Trading Meaning in Hindi | स्टॉक ट्रेडिंग क्या है? ट्रेडिंग कैसे सीखें?

4/5 - (1 vote)
trading meaning in hindi
trading kya hai

Trading का अर्थ होता है किसी चीज को खरीद कर बेचना जिसका मतलब किसी चीज़ का व्यापार करना है। यानी चीजों की खरीद और बेचने की प्रक्रिया को ही ट्रेडिंग कहते हैं।

ट्रेडिंग का मकसद चीज़ों को कम दाम में खरीद कर महंगें दाम में बेचना और मुनाफा कमाना होता है। ट्रेडिंग करने वालों को ट्रेडर्स (Traders) कहां जाता है। अब यह ट्रेडिंग किसी भी चीज की हो सकती है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम स्टॉक मार्केट में होने वाली ट्रेडिंग के बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए यहां पर हम stock trading के बारे में जानेंगे।

आज के समय में कहीं सारे लोग Stock Market से बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं। जिसमें trading से पैसा कमाने वाले लोग भी आते है। आपको बता दें stock market से लोग दो तरीकों से पैसा कमाते हैं। एक तो निवेश यानी investing से और दुसरा है ट्रेडिंग से।

लोगों के लिए अपने पैसों पर और अधिक पैसा कमाने का Trading एक अच्छा तरीका है। लेकिन स्टॉक ट्रेडिंग नए लोगों के लिए जटिल और भ्रमित करने वाली प्रकिया हो सकती है।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में stock market trading के बारे में हर वह जानकारी देखेंगे जो Trading सिखने वालों को पता होनी चाहिए।

जैसे कि Stock Trading होती क्या है? Trading काम कैसे करती है? ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है? कैसे आप ट्रेडिंग सीख सकते हैं? कैसे आप ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं और trading करने से पहले किन चीजों का आपको ध्यान रखना चाहिए। Trading से जुड़े ऐसे ही हर सवाल का जवाब आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे।

Table of Contents

स्टॉक ट्रेडिंग क्या है? | stock trading meaning in Hindi

स्टॉक ट्रेडिंग का मतलब स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनीयों के शेअर्स को खरीदना और बेचना होता है। यानी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनीयों के शेअर्स में होने वाले व्यापार को स्टॉक ट्रेडिंग कहा जाता है।

कहीं सारी कंपनीयां अपने बिजनेस के लिए पैसा जुटाने के लिए स्टॉक मार्केट में लिस्टेड होती है और निवेशकों से पैसा जुटाती है। इन कंपनियों के शेअर्स को ही ट्रेडर्स अपने मुनाफे के लिए खरीदते और बेचते हैं। शेअर्स कि इस खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को ही stock market trading कहा जाता है।

stock trading करने वाले ट्रेडर्स को Stock Traders कहा जाता है। Stock Trading करके कुछ ट्रेडर्स को अच्छा प्रोफिट होता है तो कुछ ट्रेडर्स को लॉस भी होता है। Trading में फायदा होगा या नुकसान यह पुरी तरह आपके नॉलेज और अनुभव पर निर्भर करता है।

जो लोग stock trading सीखते हैं उन्हें भी शुरुआत में Loss होता है लेकिन लगातार प्रेक्टिस और सीखते रहने से एक ट्रेडर Profit में आ जाता है। कोई भी नया इंसान Trading को ज्यादा से ज्यादा 5 या 6 महीने में सीख सकता है। बस इसके लिए उसे पहले Trading से रिलेटेड जानकारी और रेगुलर प्रेक्टिस करने की आवश्यकता है।

Trading में सफलता पाने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि Trading काम कैसे करती है।

ट्रेडिंग कैसे काम करती है? How trading work

Stock trading कैसे काम करती है यह जानने के लिए आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि स्टॉक मार्केट काम कैसे करता है?

Stock market एक ऐसा मार्केट होता है जहां पर देश की कही सारी कंपनियां अपने हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचती है और अपने बिजनेस में लगने वाले पैसों कि जरूरत को पूरा करती है। इसी हिस्सेदारी को शेयर्स के रूप में निवेशक खरीदते और बेचते हैं और पैसा कमाते हैं।

यह सारी कंपनियां जो अपनी हिस्सेदारी को स्टॉक मार्केट में बेचती है वह स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होती है। यह स्टॉक एक्सचेंज ही होता है जिसपर सारे ट्रेडर्स और निवेशक शेयर्स की खरीद और बिक्री करते हैं।

स्टॉक मार्केट ऐसे ही स्टॉक एक्सचेंजों से बना होता है। भारत में फिलहाल दो स्टॉक एक्सचेंज है। जिसमें पहला है BSE : Bombay Stock Exchange, और दुसरा है NSE : National Stock Exchange

जब आप शेयर्स को खरीदने के लिए या बेचने के लिए ऑर्डर डालते हैं तब आपकी ऑर्डर इसी स्टॉक एक्सचेंज की मदद से execute होती है। अब इसे और भी आसानी से समझने के लिए आप स्टॉक मार्केट काम कैसे करता है? इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

ट्रेडिंग के प्रकार | types of trading in Hindi

वैसे अलग अलग आधार पर trading के बहुत सारे प्रकार पड़ते हैं। Trading के इन सारे प्रकारों को आज हम यहां पर देखेंगे।

ट्रेडिंग के प्रकार | types of trading in Hindi

Time यानी समय के आधार पर Trading के चार प्रकार पड़ते हैं।

Stock Market में होने वाली ट्रेडिंग को लोग अलग अलग Time Frame में यानी अलग अलग समय सीमा में करते है। इस आधार पर ट्रेडिंग के चार प्रकार पड़ते हैं। जो कुछ इस प्रकार है।

1. Scalping trading

Scalping trading वह ट्रेडिंग होती है जो सबसे छोटे Time Frame में यानी सबसे कम टाइम में की जाती है। इसमें आप तौर पर 1 मिनट या 5 मिनट में ट्रेड को पूरा किया जाता है।

इसका उद्देश्य शेअर में आने वाले छोटे छोटे चढ़ उतार से प्रोफिट कमाना होता है। Scalping करने वाले ट्रेडर्स एक ही दिन में बहुत सारे छोटे छोटे ट्रेड लेकर प्रोफिट कमाने का प्रयास करते है।

2. Intraday trading

Intraday trading का मतलब आपने जिस दिन ट्रेड लिया उसी दिन उस ट्रेड को पूरा किया। इसका मतलब जब कोई एक दिन के अंदर ही शेअर्स को खरीद कर बेच देता है तो उस ट्रेडिंग को Intraday trading कहते हैं।

Iintraday trading एक ही दिन में पुरी होने वाली ट्रेडिंग होती है। जिसमें शेअर्स को कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों के लिए खरीद कर बेचा जाता है। Intraday trading में दिन भर में होने वाले चढ़ उतार से पैसा कमाया जाता है।

3. Swing trading

Swing trading वह ट्रेडिंग होती है जिस ट्रेडिंग में शेअर्स को एक दिन से ज्यादा समय के लिए खरीद कर बेचा जाता है। यानी इस trading में ट्रेड का समय कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों का होता है।

इस ट्रेडिंग में शेअर्स के कुछ दिनों के या हफ्तों के चढ़ उतार का फायदा उठाकर प्रोफिट कमाया जाता है। Swing trading उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो Job करते है या उन्हें दिन भर कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने बेठने का टाइम नहीं है।

4. Position trading

Position Trading वह ट्रेडिंग होती है जिसमें किसी शेअर से प्रोफिट कमाने के लिए कुछ महीनों के लिए पोजिशन ली जाती है। इस ट्रेडिंग में शेअर्स को कुछ महीनों के लिए खरीद कर बेचा जाता है।

Position Trading में शेअर्स को कुछ महीनों से लेकर एक साल तक रखा जाता है। अगर किसी शेअर को एक साल से ज्यादा समय के लिए रखा जाएं तो वह investing कहलाता है।

चीजों के आधार पर Trading के प्रकार।

समय के अलावा आप किस चीज़ कि trading करते है इसमें भी ट्रेडिंग के अलग-अलग प्रकार पड़ते हैं। जो कुछ इस प्रकार है :

1. Commodity Trading

कमोडिटी ट्रेंडिंग वह Trading होती है जिस ट्रेडिंग में gold, silver, crude oil जैसे कमोडिटीज़ को online खरीदा और बेचा जाता है। इस Trading में ट्रेडर्स सोना, चांदी और कच्चा तेल जैसी कमोडिटीज़ के प्राइज के चढ़ उतार से पैसा कमाने की कोशिश करते हैं।

कमोडिटी में ट्रेडिंग करने के लिए आपको अपने डिमैट अकाउंट में Commodity Segment को Active करना पड़ता है। फिर आप Community में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

2. Currency Trading

करन्सी ट्रेडिंग में आप अलग अलग देशों के करंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं। करंसी का हिंदी में मतलब होता मुद्रा। जैसे कि हमारे देश यानी भारत की मुद्रा है रूपया जिसे हम ₹ दिखाते है। वैसे ही अमेरिका की मुद्रा है डॉलर जिसे $ इस प्रतीक में दिखाया जाता है। करंसी ट्रेडिंग में आप ऐसे ही अलग अलग देशों के करंसी में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

करंसी ट्रेडिंग में ट्रेडर्स इन मुद्राओं की कीमत में होने वाले बदलाव से मुनाफा कमाने की कोशिश करते हैं। करंसी ट्रेडिंग भी आप अपने डिमैट अकाउंट से कर सकते हैं।

Trading के कुछ अन्य प्रकार।

ऊपर दिए गए ट्रेडिंग के प्रकारों के अलावा भी कुछ अन्य प्रकार की trading भी होती है।

Algo Trading

Alog trading एक ऐसी ट्रेडिंग है जो अभी काफी चर्चा में आ रही है। Algo Trading कुछ अलग प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होती बस इसे करने का तरीका कुछ अलग होता है।

किसी इंसान को खुद ट्रेडिंग के लिए ऑर्डर डालने की जरूरत नहीं होती है। यह सारा काम algorithm से ऑटोमैटिक हो जाता है।

इसमें सिर्फ एक बार आपको अपनी स्ट्रेटजी अपने सिस्टम में डालनी होती है। जिसमें आपको कब शेअर्स खरीदने है कब बेचने, कितने शेअर्स की ट्रेडिंग करनी है, टार्गेट कितना रखना है और स्टॉपलॉस कितना लगाना है जैसी जानकारी देनी होती है।

इसके बाद में सारा काम आपका सिस्टम कर देता है। यह ट्रेडिंग पुरी तरह से एक एल्गोरिदम (Algorithm) पर काम करती है। जिसके लिए कुछ Code’s की जरूरत पड़ती है। इस ट्रेडिंग को आप हर डिमैट अकाउंट से नहीं कर सकते। इसके लिए आपको प्रकार के सिस्टम को अपने डिमैट अकाउंट से कनेक्ट करना पड़ता है। जो कि एक trading API होता है।

अगर आपको Algo Trading करनी है तो आपको यह देखना होगा कि कौन सा ब्रोकर अपने डिमैट अकाउंट के साथ Algo Trading के लिए API कनेक्ट करने की सुविधा देता है। भारत में Zerodha और Upstox दो ऐसे ब्रोकर है जो यह सुविधा देते हैं।

Muhurat Trading

मुहूर्त ट्रेडिंग यह एक प्रकार की परंपरा के आधार पर शुरू हुई ट्रेडिंग है। जो सिर्फ भारत में होती है। अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में पढ़ते है तो आपने मुहुर्त ट्रेडिंग के बारे में भी जरूर पढ़ा या सुना होगा।

मुहुर्त ट्रेडिंग खास तौर पर दिवाली में लक्ष्मी पूजा के दिन शाम को की जाने वाली ट्रेडिंग है। जिस दिन छुट्टी होने के बावजूद शाम को एक घंटे के लिए स्टॉक मार्केट शुरू होता है।

क्योंकि भारत मे लक्ष्मी पूजा के दिन कुछ खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए मुहूर्त ट्रेडिंग में लोग अपने पसंदीदा शेअर्स को खरीदते हैं या इसमें ट्रेडिंग करते है।

Trading se paise kaise kamaye

ट्रेडिंग से आप अलग अलग तरीके से पैसा कमा सकते है। जिसमें आप शेअर्स को कम दाम में खरीद कर ज्यादा दाम में बेचकर पैसा कमा सकते है, आप शॉर्ट सेलिंग से पैसा कमा सकते है जिसमे आपको ज्यादा दाम में शेअर्स को खरीदना होता है और कम दाम में बेचना होता है। इस दोनों के कीमत में जितना ज्यादा अंतर होगा उतना ज्यादा आपका प्रोफिट होगा।

इसके अलावा आप ब्रोकर से मार्जिन लेकर भी ट्रेडिंग कर पैसा कमा सकते हैं। जिसमें आपके पास ट्रेडिंग के लिए जितना पैसा है उससे ज्यादा पैसों कि ट्रेडिंग कर सकते हैं।

इसके अलावा भी आप F&O = Future and Option में ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते है। जिसमें शेअर्स और इंडेक्स फंड्स के कॉन्ट्रैक्टस (Contract’s) की ट्रेडिंग होती है। ध्यान रहे इस ट्रेडिंग को करने के लिए आपको ट्रेडिंग का अच्छा नॉलेज और अनुभव होना जरूरी है।

ट्रेडिंग करने से पहले सीखें यह 6 चीजें।

किसी भी चीज़ में अपना पैसा लगाने से पहले उसके बारे में महत्वपूर्ण चीजों को सीखना समझना ज़रूरी काम होता है और जब बात ट्रेडिंग की हो तो यह काम और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि बिना किसी चीज़ों को सीखें ट्रेडिंग करने से कहीं सारे लोगों को भारी नुक़सान हुआ है।

Trading करने से पहले इन 6 चीजें को हमें सीखना चाहिए :

Learn these things before you start trading

1. Basic Technical and Fundamental Analysis

ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको बेसिक टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस को सीखना जरूरी है। जिसमें आपको यह सिखने को मिलेगा कि कैसे किसी खास पैटर्न से शेअर्स की प्राइज में बदलाव होते हैं कैसे इन होने वाले बदलाव से पहले हम जान सकते हैं कि शेअर उपर जाएगा या निचे।

इसके साथ आपको थोड़ा बहुत कंपनीज के फंडामेंटल के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। जैसे कि को कौन सी कंपनी क्या काम करती है। कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है और कंपनी को कौन से लोग चलाते हैं। इस जानकारी से आपको यह फायदा होगा कि जब आप ट्रेडिंग करेंगे या निवेश करेंगे तब कोई भी न्युज आए तो उस न्यूज का किस कंपनी के शेअर प्राइज पर क्या असर पड़ेगा यह समझने में आपको मदद मिल सकती है।

2. Types of Trading

ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है। और हर प्रकार की ट्रेडिंग को अच्छे से समझना चाहिए। उसके बाद आप यह निश्चित कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सी ट्रेडिंग ठीक है और आप उसे आसानी से कर सकते हैं।

भले ही हमने ऊपर ट्रेडिंग के प्रकारों को जाना है, लेकिन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए उतना ही जानना काफी नहीं है। इन्हें और भी अच्छे तरीके से सीखने के बाद ही आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

3. Risk Management

अगर आपको ट्रेडिंग में प्रॉफिटेबल रहना है तो Risk Management सीखना बहुत जरूरी है। रिस्क मैनेजमेंट का मतलब होता है अपने कैपिटल और अपने रिस्क को मैनेज करना।

इसमें आपको यह सीखना होता है कि आप एक टाइम में कितना रिस्क लेना चाहिए। कहीं ऐसे ट्रेकर्स होते हैं जिनके 10 में से 7 से 8 ट्रेंड्स प्रॉफिटेबल होते है, लेकिन 2 से 3 ट्रेड में वह सारा कमाया हुआ कैपिटल लॉस में गंवा देते हैं।

तो कुछ ट्रेडर्स ऐसे भी होते हैं जिनके 10 में से 5 से 6 ट्रेड सक्सेस होते है और बाकी में उन्हें लॉस होता है फिर भी वह प्रॉफिट में होते हैं।

इन सब के पीछे एक ही काम है Rick Management, जिनका रिस्क मैनेजमेंट अच्छा होता है उनकी trade accuracy कम होने के बावजूद वह प्रॉफिट में होते हैं।

4. Psychology/ सायकोलॉजी

जैसे प्रॉफिट में रहने के लिए रिस्क मैनेजमेंट की जरूरत होती है वैसे ही उस प्रॉफिट और लॉस को देखने की शमता के लिए सायकोलॉजी यानी अपने माइंड सेट पर काम करने की जरूरत होती है।

कहीं सारे लोग जब ट्रेडिंग करते हैं तो वह अपने प्रॉफिट और लॉस को देखकर घबराहट में गलत फैसला लेते हैं। इन गलत फैसलों को ही कम करने के लिए हमें ट्रेडिंग सायकोलॉजी सीखनी जरूरी हो जाती है। जिसकी सायकोलॉजी और अपना माइंड सेट जितना strong होगा उसे ट्रेडिंग में उतनी ही सफलता मिलेगी।

5. Back Tasting

बैक टेस्टिंग को भी ट्रेडिंग करने से पहले सीखना और करना जरूरी होता है। यह ट्रेडिंग का एक महत्वपूर्ण पार्ट है। जिसमें आप यह देख सकते है कि जिस स्ट्रेटजी पर आप काम करने वाले हैं वह स्ट्रेटजी कैसे काम करती है। उसकी एक्युरेसी कैसी है।

ट्रेडिंग कैसे सीखें। How to learn stock trading

Trading करने के लिए सबसे पहले ट्रेडिंग सीखना जरूरी है। बिना सीखें ट्रेडिंग करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसीलिए आज हम जानेंगे कैसे कोई भी इंसान Trading सीख सकता है और अच्छे से पैसे कमा सकता है।

आज हम आपको पांच ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप trading करना सीख सकते हैं। इनमें से कुछ तरीके Free है तो कुछ Paid है।

1. YouTube

आज के समय में Free में कुछ भी सीखना हो तो Youtube से बढ़िया कोई और प्लेटफ़ॉर्म नहीं है। YouTube पर आप ट्रेडिंग के बेसिक से लेकर एडवांस तक सब कुछ सीख सकते हैं।

YouTube पर कहीं सारे ऐसे Youtuber’s है जो Free में और हिंदी में trading करना सिखाते हैं। जिनकी व्हिडिओ देखकर आप ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं।

बस YouTube से सीखने का एक ही नुकसान है सही जानकारी सीखना। क्योंकि कहीं सारे ऐसे Youtuber’s भी है जो ग़लत जानकारी देते है। ऐसे YouTube channel से आपको दुर रहना है। इसलिए youtube से सीखी कोई भी चीज सही है या ग़लत यह जरूर चेक करें।

2. Blog Article

जैसे आप youtube से trading सीख सकते हैं, वैसे ही आप trading से संबंधित Blog’s को भी पढ़ सकते हैं। जैसे trading का यह आर्टिकल आप हमारे blog पर पढ़ रहे हैं वैसे हमारे जैसे और भी ब्लॉग जो सिर्फ ट्रेडिंग की जानकारी देते है उन्हें पढ़ सकते है। स्टॉक मार्केट और फाइनेंस के बारे में पढ़ने के लिए आप हमारे blog को पढ़ सकते है।

3. Book’s

दुनिया में कोई भी चीज सीखनी हो तो Books से अच्छा और कोई साधन नहीं है। क्योंकि Books से हमें चीजों की जानकारी के साथ साथ Book लिखने वालों का अनुभव भी पढ़ने को मिलता है। इससे हम उन्होंने दोहराई गलतियां करने से बचने में मदद मिलती है।

ट्रेडिंग के लिए भी बहुत सारे Book’s उपलब्ध है। जिनसे आप ट्रेडिंग सायकोलॉजी, ट्रेडिंग स्ट्रेटजी और ट्रेडिंग के बारे में नई नई चीजें सीख सकते हैं।

4. Trading Course

Trading सीखने का सबसे तेज और सही तरीक़ा अगर कोई है तो वह है किसी Paid Trading Course को खरीदना और सीखना। क्योंकि ट्रेडिंग कोर्स में आपको वही जानकारी मिलती है जो ट्रेडिंग के लिए जरूरी है। भले ही यह कोर्स महंगें हो सकतें हैं लेकिन इनसे ट्रेडिंग आप जल्दी सीख सकते हैं और आपको एक mentor भी मिलता है जिसे आप trading से संबंधित सवाल जवाब कर सकते हैं।

जैसे trading की गलत जानकारी देने वाले youtube channel है वैसे ही कहीं सारे लोग ग़लत trading Course भी बेचते हैं। इसी लिए किसी भी ट्रेडर से कोर्स खरीदने से पहले उस ट्रेडर के बारे में थोड़ी बहुत रिसर्च जरूर करें।

5. Zerodha Varsity

अगर आपको ट्रेडिंग के साथ साथ स्टॉक मार्केट को भी अच्छे से सीखना हो तो आप जेरोधा का प्लेटफार्म zerodha Varsity पर उपलब्ध जानकारी को पढ़ सकते है। यह सब जानकारी जेरोधा जो कि भारत का नंबर १ ब्रोकर है उसके तरफ से Free में उपलब्ध है।

और खास बात यह है कि यह जानकारी English के साथ साथ हिंदी में भी उपलब्ध है। इसमें स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग, F&O जैसे स्टॉक मार्केट से संबंधित हर चीज की बेसिक जानकारी दी गई है। इस जानकारी को पढ़ कर आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझ सकते हैं।

ट्रेडिंग शुरू कैसे करें। How to start trading in stock market

किसी को भी Trading शुरू करने के लिए सबसे पहले अपना खुद का एक डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होता है। डिमैट अकाउंट में ही आपके द्वारा खरीदे गए शेअर्स रखें जाते हैं।

जब आप डिमैट अकाउंट खोलते उसी वक्त आपका ट्रेडिंग अकाउंट भी खुल जाता है। इसे अलग से खोलने की जरूरत नहीं पड़ती है।

डिमैट अकाउंट आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के यहां खोल सकते हैं। भारत में Zerodha और Upstox यह दो अच्छे स्टॉक ब्रोकर है जहां पर आप Online अकाउंट खोल सकते हैं।

Demat Account ओपन करने के लिए लगने वाले Documents :

  • Bank Passbook
  • Pan Card
  • Aadhaar Card
  • Cancelled cheque
  • mobile number linked to the Aadhaar
  • signature

ट्रेडिंग के नियम। Golden rules of trading

ट्रेडिंग सिखने के बाद भी हमें कहीं सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। जिससे हमें ट्रेडिंग में नुकसान ना हो या लॉस हो भी जाए तो कम से कम हों।

  • Stop Loss के साथ ट्रेड करें :- कहीं सारे ट्रेडर्स ट्रेडिंग सीखने के बाद बिना किसी Stop loss के ट्रेडिंग करते हैं। जिसमें वह अपना सारा capital ट्रेडिंग में उड़ा देते हैं। इसलिए हमेशा trading को स्टॉप लॉस के साथ करनी चाहिए। stop loss हमारे लॉस कंट्रोल करने में मदद करता है।
  • खुद के पैसों का उपयोग करें :- कहीं सारे लोग ट्रेडिंग करने के लिए बैंक से लोन लेते हैं या किसी से उधार लेकर trading करते हैं। ऐसा करना आपके लिए बहुत नुक़सान दायक हो सकता है। क्योंकि trading में हमें मुनाफा होगा या लॉस यह निश्चित नहीं होता है।
  • शुरुआत कम पैसों से करें :- ट्रेडिंग सीखने के बाद हमें कम से कम पैसों से ट्रेडिंग कि शुरुआत करनी चाहिए। क्योंकि आपने कितने भी अच्छे तरीके से ट्रेडिंग सीखी हो शुरुआत में आपको लॉस होगा। इसीलिए यह लॉस कम हो हमें शुरुआत में कम पैसों से ट्रेडिंग करनी चाहिए। जैसे जैसे आपका अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ेगा वैसे वैसे आप ज्यादा पैसों से trading कर सकते हैं।
  • बिना लॉजिक के ट्रेड ना करें :- बिना किसी लॉजिक के ट्रेड लेना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। कहीं बार ट्रेडर्स सिर्फ इसलिए ट्रेड लेते है क्योंकि मार्केट में ज्यादा मोमेंटम होता है। लेकिन ऐसा करके आप एक दो बार प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन एक बड़ा लॉस आपके कैपिटल को उड़ानें के लिए काफी होता है।

ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में अंतर। Difference between Trading and investing

Trading और Investing के बीच के अंतर :

TradingInvesting
Trading में शेअर्स को कुछ मिनटों से कुछ महीनों के लिए लिया जाता है।Investing में शेअर्स को एक साल से ज्यादा टाइम के लिए लिया जाता है।
Trading से होने वाले प्रॉफिट को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन कहा जाता है।Investing में होने वाले प्रॉफिट को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन कहा जाता है।
ट्रेडिंग में investing से ज्यादा जोखिम होता है। क्योंकि trading कम समय के लिए की जाती है और कम समय में मार्केट में ज्यादा चढ़ उतार होता है।Investing में trading से कम जोखिम होता है। क्योंकि इसमें लिए शेअर्स को बेचने के लिए निवेशक के पास पर्याप्त समय होता है।
Trading करने के लिए हमें शेअर्स के चार्ट का technical analysis करना पड़ता हैवहीं investing करने के लिए हमें कंपनी का Fundamental Analysis करना पड़ता है।
Trading से अपने पैसों पर तुरंत पैसा कमाना ट्रेकर्स का लक्ष्य होता है।Investing में निवेशकों का पैसा धीरे धीरे से बढ़ता है।
ट्रेंडिंग करने के लिए ट्रेडर्स को एक्टिव रूप से काम करने की जरूरत होती है।Investing में निवेशकों को ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत नहीं होती है।
Trading vs Investing

सारांश।

इस तरह आज हमने देखा ट्रेडिंग का मतलब होता है किसी चीज की खरीद और बिक्री करना जिसमें शेअर्स के खरीद बिक्री को ही स्टॉक ट्रेडिंग कहते हैं।

आज इस आर्टिकल में हमने trading के बारे में जो भी कुछ जानकारी देखी वह बहुत ही कम और आसान शब्दों में थी। इसीलिए इसमें दिए गए हर टॉपिक पर हम आने वाले समय में अलग अलग आर्टिकल में विस्तार से जानकारी को देखेंगे इसलिए हमारे ब्लॉग के साथ बने रहे।

Trading से संबंधित सवाल और जवाब।

  1. स्टॉक ट्रेडिंग का मतलब क्या होता है?

    स्टॉक ट्रेडिंग का मतलब स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनीयों के शेअर्स को खरीदना और बेचना होता है। यानी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनीयों के शेअर्स में होने वाले व्यापार को स्टॉक ट्रेडिंग कहा जाता है।

  2. स्टॉक ट्रेडिंग कैसे सीखें?

    स्टॉक ट्रेडिंग सीखने के लिए आप youtube, Blog’s, book’s और Paid Trading course का सहारा ले सकते हैं।

  3. ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें?

    ट्रेडिंग कि शुरुआत करने से पहले ट्रेडिंग को अच्छे से सीखें और अपना डिमैट अकाउंट खोलकर आप ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Related Articles
ट्रेडिंग कैसे सीखें | Basic To Advanced Trading Kaise Sikhe
शेअर मार्केट कैसे सीखें? basic to advanced share market kaise sikhe
Shares Meaning in Hindi | शेयर्स का मतलब क्या होता है।

Leave a Comment