Demat POA क्या है? क्या Power Of Attorney Broker को देना चाहिए?

1/5 - (1 vote)
what is power of attorney in stock market
what is demat power of attorney

अगर आपने स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए कहीं पर Demat Account खोला है या या खोलने वाले हैं तो आपने इसमें लगने वाले Power Of Attorney के बारे भी सुना होगा। इस Power Of Attorney से संबंधित कहीं सारे सवाल हमारे मन में होते हैं।

जैसे power of attorney होता क्या है? क्या हमें ब्रोकर को POA देना चाहिए? क्या Power Of Attorney देना Safe होता है? क्या बिना POA से भी हम डिमैट अकाउंट चला सकते हैं? कैसे हम POA ब्रोकर को भेज सकते हैं? ऐसे ही Power of Attorney से जुड़े सारे सवालों के जवाब आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे।

क्या होता है Demat का Power Of Attorney?

वैसे आपको बता दें की Power Of Attorney का इस्तेमाल कहीं सारे कानूनी कामों में अलग अलग काम के लिए होता है। क्योंकि यहां पर हम डिमैट अकाउंट से जुड़े Power Of Attorney के बारे में बात कर रहे हैं इसलिए यहां पर हम डिमैट खाते में इस्तेमाल होने वाले POA के बारे में जानेंगे।

Power of Attorney एक ऐसा दस्तावेज ( Document ) होता है जो ब्रोकर को आपने बेचे शेअर्स को डिमैट अकाउंट से निकाल कर स्टॉक एक्सचेंज पर बेचने की मंजूरी देता है। यानी यह एक ऐसा दस्तावेज़ होता है जिसे अगर आप साइन करके ब्रोकर को देते हैं तो ब्रोकर को यह अधिकार मिलता है कि वह आपके शेअर्स आपके बिहाव पर बेच सकें।

अब इसे आसानी से समझने के लिए आपको स्टॉक मार्केट पहले कैसे काम करता था यह समझना होगा।

आज के समय हम डिमैट अकाउंट से आसानी से शेअर्स खरीदते हैं और बेचते हैं। लेकिन जब डिमैट अकाउंट नहीं था तब यह सारा प्रोसेस Offline होता था।

यानी किसी शेअर को खरीदने के लिए हमें ब्रोकर को बोलना पड़ता था और अगर कोई शेअर्स को बेचना हो तो हमें ब्रोकर के पास DIS यानी Delivery Institutions Slip देनी पड़ती थी। जैसे हम बैंक में चेक (Cheque) देकर बैंक को यह अधिकार देते है कि वह हमारे पैसे किसी और को ट्रांसफर करें वैसे ही यह Delivery Institutions Slip हमारे शेअर्स ट्रांसफर करने का अधिकार ब्रोकर को देती है।

लेकिन जब Demat Account कि शुरुआत हुई तो इन्वेस्टर्स ने बार बार DIS Slip भरने के बजाय ब्रोकर को एक दस्तावेज़ ( Document ) साइन करके दिया जो ब्रोकर को यह अधिकार देता है कि जब भी निवेशक अपने app से शेअर्स बेचने की ऑर्डर डालेगा तब ब्रोकर आपके शेअर्स आपके डिमैट अकाउंट से स्टॉक एक्सचेंज पर बेच देगा इसीलिए इस Document को Demat Power Of Attorney कहा जाता है।

क्या बिना POA दिए शेअर्स को बेच सकते हैं? Can I sell Shares without POA?

हां! आप बिना power of attorney दिए भी शेअर्स को बेच सकते हैं। इसके लिए आप CDSL TPIN यानी Central Depository Services (India) Limited Transaction Personal Identification Number का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके तहत आप जब भी शेअर्स बेचने की ऑर्डर डालेंगे तब आपके मोबाईल नंबर पर CDSL कि तरफ से एक OTP आएगा। उसे डालने के बाद आपकी ऑर्डर एग्जिक्यूट हो जाएगी।

लेकिन इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपको जब भी शेअर्स बेचने हो तब आपको Tpin की जरूरत पड़ेगी और इसमें ट्रांजेक्शन में लगने वाला टाइम ज्यादा लग सकता है जिस वजह से आपको मन चाहे प्राइज पर शेअर्स बेचने में परेशानी हो सकती है। इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए आप power of attorney ब्रोकर को दे सकते हैं।

क्या बिना POA दिए Trading कर सकते हैं? Can I trade without POA?

हां! आप बिना Power Of Attorney दिए भी ट्रेडिंग कर सकते हैं। क्योंकि ट्रेडिंग करते समय शेअर्स आपके डिमैट अकाउंट में ना जाकर ट्रेडिंग अकाउंट में ही होते हैं इस लिए आप ट्रेडिंग बिना POA के भी कर सकते हैं।

क्या ब्रोकर को POA देना सुरक्षित है? is it safe to give POA to Broker Like zerodha

किसी को Power Of Attorney देना सुरक्षित है या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कोन सा POA दिया है।

Power of Attorney भी दो प्रकार के होते हैं

  1. General POA : general POA से ब्रोकर को वह सब अधिकार मिलते है जो हम अपने अकाउंट में कर सकते हैं। यानी general poa से ब्रोकर हमारे अमाउंट को इस्तेमाल करने की Unlimited Power मिलती है। लेकिन शेअर मार्केट में General POA का इस्तेमाल आमतौर नहीं होता है।
  2. Specific POA : इस तरीके के POA में ब्रोकर को हमारे अमाउंट में कुछ Specific चीजों को करने का ही अधिकार होता है। यानी इसमें ब्रोकर को limited power मिलती है। शेअर मार्केट में ज्यादातर इसी POA का उपयोग किया जाता है। जिससे यह सुरक्षित हो जाता है।

फिर भी कहीं बार ऐसे मामले भी सामने आएं है जिसमें ब्रोकर ने अपने निवेशकों के शेअर्स को उनके अनुमति के बिना ही बेच दिए। लेकिन ऐसा बहुत ही कम यानी 1% मामलों में ही देखने को मिला है।

इसलिए ऐसी चीजों से बचने के लिए हमें अपना Demat Account किसी ट्रस्टेड ब्रोकर के पास खोलना चाहिए। जिसमें आप भारत का नंबर 1 Broker Zerodha में अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

Zerodha Power Of Attorney Address

अगर आपने zerodha में अपना अकाउंट खोला है तो आप आगे दिए गए Address पर पोस्ट के जरिए POA Form भेज सकते हैं।

Zerodha,
153/154, 4th Cross, J.P Nagar 4th Phase,
Opp. Clarence Public School,
Bengaluru – 560078

क्या हम POA को Cancel कर सकते हैं? Can I cancel POA in Demat Account?

बिल्कुल आप POA को Cancel कर सकते हैं। अगर आपने अपना POA ब्रोकर को दिया है और आपको उसे रद्द करना है तो आप ऐसा कर सकते हैं।

अगर आपका डिमैट अकाउंट Upstox या Zerodha जैसे डिस्काउंट ब्रोकर के पास है तो आप उनके Address पर एक अनुरोध पत्र लिखकर POA कैंसिल कर सकते हैं।

सारांश।

Power Of Attorney एक लीगल दस्तावेज ( document ) है जो ब्रोकर को निवेशकों के बिहाव पर शेअर्स को बेचने का अधिकार देता है। यह document देना है या नहीं यह पुरी तरह निवेशकों पर निर्भर करता है। कोई भी ब्रोकर POA देने के लिए निवेशकों से जबरदस्ती नहीं कर सकता है। लेकिन अगर आपको TPIN का इस्तेमाल नहीं करना है तो आप power of attorney ब्रोकर को दे सकते हैं जिससे आसानी से शेअर्स बेच सकें।

FAQ

  1. Can I open demat account without POA?

    Yes। आप बिना POA के भी डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।

  2. Can I sell shares without POA?

    बिल्कुल आप बिना POA दिए भी शेअर्स बेच सकते है। इसके लिए आप Tpin का उपयोग कर सकते हैं।

  3. Is POA mandatory in Zerodha?

    नहीं! किसी भी ब्रोकर को POA देना mandatory नहीं है।

  4. Can I Submit POA Online in Zerodha?

    नहीं! आप zerodha की POA Online Submit नहीं कर सकते। इसे Ofline ही करना होगा।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment