ट्रेडिंग कैसे सीखें? Basic To Advanced Trading Kaise Sikhe

2/5 - (1 vote)
ट्रेडिंग कैसे सीखें | trading kaise sikhe
ट्रेडिंग कैसे सीखें

अगर आपको स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग से पैसा कमाना है लेकिन नहीं पता कि ट्रेडिंग कैसे सीखें तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यह आर्टिकल उन शुरुआती लोगों के लिए लिखा गया है जो ट्रेडिंग तो करना चाहते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि कहां से शुरू करें और कहा से सीखें।

आज के समय में ट्रेडिंग सीखने के लिए कहीं सारे विकल्प उपलब्ध है जिनसे हम आसानी से ट्रेडिंग सीख सकते हैं। कुछ तरीके फ्री में उपलब्ध है तो कुछ के लिए हमें पैसों की जरूरत भी पड़ती है। ऐसे में यह तय करना की हम कहां से शुरू करें यह समझना हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है।

इसलिए ट्रेंडिंग हो या और कोई भी चीज हमें हमेशा basic से शुरुआत करनी चाहिए और बाद में advance चीजों को सीखना चाहिए।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि ट्रेडिंग में कौन सी वह बेसिक चीजें हैं जिन्हें हमें सबसे पहले सिखनी चाहिए। ट्रेडिंग में हमें क्या क्या सीखना चाहिए? कहा से हम इन्हें आसानी से सीख सकते हैं? ट्रेडिंग में किन चीजों से हमें बचना चाहिए? और कब हमें ट्रेडिंग सीखने के लिए पैसा खर्च करना चाहिए?

इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के बाद आपको ट्रेडिंग सीखने से संबंधित सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

Trading क्या है?

ट्रेडिंग का मतलब होता है किसी चीज़ को खरीदना और बेचना यानी किसी चीज का व्यापार करना ही ट्रेडिंग कहलाता है। वैसे ही स्टॉक मार्केट में लोग शेअर्स का व्यापार करते है जिसे स्टॉक ट्रेडिंग कहा जाता है।

वैसे आज के समय में यह ट्रेडिंग करना आसान हो गया है। कोई भी इंसान अपना डिमैट अकाउंट खोल कर स्टॉक ट्रेडिंग कि शुरुआत आसानी से कर सकता है।

लेकिन हर कोई ट्रेडिंग से पैसा कमाए यह जरूरी नहीं है। भारत में 90% लोगों को ट्रेडिंग में Loss यानी नुकसान होता है।

ट्रेडिंग में जितना लाभ होने कि संभावना होती है उतना ही उसमें Risk यानी जोखिम भी होता है। इसी जोखिम को जो ट्रेडर्स कम करना जानते है उनके ट्रेडिंग में पैसा कमाने कि संभावना बढ़ जाती है।

और इसीलिए हर इंसान को जो ट्रेडिंग कि शुरुआत करना चाहता है उसे ट्रेडिंग में अपने जोखिम को कम करने के लिए ट्रेडिंग में क्या सीखना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए इसके बारे में अच्छे से सीखना और समझना बहुत ज़रूरी है।

ट्रेडिंग में क्या सीखना जरूरी है?

एक successful ट्रेडर कभी भी हर ट्रेड में प्रॉफिट नाही कमाता बस वह अपने लॉस को कम से कम रखने कि कोशिश करता है। इसलिए लॉन्ग टर्म में ऐसे ट्रेडर्स प्रॉफिट में रहते हैं। यहां पर हम आपको उन चीज़ों को बारे में बताएंगे जिन्हें सीखकर एक ट्रेडर अपने जोखिम को कम से कम करने कि कोशिश करता है।

Trading में हमें इन 6 चीजें को अच्छे से सीखना चाहिए :

ट्रेडिंग में क्या सीखना जरूरी है
ट्रेडिंग में क्या सीखना जरूरी है

1. Technical Analysis

Trading करने के लिए आपको सबसे पहले अगर कोई चीज़ सीखने की जरूरत है तो वह है Technical Analysis जिसमें आपको चार्ट पढ़ने के बारे सीखने को मिलेगा। किसी भी शेअर में ट्रेडिंग करने के लिए एक ट्रेडर को टेक्निकल एनालिसिस कि जरुरत पड़ती है। इस टेक्निकल एनालिसिस में भी एक ट्रेडर को अलग अलग चीजों के बारे में सीखने को मिलता है।

जैसे कि Technical Analysis में आपको आगे दिए गए विषयों के बारे में सीखने को मिलेगा।

✔Candlestick and Bars Analysis
✔Chart  Formation
✔Support & Resistance
✔Indicators
✔Trend Lines
✔Pivot Point
✔Fibonacci Retracement & Projection
✔Nifty 50 & Bank Nifty

2. Fundamental Analysis

फंडामेंटल एनालिसिस का मतलब होता है किसी कंपनी के बिजनेस, वित्तीय और मैनेजमैंट के बारे अभ्यास करना और समझना।

Intraday trading करने के लिए भले ही आपको किसी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करने की जरूरत नहीं होती लेकिन जब आप किसी कंपनी के शेअर्स में swing trading करते है यानी किसी कंपनी के शेअर्स एस से ज्यादा दिनों के लिए रखते हैं तो आपको उस कंपनी के कम से कम बेसिक फंडामेंटल्स के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना जरूरी होता है।

क्योंकि ख़राब फंडामेंटल वाली कंपनी के शेअर्स एक दिन के लिए भी अपने पास रखना कोई समझदारी भरा फैसला नहीं होता। इसलिए ट्रेडिंग करने के लिए हमें कम से कम basic fundamental analysis जरूर सीखना चाहिए।

3. Types of Trading

ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है और हर प्रकार की ट्रेडिंग को अच्छे से समझना चाहिए। उसके बाद आप यह निश्चित कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सी ट्रेडिंग ठीक है और आप उसे आसानी से कर सकते हैं।

स्टॉक ट्रेडिंग में आपको कुछ तरह के प्रकार सीखने को मिलेंगे।

  • Intraday trading
  • Scalping trading
  • Swing trading
  • Position trading
  • Commodity Trading
  • Currency Trading
types of trading
types of trading

क्योंकि हर तरह के ट्रेडिंग के लिए हमें अलग mind set और अलग तरह की कुशलता की जरूरत होती है इसलिए आपने हिसाब से ट्रेडिंग का चुनाव करना चाहिए।

जैसे कि किसी Job employee को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक कंप्यूटर के सामने ट्रेडिंग करना संभव नहीं हो सकता ऐसे व्यक्ति swing trading करने के बारे में सोच सकते हैं।

4. Risk Management

अगर आपको ट्रेडिंग में प्रॉफिटेबल रहना है तो Risk Management सीखना बहुत जरूरी है। रिस्क मैनेजमेंट का मतलब होता है अपने कैपिटल और अपने रिस्क को मैनेज करना।

इसमें आपको यह सीखना होता है कि आप एक टाइम में कितना रिस्क लेना चाहिए। कहीं ऐसे ट्रेकर्स होते हैं जिनके 10 में से 7 से 8 ट्रेंड्स प्रॉफिटेबल होते है, लेकिन 2 से 3 ट्रेड में वह सारा कमाया हुआ कैपिटल लॉस में गंवा देते हैं।

तो कुछ ट्रेडर्स ऐसे भी होते हैं जिनके 10 में से 5 से 6 ट्रेड सक्सेस होते है और बाकी में उन्हें लॉस होता है फिर भी वह प्रॉफिट में होते हैं।

इन सब के पीछे एक ही काम है Rick Management, जिनका रिस्क मैनेजमेंट अच्छा होता है उनकी trade accuracy कम होने के बावजूद वह प्रॉफिट में होते हैं।

5. Psychology / Mind Set

जैसे प्रॉफिट में रहने के लिए रिस्क मैनेजमेंट की जरूरत होती है वैसे ही उस प्रॉफिट और लॉस को देखने की शमता के लिए सायकोलॉजी यानी अपने माइंड सेट पर काम करने की जरूरत होती है।

कहीं सारे लोग जब ट्रेडिंग करते हैं तो वह अपने प्रॉफिट और लॉस को देखकर घबराहट में गलत फैसला लेते हैं। इन गलत फैसलों को ही कम करने के लिए हमें ट्रेडिंग सायकोलॉजी सीखनी जरूरी हो जाती है। जिसकी सायकोलॉजी और अपना माइंड सेट जितना strong होगा उसे ट्रेडिंग में उतनी ही सफलता मिलेगी।

6. Back Tasting

बैक टेस्टिंग को भी ट्रेडिंग करने से पहले सीखना और करना जरूरी होता है। यह ट्रेडिंग का एक महत्वपूर्ण पार्ट है। जिसमें आप यह देख सकते है कि जिस स्ट्रेटजी पर आप काम करने वाले हैं वह स्ट्रेटजी कैसे काम करती है। उसकी एक्युरेसी कैसी है।

ट्रेडिंग कैसे सीख सकते हैं? Trading kaise sikhe

जैसे ट्रेडिंग में क्या सीखना यह जरूरी है वैसे ही ट्रेडिंग कैसे सीखें यह जानना भी जरूरी है।

आज के समय में ट्रेडिंग सीखने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है। जिनमें कुछ फ्री में उपलब्ध है तो कुछ paid है। हर तरीके से आपको ट्रेडिंग के बारे में अलग अलग चीजों को सीखने को मिल सकता है। कुछ तरीकों से आप को ट्रेडिंग सीखने में समय लग सकता है तो कुछ तरीकों से आप जल्दी और आसानी से ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं।

यहां पर हम आपको उन सभी तरीकों के बारे बताएंगे जिनमें आप basic trading से लेकर advance trading तक पहुंच सकते हैं।

1. YouTube

आज के समय में Free में कुछ भी सीखना हो तो Youtube से बढ़िया कोई और प्लेटफ़ॉर्म नहीं है। YouTube पर आप ट्रेडिंग के बेसिक से लेकर एडवांस तक सब कुछ सीख सकते हैं।

YouTube पर कहीं सारे ऐसे Youtuber’s है जो Free में और हिंदी में trading करना सिखाते हैं। जिनकी व्हिडिओ देखकर आप ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं।

लेकिन youtube पर हमें किसी एक ही channel से ट्रेडिंग की सारी जानकारी सही तरीके से मिले यह जरूरी नहीं। क्योंकि youtube पर ट्रेडिंग सीखने वाले ज्यादातर अच्छे ट्रेडर्स का अपना खुद का एक ट्रेडिंग कोर्स होता है। जिसमें वह अपने सारे ट्रेडिंग सीक्रेट्स सिखाते हैं।

इसलिए ऐसे youtube channel से हमें पहले basic trading सीखनी चाहिए और जब आपको लगे कि वह जो भी सीखा रहे हैं वह सही है और आपका पुरा विश्वास हो तो उनका कोर्स करना चाहिए।

2. Blog or Article

Blog’s or Article’s भी ट्रेडिंग सीखने के लिए एक अच्छा विकल्प होते है। आज के समय कहीं ऐसी वेबसाइट्स हैं जो लोगों को फ़्री में trading और investing के बारे में जानकारी देते है। जैसे कि यह आर्टिकल जो आप इस साइट पर पढ़ रहे हैं।

ट्रेडिंग सीखने के लिए blog’s or Article’s इसलिए भी अच्छे होते हैं क्योंकि इनमें आपको वही निश्चित जानकारी मिलती है जो आपको चाहिए।

आप ट्रेडिंग से जुड़े अपने सवालों को Google पर सर्च करके उन सवालों के अच्छे जवाब blog’s को पढ़कर ले सकते हैं।

ट्रेडिंग और investing के बारे में सीखने के लिए investopedia, wallstreetmojo, wallstreetjournal, mytradview यह कुछ अच्छी website’s है।

3. Zerodha Varsity

नए लोगों के लिए स्टॉक मार्केट में investing और trading सीखने के लिए Zerodha Varsity सबसे अच्छा और फ्री मै उपलब्ध तरीका है।

यह सभी लोगों के लिए zerodha द्वारा निर्मित एक फ़्री स्टॉक मार्केट कि जानकारी का कलेक्शन है। जिसमें आपको stock market basic से लेकर technical analysis, fundamental analysis, candlestick, F&O trading जैसे advance चीजों के बारे में सीखने को मिलेगा।

इसकी खास बात यह है कि यह बिल्कुल फ्री होने के साथ साथ इसे कोई भी जाकर पढ़ सकता है। इसपर सीखने के लिए आपको website पर ना लॉग-इन करने की जरूरत है और ना ही इस साइट पर आपको कोई एड देखने को मिलती हैं। इसपर उपलब्ध जानकारी आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं।

4. Book’s

दुनिया में कोई भी चीज सीखनी हो तो Books से अच्छा और कोई साधन नहीं है। क्योंकि Books से हमें चीजों की जानकारी के साथ साथ Book लिखने वालों का अनुभव भी पढ़ने को मिलता है। इससे हमें उन्होंने दोहराई गलतियां करने से बचने में मदद मिलती है।

ट्रेडिंग के लिए भी बहुत सारे Book’s उपलब्ध है। जैसे कि technical analysis explained, Trading to Win, How to Make Money in Stocks, trading in the zone और ऐसे ही कहीं सारी अच्छी Book’s उपलब्ध है। इन सारी किताबों से आप ट्रेडिंग सायकोलॉजी, ट्रेडिंग स्ट्रेटजी और ट्रेडिंग के बारे में नई नई चीजें सीख सकते हैं।

5. Trading Related Podcast

ट्रेडिंग से संबंधित पॉडकास्ट देखना और सुनना भी ट्रेडिंग सीखने में आपकी सहायता कर सकता है। कहीं ऐसे पॉडकास्टर्स होते हैं जो अपने Podcast पर पर बड़े-बड़े ट्रेडर्स को बुलाते हैं। जिसमें वह उनसे उनके ट्रेडिंग सीक्रेट्स और ट्रेडिंग के बारे में उनके अनुभव के बारे में जानकारी लेते है। इसलिए ऐसे Podcast से आप ट्रेडिंग के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।

Example of Trading Related Podcast

हालांकि पॉडकास्ट में आप सीधे तौर पर ट्रेडिंग करना नहीं सीखते लेकिन Podcast पर आने वाले ट्रेडर्स से आप उनकी गलतियों से सीख सकते हैं और उन्होंने जो गलतियां की वह आप करने से बच सकते हैं।

6. Read Successful Trader’s

ट्रेडिंग सीखने का एक और अच्छा तरीका यह हो सकता है कि आप ऐसे traders और investors के बारे में पढ़ें जिन्हें इस काम में महारत हासिल है। ऐसी ट्रेडर्स के बारे में पढ़ने से आपको ट्रेडिंग के बारे में और भी अधिक और कुछ नई जानकारी पढ़ने को मिल सकती है।

ऐसे लोगों के बारे में पढ़ने के लिए आप इनके द्वारा लिखी किताबें या इनके बारे में blog’s पढ़ सकते हैं।

7. Trading Course

ट्रेडिंग सीखने का सबसे तेज तरीका है किसी अच्छे ट्रेडर से कोर्स के जरिए ट्रेडिंग सीखना। क्योंकि कोई भी कोर्स एक निश्चित जानकारी के साथ तैयार किया जाता है इसलिए इसमें कम समय में आपको वही जानकारी मिलती है तो जरुरी होती है।

ट्रेडिंग सीखने का सबसे तेज तरीका है किसी अच्छे ट्रेडर से कोर्स के जरिए ट्रेडिंग सीखना। क्योंकि कोई भी कोर्स एक निश्चित जानकारी के साथ तैयार किया जाता है इसलिए इसमें कम समय में आपको वही जानकारी मिलती है तो जरुरी होती है।

8. Paper Trading

Paper Trading एक बहुत अच्छा विकल्प है बिना अपने पैसों को गंवाए ट्रेडिंग सीखने का। पेपर ट्रेडिंग का मतलब होता है आप बिना पैसे डाले सिर्फ पेपर पर ट्रेड लेते है और अंदाजा लगाते है कि आपने लिया ट्रेड सही है या नहीं।

इसका लाभ यह है कि इसमें आप बिना अपने असली पैसों को लगाएं ट्रेडिंग सकते हैं।

आज के समय में बहुत सारे ऐसे app है जो Paper Trading करने कि सुविधा फ़्री में देते हैं। ऐसी app’s पर जब आप अपना अकाउंट खोलते हैं तो यहां पर आपको फ्री में नकली online पैसों दिए जाते है। इन्हीं पैसों से आप आसानी से बिल्कुल असली ट्रेडिंग की तरह ट्रेडिंग की प्रेक्टिस कर सकते हैं।

अगर बात करें ऐसा paper trading best app’s की तो इसमें NSE Virtual Trading App, Neostox, MoneyBhai, tradingview यह कुछ paper trading के अच्छे apps उपलब्ध है।

9. Find a mentor

ट्रेडिंग और निवेश सीखने के लिए अगर आपके पास एक गुरु या कोई दोस्त है तो यह बहुत अच्छी बात है। आज के लगभग सभी सफल निवेशकों ने जब पहली बार शुरुआत की थी तब उनके पास गुरु थे।

एक गुरु यानी सलाहकार अपका कोई परिवार का सदस्य, मित्र, सहकर्मी या कोई प्रोफेसर हो सकता है जो स्टॉक मार्केट में पहले से ही काम कर रहा है या स्टॉक मार्केट कि अच्छी जानकारी जिसके पास है।

एक अच्छा गुरु आपके सवालों के जवाब देने, सहायता देने और आपकी गलतियों को सुधारने में काफी मददगार हो सकता है।

10. Regular Practice

किसी भी चीज़ को सीखने का सबसे अच्छा तरीका है Regular Practice यानी अनुभव। जो सीख आप अनुभव से सीखते हैं उसे आप कहीं और नहीं सीख सकते।

इसलिए ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको इसकी शुरुआत करनी चाहिए। लेकिन ध्यान रहे जब आप ट्रेडिंग की प्रेक्टिस करेंगे तो आपको लाभ भी होगा और नुकसान भी होगा।

इसलिए शुरुआत में हमें कम से कम पैसे में ट्रेडिंग की शुरुआत करनी चाहिए। यह ट्रेडिंग लाभ कमाने के लिए ना होकर सिर्फ सीखने के लिए करनी जरूरी है।

जब आप 5 से 6 स्टॉक्स को लेकर की ट्रेडिंग लगातार 6 से 8 महीने तक करेंगे तो आपकी ट्रेडिंग खुद-ब-खुद अच्छी होने लगेगी।

जब आपको लगे आपके ट्रेडर्स की wining एक्यूरेसी बढ़ रही है तब आप अपना ट्रेडिंग कैपिटल बड़ा सकते हैं।

ट्रेडिंग करनें से पहले जाने ट्रेडिंग के नियम। Golden rules of Trading

ट्रेडिंग सिखने के बाद भी हमें कहीं सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। जिससे हमें ट्रेडिंग में नुकसान ना हो या लॉस हो भी जाए तो कम से कम हों।

1. खुद के पैसों का उपयोग करें :- कहीं सारे लोग ट्रेडिंग करने के लिए बैंक से लोन लेते हैं या किसी से उधार लेकर trading करते हैं। ऐसा करना आपके लिए बहुत नुक़सान दायक हो सकता है। क्योंकि trading में हमें मुनाफा होगा या लॉस यह निश्चित नहीं होता है।

2. शुरुआत कम पैसों से करें :- ट्रेडिंग सीखने के बाद हमें कम से कम पैसों से ट्रेडिंग कि शुरुआत करनी चाहिए। क्योंकि आपने कितने भी अच्छे तरीके से ट्रेडिंग सीखी हो शुरुआत में आपको लॉस होगा। इसीलिए यह लॉस कम हो हमें शुरुआत में कम पैसों से ट्रेडिंग करनी चाहिए। जैसे जैसे आपका अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ेगा वैसे वैसे आप ज्यादा पैसों से trading कर सकते हैं।

3. बिना लॉजिक के ट्रेड ना करें :- बिना किसी लॉजिक के ट्रेड लेना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। कहीं बार ट्रेडर्स सिर्फ इसलिए ट्रेड लेते है क्योंकि मार्केट में ज्यादा मोमेंटम होता है। लेकिन ऐसा करके आप एक दो बार प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन एक बड़ा लॉस आपके कैपिटल को उड़ानें के लिए काफी होता है।

4. Stop Loss के साथ ट्रेड करें :- कहीं सारे ट्रेडर्स ट्रेडिंग सीखने के बाद बिना किसी Stop loss के ट्रेडिंग करते हैं। जिसमें वह अपना सारा capital ट्रेडिंग में उड़ा देते हैं। इसलिए हमेशा trading को स्टॉप लॉस के साथ करनी चाहिए। stop loss हमारे लॉस कंट्रोल करने में मदद करता है।

5. ट्रेडिंग जर्नल :- जब आप ट्रेडिंग की शुरुआत करेंगे तो उसके साथ आप एक ट्रेडिंग जर्नल का इस्तेमाल भी करें। जिसमें आप आपने लिए हर ट्रेड का एक रेकॉर्ड रख सकें, जैसे की आपने वह ट्रेड किस लॉजिक के साथ लिया, उसमें आपको कितना लाभ या नुकसान हुआ, किस तरह के ट्रेड में आपको ज्यादा लाभ होता है। जैसी जानकारी आप अपने ट्रेडिंग जर्नल में लिख कर रख सकते हैं।

इसका फायदा यह होगा कि आपको अपने ट्रेडिंग में कि गलतियों के बारे में सीखने को मिलेग। इससे आपको यह भी समझने में मदद मिलेगी कि आपकी कौन सी स्ट्रेटजी काम कर रही है और कौन सी नहीं।

शुरुआत कैसे करें? How to start trading

किसी को भी Trading शुरू करने के लिए सबसे पहले अपना खुद का एक डिमैट खोलना होता है। डिमैट अकाउंट से ही आप ट्रेडिंग और निवेश कर सकते हैं।

डिमैट अकाउंट आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के यहां Online घर बैठे खोल सकते हैं। भारत में Zerodha और Upstox यह दो अच्छे स्टॉक ब्रोकर है जहां पर आप Online डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

Demat Account ओपन करने के लिए लगने वाले Documents :

  • Bank Passbook
  • Pan Card
  • Aadhaar Card
  • Cancelled cheque
  • mobile number linked to the Aadhaar
  • signature

ट्रेडिंग सीखने के लिए कितना समय लगता है?

ट्रेडिंग सीखने के लिए कितना समय लगेगा इसका कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा सकता। क्योंकि कोई कम समय में ट्रेडिंग सीख सकता है तो किसी को ज्यादा समय लग सकता है।

ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको कितना समय लगेगा यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप ट्रेडिंग के लिए कितना समय देते हैं और आप इसके लिए कितना उत्साहित हैं।

आम तौर पर अगर आप हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार भी अच्छे से रिसर्च करके ट्रेड लेते हैं और ऐसा लगातार 1.5 से 2 साल करते है तो आप बहुत ही अच्छे से ट्रेडिंग सीख सकते हैं। या कहें आप एक सफल ट्रेडर बन सकते हैं।

सारांश।

आज के समय ट्रेडिंग सीखने के लिए हमारे पास बहुत सारे आसान तरीका मौजुद है। हर तरीके से आप ट्रेडिंग के बारे में कुछ ना कुछ सीख सकते हैं।

इन सारे विकल्पों के साथ साथ आप ट्रेडिंग के लिए कितना समय देते हैं और कितने अनुशासन के साथ आप ट्रेडिंग करते है इस बात से ही ट्रेडिंग में आपकी सफलता तय होगी।

FAQs About Trading

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment