टी-बिल यानी Treasury bills भारत सरकार या अन्य देशों कि सरकारों के द्वारा जारी होने वाली सिक्युरिटीज में से एक सुरक्षित सिक्युरिटीज हैं। जिनमें निवेश करके एक निवेशक FD से बेहतर रिटर्न्स कमा सकता हैं।
जब भी हम निवेश के बारे में सोचते हैं, तब हमारे मन में एक सवाल जरूर आता है कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिसमें Fixed Deposit से ज्यादा रिटर्न मिल जाए और वह FD जितना की सुरक्षित निवेश हो।
क्योंकी कहीं बार हमें अपने पैसों को निवेश तो करना होता है, लेकिन हम उसपर ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते।
तो इसी का समाधान हम अपने पैसों को Treasury bills में निवेश करके कर सकते हैं।
अब यह ट्रेजरी बिल होते क्या है? ट्रेजरी बिल कितने प्रकार के होते हैं? क्या इसमें निवेश करना सुरक्षित होता है? और इनमें निवेश करके हमें कितना रिटर्न मिल सकता है? इन सारे सवाल और इससे संबंधित हर चीज कि जानकारी आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
ट्रेजरी बिल का मतलब। Treasury Bills Meaning in Hindi
Treasury Bills भारत सरकार द्वारा जारी होने वाले एक तरह के कॉन्ट्रैक्ट नोट होते है। जिन्हें पहले से ही डिस्काउंट फ्राइज़ पर जारी किया जाता है। यह कॉन्ट्रैक्ट नोट यानी ट्रेजरी बिल्स सरकार शोर्ट टर्म के लिए जारी करती है।
इसलिए short term investing के लिए Treasury bills को एक अच्छा विकल्प माना जाता है।
Treasury Bills एक तरह का money market इंस्ट्रूमेंट है जिसका उपयोग सरकार अपनी अल्पकालिक जरुरतों को पूरा करने के लिए करती है। यानी सरकार की अल्पकालिक आवश्यकताओं के लिए फंड जुटाने के लिए ट्रेजरी बिल्स को जारी किया जाता है।
Highlights of Treasury Bills
- Treasury Bills केंद्र सरकार द्वारा फंड जुटाने के लिए जारी कि गई सिक्युरिटीज होती है।
- ट्रेजरी बिल्स में FD से बेहतर रिटर्न्स और कोई जोखिम नहीं होता है।
- ट्रेजरी बिल्स को उनके समय सीमा के अधार पर चार प्रकारों में बाटा जाता है।
- ट्रेजरी बिलों पर पहले से तय एक निश्चित रिटर्न मिलता है।
- ट्रेजरी बिलों में निवेश करने के लिए कम से कम 25000 रूपए कि आवश्यकता होती है।
ट्रेजरी बिल्स के प्रकार। Types of Treasury bills
जैसे हम बैंक में Fixed Deposit यानी FD में अपने पैसे एक निश्चित समय सीमा के लिए रखतें हैं, वैसे ही ट्रेजरी बिल्स भी अलग-अलग समय सीमा के साथ आते है। सरकार ट्रेजरी बिल्स को अलग अलग समय सीमा के साथ जारी करती है। इसी के अधार पर Treasury bills को चार प्रकारों में बाटा गया है।
- 14 दिनों के ट्रेजरी बिल :- इन ट्रेजरी बिलों का maturity period 14 दिनों का होता है। यानी यह Treasury Bills सरकार द्वारा 14 दिनों के समय सीमा के साथ जारी किए जाते हैं। इन ट्रेजरी बिल्स कि नीलामी बुधवार को कि जाती है और payment शुक्रवार को किया जाता है। 14 दिनों के treasury bills को 1 लाख प्राइज बैंड के हिसाब से बेचा जाता है। यानी इसमें कम से कम 1 लाख रुपए के निवेश कि जरुरत होती है।
- 91 दिनों के ट्रेजरी बिल :- इन ट्रेजरी बिलों का maturity period 91 दिनों का होता है। यानी यह Treasury Bills सरकार द्वारा 91 दिनों के समय सीमा के साथ जारी किए जाते हैं। इन ट्रेजरी बिल्स कि नीलामी हर हफ्ते बुधवार को कि जाती है और payment अगले शुक्रवार को किया जाता है। 91 दिनों के treasury bills को 25000 रू प्राइज बैंड के हिसाब से बेचा जाता है। यानी इसमें कम से कम 25000 रुपए के निवेश कि जरुरत होती है।
- 182 दिनों के ट्रेजरी बिल :- इन ट्रेजरी बिलों का maturity period 182 दिनों का होता है। यानी यह Treasury Bills सरकार द्वारा 182 दिनों के समय सीमा के साथ जारी किए जाते हैं। इन ट्रेजरी बिल्स कि नीलामी हर दुसरे हफ्ते बुधवार को कि जाती है और payment अगले शुक्रवार को किया जाता है। 182 दिनों के treasury bills को 25000 रू प्राइज बैंड के हिसाब से बेचा जाता है। यानी इसमें कम से कम 25000 रुपए के निवेश कि जरुरत होती है।
- 364 दिनों के ट्रेजरी बिल :- इन ट्रेजरी बिलों का maturity period 364 दिनों का होता है। यानी यह Treasury Bills सरकार द्वारा 364 दिनों के समय सीमा के साथ जारी किए जाते हैं। इन ट्रेजरी बिल्स कि नीलामी बुधवार को कि जाती है और payment अगले शुक्रवार को किया जाता है। 364 दिनों के treasury bills को 25000 रू प्राइज बैंड के हिसाब से बेचा जाता है। यानी इसमें कम से कम 25000 रुपए के निवेश कि जरुरत होती है।
टी-बिलों पर कितना रिटर्न मिलता है? Return on Treasury bills
वैसे हर ट्रेजरी बिलों का रिटर्न कभी निश्चित नहीं होता है। लेकिन यह ज्यादातर वर्तमान समय में चल रहे fixed deposit के ब्याज दरों से ज्यादा ही होता है।
ट्रेजरी बिल्स में मिलने वाला रिटर्न उसकी प्राइज बढ़ने से नहीं बल्कि सरकार उसे कितने डिस्काउंट पर ला रही है इस बात पर निर्भर करता है।
Treasury bills के रिटर्न्स को हम उसकी Return yield को निकाल कर जान सकते हैं। Treasury bills के Return yield को निकालने के लिए निचे दिए गए फोर्मुले का इस्तेमाल किया जाता है।
Y= (100-P)/Px[(365/D)x100].
यहां पर
Y का मतलब होता है Return per cent
P का मतलब discounted price of the bill
D का मतलब कितने दिनों का बिल है वह दिन
ट्रेजरी बिल्स के फायदे। Benifits of Treasury bills
- ट्रेजरी बिल्स का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें FD से ज्यादा रिटर्न और FD से ज्यादा ही सुरक्षा मिलती है। इसमें किसी भी तरह का जोखिम शामिल नहीं होता।
- Treasury bills में हमें पहले से तय Fixed Return मिलता है।
- Treasury bills का एक लाभ यह भी है कि इसमें हमें लिक्विडिटी देखने को मिलती हैं। यानी जब चाहे हम इसे बेच भी सकते हैं। अगर आपको पैसों कि जरुरत हो तो आप बिना maturity period पुरा किए भी इन्हें बेच सकते हैं। बस ध्यान रहे कि maturity period से पहले बेचने पर आपको इसपर कोई भी अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा बल्कि आपको थोड़ा घाटा भी हो सकता है।
- ट्रेजरी बिल्स में हर कोई आसानी से अपने पैसों को निवेशक कर सकता है।
ट्रेजरी बिल की कमियां।
- Treasury Bills कि सबसे बड़ी कमी यह है कि अगर इसे maturity period से पहले रिडीम किया जाए तो इसमें हमें लॉस झेलना पड़ सकता है।
- ट्रेजरी बिलों की एक कमी यह भी है कि इनमें हम 25000 रूपए से कम में निवेश नहीं कर सकते। इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 25000 रूपए कि आवश्यकता होती है।
ट्रेजरी बिल कैसे खरीदें? How to invest in Treasury Bills
Treasury bills को खरीदने के कहीं सारे तरीके है।
जैसे कि आप RBI कि वेबसाईट www.rbiretaildirect.org.in पर जाकर RBI Retail Direct Account खोलकर Treasury bills में निवेश कर सकते हैं।
दुसरा तरीका है आप किसी बैंक या म्युचुअल फंड के जरिए ट्रेजरी बिल्स में निवेश कर सकते है।
तीसरा और सबसे आसान तरीका है आप किसी डिमैट अकाउंट से ट्रेजरी बिल्स को खरीदे।
जैसे कि zerodha जो कि एक स्टॉक ब्रोकर है, वह Treasury bills को शेअर्स कि तरह ही खरीदने का विकल्प अपने App में देता है।
सारांश।
Treasury bills केंद्र सरकार द्वारा जारी कि जाने वाली शॉर्ट टर्म सिक्युरिटीज होती है। जिनमें निवेश करके एक निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर रिटर्न्स कमा सकता है। क्योंकी ट्रेजरी बिल्स सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं, इसलिए यह बिल्कुल सुरक्षित निवेश माना जाता है।
FAQ About Treasury Bills in Hindi
Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!