
Inventory का संबंध किसी भी कंपनी के उत्पादन से होता है। जिसे कंपनी ने अभी तक नहीं बेचा है। किसी कंपनी के लिए inventory उसकी महत्वपूर्ण संपत्ति होती है। इसलिए कंपनी के balance sheet में Inventory को current assets के रूप में दिखाया जाता है।
क्योंकि inventory कंपनी के भविष्य के आय का एक हिस्सा होता है। किसी कंपनी में निवेश करने से पहले इसका विष्लेषण करना हमारे लिए जरूरी होता है।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम inventory के बारे में जानेंगे कि inventory होती क्या है? कितने प्रकार की inventory होती है? Inventory Turnover क्या होता है? और कैसे हम inventory को देखकर किसी कंपनी का analysis कर सकते हैं।
Inventory Meaning in Hindi | Inventory का मतलब।
Inventory का अर्थ होता है कंपनी का वह उत्पादन और सामग्री जिसे कंपनी बेचने के लिए रखती है। यानी कंपनीयों कि एसी सामग्री और उत्पादन जो अभी कच्चे माल, work in progress goods, और तैय्यार माल में है ऐसी सामग्री या उत्पादन को inventory कहां जाता है।
उदाहरण :- उदाहरण के लिए कपड़े बनाने वाली कंपनी में कच्चे माल के inventory में धागा, अलग अलग प्रकार के कपड़े, बटन शामिल होगी।
इसी तरह एक रेस्टोरेंट में भोजन बनाने के लिए लगने वाले सामान, ड्रिंक, जैसी सामग्रियां शामिल होगी। इसी तरह अलग अलग तरह के व्यवसाय में कंपनी कि Inventory अलग अलग हो सकती है।
Highlights of Inventory
- किसी भी कंपनी कि सामग्री और उत्पादन जिसे कंपनी ने बेचने के लिए रखा है उसे inventory कहा जाता है।
- किसी कंपनी कि Inventory इन तीन स्थितियों में हो सकती है : 1. Row Material, 2. Work in Progress, 3. Finished Goods
- कंपनी के बैलेंस शीट में inventory को current assets के रूप में दिखाया जाता है।
- किसी भी व्यवसाय के लिए inventory management जरूरी है। अच्छे से मैनेज inventory से व्यवसाय में होने वाले नुकसान को कम कर सकता है और लाभ बढ़ाने में मदद कर सकता है।
Inventory के प्रकार। Types of Inventory
अलग अलग कंपनी के व्यवसाय के अनुसार inventory अलग अलग हो सकती है। लेकिन इन सारी कंपनियों में inventory को मेनली चार प्रकारों में बाटा जाता है। जो कुछ इस प्रकार है :-

1. Raw Material Inventory
Raw Material का मतलब होता है कच्चा माल यानी कंपनी कि ऐसी सामग्री जिसे कंपनी ने अपने उत्पादन बनाने के लिए रखा है। कंपनी के ऐसे कच्चे माल को ही Raw Material inventory कहा जाता है।
2. Work in Progress Inventory
work in progress का मतलब कंपनी के ऐसे उत्पादन से है जिन्हें इस वक्त बनाया जा रहा है। यही ऐसे उत्पादन जो अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं है लेकिन उन्हें बनाने का काम चल रहा है। कंपनी के ऐसे प्रोडक्ट या उत्पादन को ही work in progress inventory कहां जाता है।
3. Components Inventory
Components का मतलब होता है किसी चीज़ बनाने के लिए आवश्यक घटक। उदाहरण के लिए अगर कोई कंपनी मोबाईल फोन बनाती है तो उसके लिए लगने वाले Components जैसे कि स्क्रू, mobile body जैसी चीजें उस कंपनी के लिए Components inventory कहलाएगी।
4. Finished Goods Inventory
Finished goods inventory का मतलब होता है कंपनी के पुरी तरीके से तैयार उत्पादन या प्रोडक्ट जो बेचने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। यानी कंपनी के तैयार माल को ही Finished goods inventory कहा जाता है।
Inventory के उदाहरण। Example’s Of Inventory
हर कंपनी के बिजनेस के हिसाब से उसकी inventory अलग अलग हो सकती है और हर व्यवसाय के इन्वेंटरी को मैनेज करने का तरीका भी अलग-अलग होता है। यह हम कुछ व्यवसाय और उनके inventory के बारे जानेंगे।
- कपड़ा व्यवसाय में इन्वेंटरी बात करें तो इसमें कपड़ा, धागा, रंग, प्रिंट डिजाइन जैसी inventory होती है।
- रेस्टोरेंट कि बात करें तो इसमें खाना बनाने के लिएं इस्तेमाल होने वाले सामान, चाय पत्ती, टि बैग, ब्रेड, अंडे जैसी चीजें inventory कहलातीं है।
- बात अगर मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी कि बात करें तो उसमें मोबाईल डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, चार्जर जैसी चीजें inventory कहलाएगी।
- अगर बात ज्वेलरी शॉप की करें तो उसमें तैयार ज्वेलरी, हिरे, कच्चा सोना, अलग अलग धातु inventory के रूप में हो सकते हैं।
inventory management meaning in hindi
Inventory Management का मतलब होता है अपने बिजनेस के लिए लगने वाले माल यानी सामग्री या उत्पादन को अच्छे से मैनेज करना।
इसमें अपने बिजनेस के हिसाब से समय स्थिति और व्यवसाय के चढ़ उतना के अधार पर inventory out या add inventory करना शामिल है।
इसके साथ ही व्यवसाय में इन्वेंटरी कि कमी ना होने देना, अधिक इन्वेंटरी रखने से बजना, इन्वेंटरी को खराब होने से बचाना इन जैसे बहुत सारे चीजों का ध्यान Inventory Management में रखना चाहिए।
उदाहरण के लिए एक रेस्टोरेंट बिजनेस में एक रेस्टोरेंट को ना ज्यादा इन्वेंटरी रखना अच्छा होता है और ना ज्यादा। अगर कोई रेस्टोरोट ब्रेड, सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट्स ज्यादा स्टॉक में रखता है और उनका इस्तेमाल एक निश्चित समय में ना किया जाता तो वह सारी inventory बेकार हो जाती है। जिससे रेस्टॉरंट बिझनेस में अच्छा खासा लॉस हो सकता है।
इसी तरह एक कपड़े के व्यवसाय में कोई कपड़े का शॉप ओनर कपड़े के एक ही फैशन के कपड़े ज्यादा स्टॉक में रखता है और जब दुसरा नया फैशन मार्केट में आता है तो लोग पुराने फैशन के कपड़े लेने से बचते हैं। जिससे कपड़ा शॉप ओनर को वह कपड़े कम कीमत पर या लॉस में बेचने पड़ सकते हैं।
Inventory को हमेशा ज्यादा रखने से लॉस नहीं होता कभी कभी सही समय पर हमारे पास इन्वेंटरी ना होना भी हमें नुक़सान झेलना पड़ सकता है।
इसलिए किसी भी बिजनेस में Inventory Manage करना बहुत जरूरी होता है। जिस बिजनेस को Inventory Manage करना अच्छे से आता है उसके प्रोफिट में रहने की संभावना ज्यादा होती है।
Inventory Management के फायदे।
- अपने व्यवसाय के लिए लगने वाली सामग्री और उत्पादन को स्टॉक आउट होने से बचाता है।
- उत्पादन और सामग्री को निश्चित रखकर ज्यादा स्टॉक होने से बचाता है।
- अतिरिक्त पैसों को फसने या नुकसान से बचाता है।
- निरंतर बिक्री या सर्विस को बनाए रखने में मदद करता है।
Inventory Turnover Ratio
किसी भी बिजनेस में Inventory Turnover कंपनी के inventory management में काम आने वाला एक महत्वपूर्ण मैट्रिक है। इसे स्टॉक टर्नओवर भी कहा जाता है। इस मैट्रिक से हमें यह पता चलता है कि किसी कंपनी ने एक निश्चित समय में कितनी बेची, कितनी जल्दी बेची और कितनी बार बेची गई।
Inventory Turnover को एक ratio अनुपात के रूप में निकाला जाता है। जिसे Inventory Turnover Ratio कहा जाता है। यह रेश्यो हमें 1.5, 1.6, 1.2, जैसे अनुपात में निकलता है।
Inventory Turnover Ratio निकालने का Formula कुछ इस प्रकार है : Inventory Ratio = COGS ÷ Average Value of Inventory
यह अनुपात अगर कम हो तो इसका मतलब यह हो सकता है कि कंपनी एक निश्चित समय कंपनी ने कम माल बेचा है और इन स्टॉक किया है।
इसी तरह अगर किसी कंपनी का यह रेश्यो ज्यादा है तो इसका मतलब यह है कि वह कंपनी उस निश्चित समय पर ज्यादा माल बेच रही है और फिर से दुसरे माल को in stock कर रही है। जो कंपनी के लिए अच्छी बात हो सकती है।
Inventory Turnover Ratio का उपयोग हम कंपनी के पिछले सालों के Ratio से कर सकते हैं या किसी और कंपनी के टर्नओवर रेश्यो से इसकी तुलना कर सकते हैं। जिससे आपको कंपनी के बारे में सही जानकारी मिल सकती है।
Investing में Inventory का महत्व।
One Up on Wall Street के लेखक Peter Lynch अपनी किताब में लिखते हैं कि “अपने निवेश किए कंपनी में बढ़ रहे inventory का भंडार उस कंपनी से बाहर निकलने का एक संकेत हो सकता है।”
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हमें कंपनी के Row Material और Finished inventory के जरिए हम उस कंपनी के स्थिति के बारे में जान सकते हैं। अगर किसी कंपनी के तैयार प्रोडक्ट जिसे हम Inventory कहते हैं वह ज्यादा मात्र में बढ़ रहे हैं तो यह उस कंपनी के लिए खतरे कि घंटी हो सकती है। अगर आपने ऐसी कंपनी ने निवेश कर रखा है तो उस निवेश को निकालने का यह संकेत हो सकता है।
सारांश।
किसी भी कंपनी कि सामग्री और उत्पादन जिसे कंपनी ने बेचने के लिए रखा है उसे inventory कहा जाता है। या inventory कच्चा माल, तैयार होने वाला उत्पादन और तैयार उत्पादन इन तीन स्थितियों में हो सकता है।
किसी भी व्यवसाय में इन्वेंटरी एक महत्वपूर्ण भाग होता है। जिसे अच्छे से मैनेज करना जरूरी होता है। अच्छे से मैनेज inventory से व्यवसाय में होने वाले नुकसान को कम कर सकता है और लाभ बढ़ाने में मदद कर सकता है।
FAQ About Inventory
Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!