Top 10 Best Trading Books in Hindi | बेस्ट स्टॉक ट्रेडिंग किताबें

Best Trading Books in Hindi
Best Trading Books in Hindi

आज के समय में जिस तरह से लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग को लेकर उत्साहित हैं उसे देखते ट्रेडिंग के बारे में सही जानकारी और अनुभव को पढ़ने कि जरुरत बढ़ गई है।

इसलिए हमारे पास स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग का नॉलेज और अनुभव पाने के लिए एक अच्छा विकल्प यह है कि हम ट्रेडिंग पर लिखी किताबें यानी Books को पढ़ें। क्योंकी स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग हो या और कोई भी चीज सीखने के लिए Books एक अच्छा विकल्प होते हैं। क्योंकी किताबों में हमें नॉलेज के साथ साथ किताब लिखने वाले लेखक का अनुभव भी पढ़ने को मिलता है। किताबों में हमें क्या करना है, क्या नहीं करना है और किन गलतियों से बचना है इन सारी बातों को सीखने को मिलता है।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में शेअर मार्केट ट्रेडिंग पर लिखी उन books के बारे में जानेंगे जिन्हें हर उस व्यक्ति को पढ़ना चाहिए जो स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कर रहा है या करने वाला है। इनमें से कुछ किताबें हिंदी में है तो कुछ किताबें इंग्लिश में उपलब्ध है।

Best Stock Trading Books 📚 List

  • Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan By “Ravi Patel
  • Trading Chart Pattern By “Akash Kundur
  • How i made 20,000 in the stock market By “Nicolas Darvas
  • Bulls, Bears and Other Beasts By “Santosh Nair
  • Technical analysis explained by “Martin J. Pring
  • Trading in The Zone By “Mark Douglas
  • Intermarket Analysis By “John Murphy
  • The Option Trader Handbook By “George Jabbour” and “Philip H. Budwick
  • The Art of Selling Options By “Prashant Bhardwaj
  • Trading Option Greeks By “Dan Passarelli

Top Trading Books Details | स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग पर लिखी किताबें जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग पर अब तक बहुत सारी किताबें लिखी गई है, और हर किताब अपने आप में एक अलग जानकारी देने वाली है। आज यहां पर हम उन किताबों के बारे में जानेंगे जिन्हें पढ़कर आप स्टॉक ट्रेडिंग के बारे में कुछ नया सीखा सकते हैं और ट्रेडिंग में अपनी सफलता कि संभावना को बढ़ा सकते हैं।

Notice

यहां पर आपको एक बात बता दें कि स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग से संबंधित ज्यादातर जो अच्छी Books उपलब्ध है वह सारी किताबें दुसरे देशों के लेखकों ने लिखी हुई है इस वजह से ज्यादातर किताबें English भाषा में हीं उपलब्ध है।
और जो कुछ थोड़ी बहुत हिंदी किताबें उपलब्ध है वह भी बेसिक या Misleading Information के साथ आने वाली किताबें हैं। इसलिए यहां पर हम आपको हिंदी में लिखीं ट्रेडिंग कि कुछ गिनी-चुनी और बाकी अंग्रेजी में लिखी कुछ अच्छी किताबों के बारे में जानकारी देंगे।

हिंदी में उपलब्ध स्टॉक ट्रेडिंग किताबें | Best Stock Trading Books Available in Hindi

स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग पर जो कुछ हिंदी में लिखीं बेहतर किताबें हैं वह इस प्रकार है :

✅ Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan

Technical Analysis Aur Candlestick Ki Pehchan
लेखक :रवि पटेल (Ravi Patel)
Available In Language :Hindi
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :1 January 2011
Pages :224 pages

“टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान” यह रवि पटेल द्वारा लिखी एक अच्छी किताब है।

इसमें लेखक ने ट्रेडिंग के लिए जरूरी टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक के बारे में जानकारी दी है। लेखक के पास वित्तीय बाजार में कम करने का 15 वर्ष का अनुभव और उनके ट्रेडिंग रणनीति के अधार पर इस किताब को लिखा गया है।

यह किताब हर वह व्यक्ति पढ़ सकता है जिसे ट्रेडिंग सीखनी है या ट्रेडिंग में नया है। यह किताब Flipkart और Amazon पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

✅ Trading Chart Pattern

Trading Chart Pattern book
लेखक :आकाश कुंदुर (Akash Kundur)
Available In Language :Hindi, English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :1 January 2022
Pages :50 pages

Trading Chart Pattern यह किताब आकाश कुंदरु द्वारा लिखी किताब है।

इस किताब में आपको अलग-अलग प्रकार के ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न के बारे में जानकारी दी गई है। जब भी हम ट्रेडिंग करते हैं तब हमें चार्ट में अलग-अलग प्रकार के पैटर्न देखने को मिलते हैं और हर पैटर्न का एक मतलब होता है।

इन्हीं अलग अलग प्रकार के Chart Pattern को इस किताब में समझाया गया है। यह किताब Chart Patterns को समझने के लिये एक अच्छी किताब है। यह किताब Flipkart और Amazon पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

✅ How i made $2,000,000 in the stock market

How i made $2,000,000 in the stock market book in Hindi
लेखक :निकोलस दरवास (Nicolas Darvas)
Available In Language :Hindi, English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :September 8, 2011
Pages :192 pages

How I Made $2,000,000 in Stock Market यह किताब एक जापानीज डांसर द्वारा लिखी गई किताब है।

इस किताब के लेखक निकोलस दरवास है जो कि 1950 के दशक में एक डांसर हुआ करते थे। लेकिन जब उन्हें स्टॉक मार्केट के बारे जानकारी मिली तब उन्होंने स्टॉक मार्केट पर और अधिक किताबें पढ़ी और अपनी खुद कि एक ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बनाईं जिसे बाद में “Darvas Box Theory” के नाम से जाना गया।

उन्होंने काफी कम कैपिटल और कम समय में हीं आज के करीब 10 करोड़ रुपए तक ट्रेडिंग से कमाएं।

इस किताब में लेखक ने अपने ट्रेडिंग में मिलीं सफलता के बारे में जानकारी दी है। यह किताब Flipkart और Amazon पर “Share Market se Kaise Banaye Mene 10 Crore” इस नाम से हिंदी में उपलब्ध है।

✅ Bulls, Bears and Other Beasts

Bulls, Bears and Other Beasts book in Hindi
लेखक :संतोष नायर (Santosh Nair)
Available In Language :Marathi, Hindi, English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :26 November 2021
Pages :424 pages

Bulls, Bears and Other Beasts यह किताब संतोष नायर द्वारा लिखी गई किताब है।

इस किताब में लेखक ने 80 और 90 के दशक से लेकर अब तक के शेअर बाजार के चढ़-उतार के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। इसमें हर्षद मेहता और केतन पारेख जैसे लोगों के बारे में भी हमें जानकारी देखने को मिलाती है।

इस किताब को पढ़कर आपको समझ आएगा कि कैसे बढ़े बढ़े निवेश, ऑपरेटर्स, Dii’s Fii’s अपने फायदे के लिए शेअर मार्केट में खेल खेलते हैं। जिसमें ज्यादातर नुकसान आप रिटेल निवेशकों का होता है।

यह किताब Flipkart और Amazon पर Hindi, English दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

अंग्रेजी में ट्रेडिंग पर लिखी कुछ अच्छी किताबें। Best Trading books in English

स्टॉक ट्रेडिंग पर अंग्रेजी में लिखी कुछ बेहतरीन किताबें जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए :

1️⃣ Technical analysis explained

Technical analysis explained book
लेखक :मार्टिन जे. प्रिंग (Martin J. Pring)
Available In Language :English
Book Available in :Amazon
Published Year :16 February 2014
Pages :816 pages

“Technical analysis explained” किताब के लेखक ‘मार्टिन जे. प्रिंग’ है जो एक ट्रेडर और बढ़े वित्तीय विश्लेषण है।

उस किताब में उन्होंने ट्रेडिंग के लिए जरूरी टेक्निकल एनालिसिस के उपर अच्छे से विस्तृत जानकारी देने का काम किया है। यह किताब हमें टेक्निकल एनालिसिस और मार्केट में बनने वाले पेटर्न के पिछे के लॉजिक को समझने में मदद करती है।

यह किताब Flipkart और Amazon पर अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। इसे पढ़ने के लिए आपके पास ट्रेडिंग का बेसिक नॉलेज होना जरूरी है।

2️⃣ Trading in The Zone

trading in the zone book
लेखक :मार्क डगलस (Mark Douglas)
Available In Language :English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :1 January 2001
Pages :240 pages

“Trading In The Zone” स्टॉक ट्रेडिंग पर लिखी अब तक कि सबसे बढ़िया और प्रसिद्ध किताबों में से एक है। इसे मार्क डगलस द्वारा लिखा गया है।

इस किताब में लेखक ट्रेडिंग में हमारी सायकोलॉजी कैसे काम करती है, ट्रेडिंग में हमें किन गलतियों से बचना चाहिए और पोजिशन साइजिंग इन सारे विषयों पर बड़े विस्तार से जानकारी दी है।

हर वह व्यक्ति जिसे ट्रेडिंग में सफलता प्राप्त करनी है उसे इस किताब को जरूर पढ़ना चाहिए। ट्रेडिंग इन द ज़ोन Flipkart और Amazon पर अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

3️⃣ Intermarket Analysis

 Intermarket Analysis book
लेखक :जॉन मर्फी (John Murphy)
Available In Language :English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :25 February 2004
Pages :288 pages

“Intermarket Analysis” किताब को जॉन मर्फी द्वारा लिखा गया है। जॉन मर्फी एक बड़े एनलिस्ट, Stockcharts.com के मुख्य तकनीकी विश्लेषक और मर्फीमॉरिस मनी मैनेजमेंट कंपनी के अध्यक्ष हैं। उनके पास 30 सालों से ज्यादा का मार्केट का अनुभव है।

इस किताब में लेखक ने बताया है कि कैसे दुसरे बाजार और कमोडिटीज़ का असर मार्केट पर होता है। इस किताब में आपको Equity, Bond’s, currencies और commodities के प्राइज पर कैसे असर होता है इसके बारे में जानकारी दी है।

यह किताब Flipkart और Amazon पर अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

ऑप्शन ट्रेडिंग पर लिखी कुछ अच्छी किताबें | Best Option Trading Books

जिन लोगों को Option Trading सिखनी है वह लोग ऑप्शन ट्रेडिंग पर लिखी इन बेहतरीन किताबों को पढ़ सकते है।

✔ The Option Trader Handbook

The Option Trader Handbook
लेखक :जॉर्ज जैबोर और फिलिप एच. बडविक
Available In Language :English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :28 January 2010
Pages :400 pages

“The Option Trader Handbook” यह किताब George Jabbour और Philip H. Budwick द्वारा लिखी गई किताब है।

इस किताब में हमें Option Trading के बारे में जानकारी दी गई है। यह किताब पढ़कर हम ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के बारे में सीख सकते हैं।

यह किताब Flipkart और Amazon पर अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

✔ The Art of Selling Options

The Art of Selling Options book
लेखक :प्रशांत भारद्वाज (Prashant Bhardwaj)
Available In Language :English
Book Available in :Amazon
Published Year :1 January 2022
Pages :262 pages

“The Art of Selling Options” यह किताब प्रशांत भारद्वाज द्वारा लिखी किताब है।

इस किताब में Option Selling के बारे में जानकारी दी गई है। इसे पढ़कर हम ऑप्शन सेलिंग के बारे में सीख सकते हैं।

यह किताब Flipkart और Amazon पर अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।

✔ Trading Option Greeks

Trading Option Greeks book
लेखक :डैन पसारेली (Dan Passarelli)
Available In Language :English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :28 September 2012
Pages :368 pages

“Trading Option Greeks” को डैन पसारेली द्वारा लिखा गया है।

यह किताब ट्रेडिंग में इस्तेमाल होने वाले ग्रीक्स के बारे में जानकारी देती है। जैसे कि डेल्टा, गॅमा, थीटा, वेगा जिनको समझ कर आप अपनी अलग अलग ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बना सकते हैं।

इस किताब में हम option trading पर असर करने वाले अलग अलग फेक्टर्स जैसे Volatility, कंट्राट पर होने वाला समय का असर प्रॉफिट जैसे अलग विषयों के बारे में सीख सकते हैं।

सारांश।

आज हमारे पास स्टॉक ट्रेडिंग सीखने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। उसमें से सबसे अच्छा विकल्प किताबों को पढ़कर Stock Trading के बारे में सीखना बहुत अच्छा विकल्प है। आज Stock Trading के उपर लिखी गई कहीं सारी किताबें मार्केट में Available है। उन्हीं में से कुछ अच्छी और प्रसिद्ध किताबों के बारे में आज हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है।

FAQ About Stock Trading Books in Hindi

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Also Read
Best Share Market Books In Hindi
ट्रेडिंग कैसे सीखें?
IPO क्या होता है? IPO से पैसे कैसे कमाए?

Leave a Comment