Dividend yield क्या है। Dividend yield meaning in Hindi

Dividend Yield का मतलब जानने से पहले आपको बता दे कि जितने भी लोग स्टॉक मार्केट में Investment करते है stock market उन्हें दो तरीकों से पैसा कमाने का मौका देता है। एक तो शेअर कि प्राइज बढ़ने से और दुसरा है कंपनी ने दिए डिविडेंड से।

dividend yield meaning in hindi
dividend yield meaning

इसीलिए कहीं निवेशक सिर्फ डिविडेंड से प्राप्त होने वाली income के लिए किसी कंपनी में निवेश करते है। तो ऐसे में कौन सी कंपनी ज़्यादा डिविडेंड दे रही है। यह समझना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसे आसानी से समझने के लिए स्टॉक मार्केट में एक रेश्यो का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे डिविडेंड यील्ड कहा जाता है।

तो इसलिए आज हम देखेंगे डिविडेंड यील्ड क्या होता है। कैसे dividend yield को निकाला जाता है और कैसे डिविडेंड यील्ड को देखकर हम एक सही निवेश का फैसला ले सकते है।

Dividend yield का मतलब क्या होता है? What is Dividend Yield

जैसे कि हमने ऊपर बताया डिविडेंड यील्ड एक फाइनेंशियल रेश्यो है। जो हमें यह बताता है कि कोई कंपनी साल भर में अपने शेअर प्राइज कि तुलना में निवेशकों को कितना प्रतिशत डिविडेंड देती है।

आसान भाषा में कहें तो Dividend Yield से हमें यह समझता है कि किसी कंपनी ने दिया डिविडेंड उसके शेअर प्राइज का कितना प्रतिशत है।

Dividend Yield निकालने के लिए वार्षिक डिविडेंड प्रति शेअर को कंपनी कि करंट शेअर प्राइज से भाग लगाया जाता है और आई हुई किमत को 100 से गुना किया जाता है।

Dividend Yield का Formula :-

Dividend Yield = Anual Dividends per share ÷ Current Market Price × 100

इसे आसानी से समझने के लिए हम एक उदाहरण देखते है।

मान लेते है एक कंपनी है ABC जिसने पिछले एक साल में प्रीति शेअर के पिछे 20 रूपए का डिविडेंड दिया है। और इस कंपनी कि करंट शेअर प्राइज अभी 450 रूपए चल रही है। तो इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड कितना होगा ?

चलिए देखते है।

प्रति शेअर डिविडेंड = 20रू/ करंट शेअर प्राइज = 450 रू

20 ÷ 450*100 = 4.44%

तो इस केस में ABC कंपनी का Dividend Yield = 4.44% निकला है। जो कि एक अच्छा डिविडेंड यील्ड है।

मुख्य बातें / Highlights of Dividend yield

  • डिविडेंड यील्ड हमें कंपनी ने दिया डिविडेंड कंपनी के शेअर प्राइज का कितना प्रतिशत है यह बताता है।
  • ज्यादातर बड़ी और फाइनेंशियली मजबूत कंपनियां ज्यादा डिविडेंड देती है।
  • डिविडेंड यील्ड कंपनी के शेयर प्राइज के आधार पर बदलता रहता है।
  • निवेशकों को यह समझना चाहिए कि हमेशा ज्यादा डिविडेंड यील्ड निवेश के लिए अच्छा नहीं होता। क्योंकि ज्यादा डिविडेंड से कंपनी के शेयर प्राइज कि ग्रोथ पर असर पड़ता है।

डिविडेंड यील्ड का इस्तेमाल कैसे करें। How to use Dividend Yield in Investing

Dividend yield का उपयोग हमें तब होता है जब एक साथ बहुत सारी कंपनियों ने डिविडेंड जारी किया हो और हमें सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी को निकालना हो।

इसे भी हम एक उदाहरण से समझने कि कोशिश करेंगे।

मान लेते है दो कंपनियां है कंपनी A और कंपनी B

Company ACompany B
Dividend Per Share10rs15rs
Current शेअर प्राइज150rs500rs
Dividend Yield6.66%3%

जैसे उपर दिखाया गया है। कंपनी A ने 150rs प्रति शेअर पर 10 रुपये का डिविडेंड जारी किया है। इसी तरह कंपनी B ने 500rs प्रति शेअर पर 15 रूपए का डिविडेंड जारी किया है। तो इस हिसाब से Company B ने हमें ज्यादा डिविडेंड दिया है।

लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकी कंपनी B का डिविडेंड भले ही ज्यादा हो लेकिन उसके साथ ही कंपनी B कि शेअर प्राइज भी ज्यादा है। इसलिए उस डिविडेंड को पाने के लिए हमें ज्यादा पैसे निवेश करने पड़ेंगे।

वहीं दूसरी तरफ company A ने 10 रूपए का डिविडेंड जारी किया है और कंपनी कि शेअर प्राइज कंपनी B के तुलना में कम है। इसलिए 10 रूपए का डिविडेंड पाने के लिए हमें कम निवेश कि जरुरत है।

Company A का Dividend Yield 6.66% है। वहीं Company B का Dividend Yield 3% है। इसलिए जब हमें सिर्फ डिविडेंड के लिए निवेश करना हो तो हमें ज्यादा डिविडेंड यील्ड वाले शेअर्स में निवेश करना चाहिए।

इसी तरह दो कंपनियों में से कौन सी कंपनी कम निवेश में ज्यादा डिविडेंड दे रही है इसे समझने के लिए हम Dividend Yield का उपयोग कर सकते हैं।

Dividend Yield का महत्व

डिविडेंड यील्ड से हमें ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनीयों का एनालिसिस करने में मदद मिलती है। जिससे हम एक सही निवेश करने का फैसला ले सकें। यह उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण रेश्यो है जो शेअर मार्केट में निवेश करके एक रेग्यूलर income करना चाहते है।

जैसे सेवानिवृत्त और वरिष्ठ नागरिक जो लोग अपनी income पर बहुत ज्यादा निर्भर होते है। ऐसे लोगों को मजबूत आर्थिक स्थिति और लंबे समय तक अच्छा डिविडेंड यील्ड के साथ डिविडेंड देने वाली कंपनीयों में निवेश करना चाहिए।

लेकिन बाकी निवेशकों के लिए Dividend Yield इतना महत्व नहीं रखता। जैसे युवा निवेशक जिनके पास अभी बहुत समय है और जो ज्यादा रिस्क लें सकते है। उनको ज्यादा डिविडेंड पर निर्भर रहने कि जरुरत नहीं होती। ऐसे निवेशक अपने Portfolio में अच्छे ग्रोथ स्टॉक में निवेश कर सकते है।

Dividend Yield कि कुछ कमियां

डिविडेंड यील्ड निवेशकों के लिए जितना उपयोगी होता है उतनी ही इसमें कुछ कमियां भी है।

डिविडेंड यील्ड कि सबसे बड़ी कमी यह है कि डिविडेंड यील्ड कंपनी के शेयर प्राइज पर निर्भर होता है। इसलिए शेअर प्राइज के चढ़ उतार का सीधा असर उसके Dividend Yield पर पड़ता है।

Comparison of Share Price and Dividend Yield
Infosys share price vs Dividend Yield

जैसे कि आप देख सकते है हमने ऊपर Infosys कंपनी के शेअर प्राइज के साथ साथ कंपनी का Dividend Yield का रिकॉर्ड भी दिया है। (यह चार्ट US स्टॉक मार्केट में लिस्टेड Infosys का है इसलिए यहां पर दि गई किमत US Dollar $ में है।)

इसमें आप देख सकते जब कंपनी कि शेअर प्राइज ज्यादा होती है तब कंपनी का डिविडेंड यील्ड कम होता है। लेकिन जब कंपनी कि शेअर प्राइज कम होती है तब dividend yield बढ़ जाता है।

इसलिए हमें High Dividend Yield वाली कंपनीयों में निवेश करने से पहले कंपनी कि कम से कम पिछले तीन चार सालों कि Dividend History देखनी चाहिए। और जब कंपनी कि शेअर प्राइज कम हो जाएं तब उन कंपनी में निवेश करना चाहिए।

सिर्फ डिविडेंड यील्ड देखकर निवेश करने से हम कहीं ऐसी कंपनियों को नजर अंदाज कर सकते है जिनकी अच्छी income ग्रोथ के साथ अच्छा रिटर्न दे रही हो।

कुछ कंपनीयां अपने income को डिविडेंड में ना बांट कर फिर से बिजनेस में लगाती है। ऐसी कंपनियां अच्छी ग्रोथ के साथ अच्छा रिटर्न भी देती है। इसलिए DY पर निर्भर रहने से ऐसी कंपनियों में निवेश का मौका छूट सकता है।

Dividend yield vs Dividend payout vs Dividend declaration ratio

जब भी हम डिविडेंड के बारे में सुनते है तो उसके साथ हमें डिविडेंड यील्ड रेश्यो, डिविडेंड पेआउट रेश्यो और डिविडेंड डिक्लेरेशन रेश्यो के बारे में भी सुनते है। आखिर क्या मतलब होता है इन सारे रेश्योंज का और इनमें अंतर क्या है चलिए जानते हैं।

जैसे कि आपने जाना Dividend Yield हमें यह बताता है कि कंपनी ने उसके शेअर प्राइज का कितना प्रतिशत डिविडेंड हमें दिया है।

वहीं डिविडेंड पेआउट रेश्यो हमें यह बताता है कि कंपनी ने दिया डिविडेंड उसके प्रोफिट का कितना प्रतिशत है। यानी कंपनी अपने प्रोफिट निवेशकों में कितना प्रतिशत डिविडेंड के रूप में बांट रही है यह हमें Dividend Payout Ratio से समझ सकते है।

Dividend Payout Ratio का Formula :- Dividend Per Share ÷ Earning Par Share × 100

अब हम बात करते है Dividend Declaration Ratio की।

दोस्तों आपने कही बार सुना या पढ़ा होगा कि किसी कंपनी ने 100% डिविडेंड डिक्लेयर किया है या 500% किया है। तो दोस्तों यह सब डिविडेंड डिक्लेरेशन रेश्यो से निकाले प्रतिशत होते है।

Dividend Declaration Ratio हमें यह बताता है कि किसी कंपनी ने अपने Face Value यानी फेअर वेल्यू के कितना प्रतिशत Dividend दिया है।

इसका संबंध किसी भी तरह कंपनी के डिविडेंड यील्ड प्रतिशत से नहीं होता।

जब कोई भी कंपनी डिविडेंड जारी करती है तो वह Face Value के आधार पर डिविडेंड जारी करती है। ना कि शेअर प्राइज के आधार पर।

क्योंकि किसी भी कंपनी कि Face Value ज्यादा तर 1 से 10 के बिच में ही होती है। इसलिए यह प्रतिशत हमें ज्यादा लगता है।

इसलिए जब भी आप कही सुनें कि किसी कंपनी ने 100% या 500% डिविडेंड जारी किया है तो उसे डिविडेंड यील्ड ना समझे क्योंकि यह कंपनी कि शेअर प्राइज के आधार पर जारी किया डिविडेंड ना होकर Face Value के आधार पर जारी किया डिविडेंड होता है।

Dividend Declaration Ratio का Formula :- Dividend Per Share ÷ Face Value × 100

कंपनी कि Face Value, dividend yield, यह सारी values आप moneycontrol जैसी किसी भी financial Sites पर देख सकते है।

Last words

तो दोस्तों आज हमने देखा कि क्या होता है डिविडेंड यील्ड, कैसे इसका उपयोग हम अपने निवेश में कर सकते है और इसके उपयोग के साथ हमें क्या सावधानियां रखनी चाहिए।

FAQ

  1. डिविडेंड यील्ड का मतलब क्या होता है?

    डिविडेंड यील्ड एक फाइनेंशियल रेश्यो है। जो हमें यह बताता है कि कोई कंपनी साल भर में अपने शेअर प्राइज कि तुलना में निवेशकों को कितना प्रतिशत डिविडेंड देती है।

  2. Dividend Yield कैसे निकालते है?

    Dividend Yield निकालने के लिए वार्षिक डिविडेंड प्रति शेअर को कंपनी कि करंट शेअर प्राइज से भाग लगाया जाता है और आई हुई किमत को 100 से गुना किया जाता है। डिविडेंड यील्ड का Formula : Dividend Yield = Anual Dividends per share ÷ Current Market Price × 100

  3. Dividend Yield कितना होना चाहिए?

    2% से 3% का डिविडेंड यील्ड या उससे ज्यादा डिविडेंड यील्ड अच्छा माना जाता है।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment