते हैं।

इन सारे विकल्पों के साथ साथ आप मार्केट के लिए कितना समय देते हैं और कितने अनुशासन के साथ आप नियमों का पालन करते है इस बात से ही स्टॉक मार्केट में आपकी सफलता तय होगी।

FAQ About Stock Market Learning

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Also Read
ट्रेडिंग कैसे सीखें | Basic To Advanced Trading Kaise Sikhe
Shares Meaning in Hindi | शेयर्स का मतलब क्या होता है।
IPO क्या होता है? कैसे IPO से पैसे कमाए? what is IPO in Hindi

Leave a Comment