मुहूर्त ट्रेडिंग क्या होती है? Diwali Muhurat trading 2023 Meaning, Date or Time

Diwali muhurat trading 2023 Date or Time
Diwali Muhurat Trading

दिवाली Muhurat Trading एक ऐसा समय जिसका हर निवेशक और ट्रेडर इंतजार रहता है। जैसे ही दिवाली का महिना शुरू होता है स्टॉक मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग कि बाते होना शुरू हो जाती है।

भारत में दिवाली त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इसका खास महत्व होता है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी कि पुजा कि जाती है।

यही समय शेअर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए भी बड़ा खास होता है। क्योंकि इसी लक्ष्मी पूजन के दिन शेअर मार्केट में muhurat trading कि जाती है। मुहूर्त ट्रेडिंग एक एसा समय जिस दिन हर निवेशक स्टॅक मार्केट में कुछ ना कुछ शेअर्स जरूर खरीदते हैं।

तो क्या आपको पता है आखिर क्या होती है muhurat trading ? क्यों हर निवेशक और ट्रेडर को muhurat trading का इंतजार रहता है। आइए जानते है मुहूर्त ट्रेडिंग के बारे में हर वह जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए।

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग? what is muhurat trading

दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त पर स्टॉक मार्केट एक घंटे के लिये खुलता है। इस दौरान शेअर मार्केट में शेअर्स कि खरीद/बिक्री होती है। इसी को Muhurat Trading कहा जाता है।

वैसे दिवाली के दिन शेअर मार्केट बंद रहता है लेकिन शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए मार्केट ओपन होता है। दरअसल भारतीय परंपरा के अनुसार दिवाली में लक्ष्मी पूजन के दिन ही नऐ आर्थिक वर्ष कि शुरुआत होती है।

इसलिए यह हर भारतीय के लिए यह एक खास दिन होता है। इस दिन बिजनेस मैन और दुकानदार अपनी पुरानी Accounting Book’s को बंद करते है और नए Book से साल कि सुरूवात करते है। इसी तरह इस दिन शेअर मार्केट में निवेश करना भी शुभ माना जाता है।

इसलिए परंपरा है कि इस एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में निवेशक अपने पसंदिदा शेअर्स खरीदते हैं और लंबे समय तक इसमें निवेशित रहते हैं। नये निवेशकों के लिए स्टॉक मार्केट में निवेश करने का यह एक अच्छा समय माना जाता है

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सारे निवेशक और ट्रेडर अपने ट्रेडिंग सेटअप कि पुजा करते है। यानी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप जिस चीज से वह ट्रेडिंग करते है उसकी पुजा कि जाती है।

Muhurat trading 2023 Date और Timeing

EventTime
Pre-Open Session6:00 PM – 6:08 PM
Muhurat Trading6:15 PM – 7:15 PM
Post-Close Session7:30 PM – 7:38 PM
Market Close7:40 PM

इस साल दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 12 नवंबर 2023 (Sunday) को होने वाली है। BSE और NSE कि नोटिस के अनुसार इस साल 12 नवंबर को शाम 6.15pm से 7.15 के बिच एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन होगा।

प्री-ओपन सेशन शाम 6:00 बजे शुरू होगा और शाम 6:08 बजे तक चलेगा। इसके बाद 6.15PM से 7.15PM के बिच मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन होगा। जिसमें आपको ट्रेडिंग करने का मौका मिलेगा और बाद में 7.15 बजे मार्केट बंद हो जाएगा।

यहां पर ध्यान रखें कि 7.15PM से पहले अपनी पोजीशन बंद करें क्योंकि इसके बाद ट्रेडिंग करने का टाईम बंद हो जाएगा।

Muhurat Trading कि विशेषताएं

  • मुहूर्त ट्रेडिंग सिर्फ एक घंटे के लिए कि जाती है।
  • दिवाली के दिन छुट्टी होने के बावजूद शेअर मार्केट मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलता है।
  • मुहूर्त ट्रेडिंग का टाईम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तय किया जाता है।
  • मुहूर्त ट्रेडिंग में किया गया निवेश शुभ माना जाता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग का इतिहास। History of muhurat trading

हिंदू धर्म में किसी काम को करने से पहले अच्छा शुभ मुहूर्त देखकर करने कि परंपरा है। इसी परंपरा के तहत दिवाली के दिन शेअर मार्केट में निवेश करने कि परंपरा चली आ रही है।

भारत में, स्टॉक एक्सचेंजेस द्वारा मुहूर्त ट्रेडिंग का संचालन अब करीब 50 वर्षों से किया जा रहा है। Muhurat Trading कि शुरुआत सबसे पहले BSE पर 1957 में हुई थी। इसके बाद NSE ने भी 1997 में मुहूर्त ट्रेडिंग कि शुरुआत की। तब से लेकर अब दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर हर साल दिवाली में एक घंटे की Muhurat trading का आयोजन किया जाता है।

आप मुहूर्त ट्रेडिंग से कैसे लाभ उठा सकते है।

दिवाली में लक्ष्मी पूजन का समय बहुत हि शुभ होता है। इस समय किया गया निवेश लंबे समय तक अच्छा रिटर्न देने वाला माना जाता है।

इसलिए मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में हमें अच्छे और मजबूत कंपनियों के शेअर्स में निवेश करना चाहिए। मुहूर्त ट्रेडिंग का समय एक मोका होता है निवेशको को अपने निवेश का पुनः विचार करने का।

इस दिन आप अपने Portfolio में से बेकार के शेअर्स को बेचकर कुछ नए शेअर्स खरीद सकते है। यानी आप portfolio diversification कर सकते है।

ध्यान रखें कि यह ट्रेडिंग सेशन सिर्फ एक घंटे के लिए ओपन होता है। इसलिए आप अपना पुरा ट्रेडिंग प्लान पहले से तैयार रखें।

muhurat trading उन लोगों के लिए भी एक अच्छा समय है जो स्टॉक मार्केट में पहली बार निवेश करने का विचार कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट में निवेश करने कि शुरुआत Zerodha में Demat Account खोलकर कर सकते हैं। Zerodha इंडिया का नं १ स्टॉक ब्रोकर है।

निष्कर्ष

भारत में मुहूर्त ट्रेडिंग 50 सालों से चली आ रही एक परंपरा है। जिसमें निवेशक लक्ष्मी पूजन के समय अपने पैसों को स्टॉक मार्केट निवेश करना शुभ मानते है। इसके साथ ही नए निवेशकों के लिए शेअर मार्केट में शुरुआत करने का यह एक शुभ समय हो सकता है।

आपको दिवाली और मुहूर्त ट्रेडिंग कि शुभकामनाएं!

F&Q About Muhurat Trading 2023

  1. मुहूर्त ट्रेडिंग कितने समय के लिए होती है?

    मुहूर्त ट्रेडिंग एक घंटे के लिए होती है।

  2. 2023 कि मुहूर्त ट्रेडिंग कब होने वाली है?

    इस साल दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 12 नवंबर 2023 (Sunday) को होने वाली है। BSE और NSE कि नोटिस के अनुसार इस साल 12 नवंबर को शाम 6.15pm से 7.15 के बिच एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन होगा।

  3. मुहूर्त ट्रेडिंग में कौन भाग ले सकता है?

    मुहूर्त ट्रेडिंग में हर वो भाग ले सकता है जिसके पास Demat Account है।

  4. क्या मुहूर्त ट्रेडिंग में इंट्राडे कर कसते है?

    हां! आप मुहूर्त ट्रेडिंग में इंट्राडे कर सकते है।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment