Investment यानी निवेश का अर्थ होता है अपने पैसों को भविष्य में किसी भी प्रकार के लाभ या उत्पन्न पैदा करने के उद्देश्य से कहीं पर लगाना। यानी अपने द्वारा भविष्य में किसी भी प्रकार के लाभ या उत्पन्न पैदा करने के उद्देश्य से कहीं पर लगाए गए पैसों को ही Invemant अर्थात निवेश कहा जाता है।
आज के समय में हर कोई निवेश करना चाहता है और इसके बारे में सीखना चाहता है। लेकिन अपने पैसों को कहीं भी लगाने से पहले आपको Investment के बारे में कुछ चीजों का पता होना चाहिए।
जैसे कि निवेश क्या होता है? कितने प्रकार के निवेश होते हैं? हम कहां कहां पर पैसों को निवेश कर सकते हैं? Investing के पीछे का हमारा उद्देश्य क्या होना चाहिए? और कैसे हम अपनी Investing के सफ़र को शुरू कर सकते हैं?
ऐसे ही Invemant से जुड़े हर सवाल का जवाब आज हम इस आर्टिकल में देने कि कोशिश करेंगे।
Investment क्या है? Investment Meaning in Hindi
भविष्य में किसी भी प्रकार का लाभ या उत्पन्न पैदा करने के उद्देश्य से कहीं पर लगाएं गए पैसों को Invemant अर्थात निवेश कहा जाता है। जैसे की अपने पैसों पर कुछ अतिरिक्त लाभ कमाने के लिए Fixed Deposit करना, Mutual Fund, SIP या शेअर मार्केट में पैसा लगाना और Gold, Silver में पैसा लगाना यह सब Invemant के कुछ अच्छे उदाहरण है।
इसके अलावा भी लोग रियल एस्टेट जैसे कि जमीन, Flat, कमर्शियल प्रोपर्टी में भी निवेश करते हैं जिससे बाद में उन्हें Rental Income और रियल एस्टेट के भाव बढ़ने से लाभ होता है।
Highlights Of Investment
- भविष्य में किसी भी प्रकार का लाभ या उत्पन्न पैदा करने के उद्देश्य से कहीं पर लगाएं गए पैसों को Invemant अर्थात निवेश कहा जाता है।
- निवेश करने का मुख्य उद्देश्य अपने पैसों से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना होता है।
- आज के समय हम कहीं सारी चीजें जैसे कि Stock Market, Real estate, Mutual Funds, SIP में अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं।
- Invemant में बचत से ज्यादा जोखिम शामिल होता है, लेकिन निवेश से हमें बचत से अच्छे रिटर्न मिलने कि संभावना होती है।
- Investment पर हमें कितना रिटर्न मिला यह निकालने के लिए ROI यानी Return On Investment फोर्मुले का इस्तेमाल किया जाता है।
निवेश के उद्देश्य और लाभ। Benifits And Objectives of Investing
जब भी कोई व्यक्ति कहीं पर निवेश करता है तो उस निवेश के पीछे उसके अनेक उद्देश्य हो सकते हैं। लेकिन फिर भी अपने द्वारा लगाएं गए पैसों पर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना यह किसी भी निवेश का मुख्य उद्देश्य होता है।
इसके अतिरिक्त निवेश के कुछ मुख्य उद्देश्य जिनके लिए लोग अपने पैसों कहीं पर Invest करते है।
- महंगाई से बचने के लिए :– निवेश यानी Invemant करने के पीछे लोगों का एक उद्देश्य यह होता है कि वह अपने पैसों को मंहगाई कि मार से बचाना चाहते हैं। यानी समय के साथ साथ अपने द्वारा अर्जित पैसों कि कीमत महंगाई कि वजह से कहीं कम ना हो जाए इसलिए निवेश करना महत्वपूर्ण हो जाता है।
- अतिरिक्त लाभ के लिए :– अतिरिक्त लाभ जिसे हर कोई कमाना चाहता है, इसके लिए भी ज्यादातर लोग अपने पैसों को निवेश करना पसंद करते हैं। Investing हमें अपने पैसों पर अतिरिक्त लाभ कमाने का मौका देता है।
- आपात्कालीन स्थिति के लिए :– जीवन में कब क्या हो जाएं यह कोई नहीं जानता, इसीलिए समझदार लोग अपने Income का कुछ हिस्सा Saving या Investing के जरिए अपने आपातकालीन समय के लिए अलग से रख देते है। इसे emergency fund के रूप में भी जाना जाता है। यह हमारे खराब समय में हमारी सुरक्षा के लिए उपयुक्त होता है।
- टैक्स बचाने के लिए :– Investment का उपयोग ना सिर्फ हमारे पैसों को बढ़ाने के लिए होता है, बल्कि टैक्स में हमारा पैसा बचाने के लिए भी निवेश बहुत उपयोगी साधन होता है। जैसे कि ULIPs, PPF, NPS, etc में किए गए निवेश से आपको Income tax पर छूट मिलने में मदद मिलती है।
- बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए :– जब कोई व्यक्ति अपने जीवन में कोई बढ़े आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त करना चाहता हो तो वह केवल Savings करके अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता, उसके लिए उसे Savings के साथ साथ Invemant पर भी ध्यान देना जरूरी हो जाता है। क्योंकी Invemant के जरिए ही हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।
निवेश के प्रकार | Types of Investment
आज के समय में जब बात Investment कि हो तो लोगों के पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है। इनमें हर व्यक्ति के जोखिम लेने कि शमता के अनुसार अलग-अलग प्रकार के निवेश विकल्प मौजूद हैं।
आज के समय पैसों को निवेश करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले विकल्प इस प्रकार है :
✅ Equity
Equity का मतलब होता है हिस्सेदारी। यानी किसी कंपनी के शेअर्स में निवेश करना। आप जब भी किसी कंपनी के शेअर्स खरीदते है इसका मतलब आप उस कंपनी की Equity खरीदते है।
Equity निवेश आज के समय में सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प में से एक बन गया है। हर कोई स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहा है। Equity यानी शेअर्स भी दो प्रकार के होते हैं एक Common Shares और दुसरे Preferred Shares
Equity में निवेश करने के लिए लोगों के द्वारा Mutual Funds, SIP या सीधे डिमैट अकाउंट से निवेश करने का विकल्प चुना जाता है।
✅ Fixed-Income Securities
FD/Fixed Income Securities यानी ऐसी सिक्युरिटीज जो पहले से तय फिक्स्ड रिटर्न देती है। जैसे कि Fixed Deposit, Debentures, Bond’s, T – Bills, Goverment Securities Etc…
यह विकल्प उन लोगों के लिए बेहतर होता के जो अपने पैसों पर कुछ रिटर्न तो कमाना चाहता है लेकिन जोखिम नहीं लेना चाहता।
✅ Real Estate
हम भारतीयों का सबसे पसंदीदा निवेश अगर कोई है तो वह है रियल एस्टेट में निवेश करना। यानी कहीं पर जमीन, फ्लैट, फ्लॉट या कमर्शियल प्रोपर्टी में निवेश करना।
इसमें एक दिक्कत यह है कि इस निवेश में निवेश करने के लिए हमारे पास ज्यादा कैपिटल की जरूरत होती है।
लेकिन Real Estate में कम पैसों के साथ निवेश करने का एक विकल्प भी मौजूद हैं जैसे कि REIT’s यानी Real Estate Investment Trust के जरिए आप सिर्फ 500 रुपए के साथ रियल इस्टेट में निवेश कि शुरुआत कर सकते हैं।
✅ Comodity
Comodity का मतलब है सोना, चांदी, crude oil यानी कच्चा तेल जैसी प्राकृतिक धातु या एनर्जी में निवेश करना। इनमें आप सीधे तौर पर निवेश कर सकते है जैसे कि सोने के गहने, चांदी लेना हो सकता है। या फिर डिजिटल रुप में भी निवेश कर सकते हैं जैसे कि Gold, Silver ETF के जरिए Gold, Silver में निवेश करना।
✅ Business
Business यानी किसी व्यवसाय में लगाए गए पैसों को भी निवेश कहा जाता है। अगर आप भविष्य में लाभ के लिए किसी के या अपने खुद के बिजनेस में पैसा लगाते है तो वह आपका Investment कहलाता है।
इसी के साथ अगर आप कोई वस्तु या मशीन जैसी चीजों को किराए पर देने के उद्देश्य से खरीदते हैं तो वह भी आपकी investment होगी।
✅ Cryptocurrency
Crypto currency भी युवाओं में एक सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प बन गया है। यह एक तरह कि Digital Currency है जिसकी कीमत पर किसी का कंट्रोल नहीं होता है।
इस वजह से यह निवेश विकल्प सबसे ज्यादा जोखिम भरा होता है। भारत सरकार ने क्रिप्टो करंसी से कमाएं मुनाफे पर 30% टैक्स लगाया है, जिस वजह से इसमें निवेश करने से पहले एक बार जरूर सोचें।
✅ Tax Seving Instruments
Tax Seving इंस्ट्रूमेंट्स का मतलब होता है ऐसी चीजों में निवेश करना जो हमें tax बचाने या टैक्स में छूट देने में मदद करती है। इसमें ULIPs, PPF, NPS LIFE INSURANCE जैसी चीजों का समावेश हो सकता है।
निवेश में Diversification का मतलब। Diversification In Investing
Diversification का मतलब होता है विविधता और Investment Diversification का मतलब होता है निवेश में विविधता।
Investing की दुनिया में जब बात निवेश कि आती है तो उसके साथ Diversification का जिक्र भी जरूर होता है। Diversification यानी निवेश विविधता से हमारे द्वारा किए गए निवेश का जोखिम कुछ हद तक कम होने में मदद मिलती है।
इसे आप इस उदाहरण से समझ सकते हैं कि, अगर आपको कहीं पर एक लाख रुपए निवेश करने है और आप यह पैसा किसी एक ही बिजनेस में लगाते है और वह बिजनेस डूब जाता है तो यहां पर आपके एक लाख भी डूब जाएंगे।
लेकिन यही एक लाख अगर आप किसी दो, तीन बिजनेस में लगाते है और उनमें से कोई भी एक बिजनेस डूब जाता है तब भी बाकी के दो बिजनेस आपको भविष्य में पैसा बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसी चीज को investing की दुनिया में Diversification कहा जाता है।
इसका सीधा सा मतलब यह है कि कभी भी अपना सारा investment किसी एक चीज़ है नहीं करना चाहिए।
What is sip investment in Hindi
SIP का अर्थ होता है Systematic Investment Plan जो लोगों को सिस्टेमेटिक तरीके से म्यूचुअल फंड्स या स्टॉक मार्केट में निवेश करने की सुविधा देता है। SIP एक निवेश करने का तरीका है जिसमें एक व्यक्ति अपना थोड़ा थोड़ा पैसा एक निश्चित समय अंतराल में म्यूचुअल फंड या स्टॉक मार्केट में निवेश करता रहता है। यह अंतराल साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक हो सकता है।
निवेश और बचत के बीच अंतर | Investing vs Saving
निवेश और बचत यह दोनों अलग चीजें हैं, जिन्हें कहीं बार एक ही समझा जाता है। यह एक हम Sevings और Investment के बिच के अंतर को समझने कि कोशिश करेंगे।
Saving | Investing |
---|---|
Savings का मतलब होता है हमारे Income का वह हिस्सा जिसे हम बाद में इस्तेमाल करने के लिए बचाकर रखते हैं। | वहीं Invemant में वह पैसा आता है जिसे भविष्य में लाभ कमाने के उद्देश्य से हमने कहीं पर लगाया होता है। |
बचत के लिए रखा हुआ पैसा हमारे उपयोग के लिए आसानी से उपलब्ध होता है। | वहीं पर कहीं निवेश किया हुआ पैसा हमारे उपयोग के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं होता है। |
बचत किए गए पैसों पर किसी भी प्रकार का जोखिम शामिल नहीं होता है। | वहीं हर प्रकार के निवेश पर अलग-अलग तरह के जोखिम शामिल हो सकते हैं। |
बचत किए गए पैसों को हम बैंक में रखकर ब्याज कमा सकते हैं। जो आम तौर पर निवेश रिटर्न्स से कम होता है। | वहीं निवेश पर हमें ज्यादातर ब्याज कि तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलने कि संभावना होती है। |
निवेश में ROI का मतलब। Return on Investment
जब भी हम कही पर निवेश यानी Investment करते है और उस Investment से जो भी लाभ होता है तो वह लाभ कितना है यह कैलक्यूलेट करने के लिए ROI यानी Return On Investment का उपयोग किया जाता है।
ROI – Return On Investment निकालने का Formula कुछ इस प्रकार है :
ROI = Net Profit / Cost of the investment * 100
इस Formula से हम अपने Investment पर मिलें रिटर्न्स को प्रतिशत में निकाल सकते हैं।
इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं : उदाहरण के लिए एक व्यक्ति ने स्टॉक मार्केट में 100000 रू (एक लाख रुपये) लगाएं। जिसपर उसे 15,000 रुपए का Profit यानी लाभ हुआ तो यहां पर उस व्यक्ति को कितना रिटर्न मिल? चलिए जानते हैं।
ROI = Net Profit ÷ Cost of Invemant * 100
Net Profit = 15,000
Cost of Investment = 100000
ROI = 15,000 ÷ 100000 * 100
ROI = 15%
तो इस तरह से उस व्यक्ति को एक लाख रुपये के निवेश पर 15000 रूपए यानी 15% का लाभ हुआ है।
How to Start Investing
जब भी कोई व्यक्ति पहली बार निवेश के बारे में सोचता है तब उसके मन में एक सवाल जरूर आता है कि निवेश शुरू कैसे करें?
तो Investment की शुरुआत कैसे करें इसका जवाब हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकता है। क्योंकी हर व्यक्ति की मानसिकता और जोखिम लेने कि शमता अलग अलग हो सकती है।
लेकिन फिर भी जो लोग नए है और उन्हें फाइनेंस और स्टॉक मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं ऐसे लोगों के लिए निवेश कि शुरुआत करने के लिए Mutual Funds और SIP एक अच्छा विकल्प है।
अगर आपको बिना ज़्यादा जानकारी के स्टॉक मार्केट में निवेश कि शुरुआत करनी है तो आप Index Fund से निवेश कि शुरुआत कर सकते हैं।
Notice
सारांश।
Invemant यांनी निवेश का मतलब होता है भविष्य में किसी भी प्रकार का लाभ या उत्पन्न पैदा करने के उद्देश्य से कहीं पर लगाया गया पैसा। निवेश करने का मुख्य उद्देश्य अपने पैसों से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना होता है। आज के समय हम कहीं सारी चीजें जैसे कि Stock Market, Real estate, Mutual Funds, SIP में अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं।
FAQ About Invemant
Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!