डेबिट कार्ड क्या होता है? Debit Card Kya Hota Hai

Debit Card Kya Hota Hai

Debit Card बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाने वाला एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसके जरिए हम ATM से पैसें निकाल सकते है, Online Payment कर सकते हैं और पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं।

आज के डिजिटल दौर हर काम डिजिटल हो रहा है इसके साथ साथ ही Degital Payment भी बढ़ रहा है। इसी डिजिटल पेमेंट को करने में और पैसों को आसानी से मैनेज करने में debit card अहम भुमिका निभा रहा है।

इसलिए आज हम डेबिट कार्ड के बारे में जानेंगे कि debit Card क्या होता है? डेबिट कार्ड कैसे काम करता है? कितने प्रकार के debit card होते है? डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है और कैसे हम debit card के लिए Apply कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड क्या होता है? Debit Card Kya Hota Hai

Debit Card एक प्लेस्टीक का Payment Card होता है जो हमें बैंक द्वारा दिया जाता है। इसे plastic money भी कहा जाता है।

डेबिट कार्ड सीधे हमारे बैंक के चेकिंग या सेविंग अकाउंट के साथ जुड़ा होता है, इसलिए हम इस कार्ड की मदद से आसानी से हमारे बैंक में जमा पैसों का उपयोग कर सकते हैं। Debit Card हमें अपने बैंक खाते में जमा राशि के उपयोग के लिए सीधे पहुंच प्रदान करता है।

Debit Card का उपयोग किसी वस्तु या सेवा को खरीदने के लिए, कहीं पर payment करने के लिए, पैसा ट्रांसफर करने के लिए और ATM से पैसा निकालने के लिए कर सकते हैं।

क्योंकि Debit Card के उपयोग से हमारे बैंक से पैसा डेबिट यानी निकल जाता है इसलिए इसे डेबिट कार्ड कहा जाता है और इसका ज्यादातर उपयोग लोग ATM से पैसा निकालने के लिए भी करते हैं इसलिए इसे ATM Card भी कहा जाता है।

डेबिट कार्ड कि वजह से हमें बहुत सारे पैसों को कैश में रखने कि जरुरत नहीं पड़ती है। इससे हमें कहीं बाहर जाते समय बहुत सारी कैश रखने कि झंझट खत्म हो जाती है।

हालांकि Debit Card के उपयोग पर हमें कुछ शुल्क भी भरने पड़ते हैं।

Debit Card कैसे काम करता है?

Debit Card हमें अपने बैंक द्वारा दिया जाने वाला कार्ड होता है लेकिन यह बैंक अलग अलग तरह के ब्रांडों के साथ साझेदारी करके हमें डेबिट कार्ड उपलब्ध कराती है। जैसे कि डेबिट कार्ड में Visa Debit Card, Master Card, RuPay Card जैसे अलग अलग प्रकार के ब्रांड होते हैं।

डेबिट कार्ड चाहें किसी भी ब्रांड का हो वह एक जैसे कि काम करते हैं।

हर प्रकार का डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट के साथ जुड़ा होता है। जब आप अपने डेबिट कार्ड से कुछ खरीदते हैं या कहीं पर पेमेंट करते है तो वह पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट से Debit हो जाते हैं।

वैसे ही जब आप डेबिट कार्ड कि मदद से ATM से पैसा निकालते हैं तो उतने ही पैसे आपके अकाउंट से कट हो जाते हैं।

यानी आप debit card से उतना ही खर्च कर सकते हैं जितना आपके बैंक अकाउंट में पैसे जमा है। उससे ज्यादा का खर्च आप डेबिट कार्ड से नहीं कर सकते। आपके अकाउंट में जमा पैसों से ज्यादा खर्च करने कि सुविधा आपको Credit Card से मिलती है।

Highlights of Debit Card

  • Debit Card एक तरह का payment card होता है। जिसमें हम कैश कि तरह पेमेंट कर सकते हैं।
  • डेबिट कार्ड हमें कैश रखने कि झंझट से मुक्ति दिलाता है।
  • डेबिट कार्ड का उपयोग हम ATM से पैसा निकालने के लिए भी कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने बैंक के अलावा किसी और बैंक ATM से पैसा निकालते हैं तो इसपर आपको चार्ज लग सकता है।
  • डेबिट कार्ड कि मदद से हम किसी को फंड ट्रांसफर कर सकते हैं और किसी से पैसा रिसाव भी कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड के प्रकार। Types of Debit Card

जीतने भी डेबिट कार्ड मौजूद है वह अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर्स ब्रांड के अनुसार अलग-अलग प्रकार के आते हैं। हर ब्रांड के डेबिट कार्ड कि सुविधाएं और विशेषताएं अलग अलग हो सकती है। आम तौर पर अभी ज्यादातर चार प्रकार के Debit Card लोगों को इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है।

  • Visa Debit Cards
  • RuPay Debit Cards
  • Master Debit Cards
  • Contactless Debit Cards

1. Visa Debit Cards

Visa Debit Card एक बड़ी अमेरिकन फाइनेंशियल सर्विसेज Corporation द्वारा जारी डेबिट कार्ड है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 200 से ज्यादा देशों में स्वीकृत debit card है।

क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय वीजा भुगतान प्रणाली नेटवर्क पर चलता है इसलिए विश्व स्तर पर और भारत में visa debit card बढ़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाला डेबिट कार्ड है।

Visa कंपनी भी अलग अलग प्रकार के डेबिट कार्ड जारी करती है जिनमें वीज़ा क्लासिक डेबिट कार्ड, वीज़ा गोल्ड डेबिट कार्ड, वीज़ा प्लैटिनम डेबिट कार्ड, वीज़ा सिग्नेचर डेबिट कार्ड और वीज़ा इनफिनिट डेबिट कार्ड जैसे प्रकार आते है। यह सारे डेबिट कार्ड अलग अलग विशेषताओं के साथ आते है।

2. RuPay Debit Cards

RuPay एक भारतीय बहुराष्ट्रीय financial services and payment service system प्रणाली है। जिसे 2012 में NPCI – National Payment Corporation of India द्वारा लॉन्च किया गया था।

एक भारतीय भुगतान प्रणाली की शुरुआत करने और प्रोत्साहन करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा इसे शुरू किया गया था। इसका मुख्य मकसद भारतीय राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खुली भुगतान प्रणाली स्थापित करना था।

सुरक्षा के लिहाज से भी रूपे कार्ड एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि इसमें सुरक्षा के लिए यह इसमें एक एम्बेडेड माइक्रोचिप है जो नकली कार्डों के खिलाफ अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है और एंटी-फ़िशिंग से भी सुरक्षा प्रदान करती है।

3. Master Debit Cards

MasterCard एक अमेरिकन फाइनेंशियल सर्विसेस देने वाली कंपनी है। यह डेबिट कार्ड कि सुविधा देने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनी है। MasterCard भी भारत में ज्यादा इस्तेमाल होने वाला debit card है।

4. Contactless Debit Cards

आज के समय में Contactless Debit Card भी बहुत सारे लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला डेबिट कार्ड है। इस प्रकार के डेबिट कार्ड कि खासियत यह है कि इसके जरिए 2000 तक का पेमेंट आप बिना किसी PIN के कर सकते हैं।

इसके लिए आप पेमेंट भुगतान मशीन के सामने सिर्फ कार्ड को टच करके पेमेंट कर सकते हैं।

Debit Card के लाभ। Benifits of Debit card

  • Debit Card आसानी से इस्तेमाल करने और कहीं पर भी बिना कैश के payment करने में सक्षम बनाता है।
  • डेबिट कार्ड से हम online shopping, हॉटेल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, मुवी टिकट जैसे कहीं जगह पर पेमेंट करने के लिए आसानी से किया जाता है।
  • Debit Card से हम आसानी से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। डेबिट कार्ड हमें Funds trasfer करने कि सुविधा देता है।
  • डेबिट कार्ड हमें कहीं भी ATM के जरिए पैसा निकालने की सुविधा देता है। जिससे हम जब चाहे अपने बैंक अकाउंट से बिना बैंक जाए पैसा निकाल सकते हैं।
  • डेबिट कार्ड हमें अपने मोबाईल पर ही बैंक से जुड़े सारी सुविधाएं देता है।

Debit Card के नुक़सान। Disadvantage of Debit card

  • Multiple Changes :- Debit Card का एक नुकसान यह है कि इसपर आपको कहीं प्रकार के चार्जेस देने पड़ते हैं जो आपको कैश कि तुलना में ज्यादा महंगा पड़ता है।
  • Daily Limit :- हर Debit Card पर हमें एक डेली सीमित ट्रांजेक्शन सीमा होती है। यानी एक दिन में हम बैंक के निश्चित सीमा से ज्यादा का ट्रांजेक्शन या पैसा नहीं निकाल सकते।

Debit Card पर लगने वाले चार्ज

सभी डेबिट कार्ड पर हमें अलग अलग प्रकार के चार्जेस लगते हैं। जो कुछ इस प्रकार है।

  • Overdraft fees :- यदि डेबिट कार्ड के साथ अपने Overdraft सुविधा ली है तो जब भी आप अपने बैंक अकाउंट में जमा पैसों से ज्यादा पेमेंट डेबिट कार्ड से करेंगे तो आपको Overdraft fees लगेगी।
  • ATM transaction fee :- डेबिट कार्ड पर लगने वाले चार्ज पर ATM transaction भी एक चार्ज है। जब आप आपके बैंक के अलावा किसी और बैंक ATM से पैसा निकालते हैं तब आपके डेबिट कार्ड पर ATM transaction चार्ज लगता है।
  • Foreign transaction fee :- जब आप अपने डेबिट कार्ड का उपयोग किसी बाहर देश में करते हैं तब उसपर आपको Foreign transaction लगता है।
  • Replacement card fee :- अगर आपका डेबिट कार्ड खो गया, खराब हो गया या चोरी हो जाने पर दुसरे डेबिट कार्ड मंगवाते हैं तो आपको Replacement card चार्ज देना पड़ता है।
  • Insufficient funds fee :- अगर आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और बैंक के दिए लिमिट से कम बैंक बैलेंस हो तो आप पर Insufficient funds चार्ज लगता है।

How to Apply Debit Card

आगर आप एक नया बैंक अकाउंट खोल रहें हैं तो आपको बैंक अकाउंट ओपनिंग फोर्म पर ही डेबिट कार्ड apply करने का विकल्प होता है।

वहीं पर टिक करके आप अपना डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आपका बैंक अकाउंट है लेकिन डेबिट कार्ड नहीं है तो आपको बैंक में जाकर डेबिट कार्ड आवेदन फोर्म भर सकते हैं। आवेदन के दो से चार दिनो में आपका डेबिट कार्ड पोस्ट से आपके घर आ जाएगा।

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर होता है? Debit Card vs Credit Card

जब बात payment cards कि हो तो कहीं लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है कि debit card और credit card में क्या अंतर होता है। क्रेडिट और डेबिट यह दोनों ही अलग अलग प्रकार के कार्ड होते है। जो अपनी अलग अलग सुविधाओं के साथ आते हैं।

Debit और Credit Card के बीच अंतर कुछ इस प्रकार है :

Debit CardCredit Card
Debit Card के उपयोग होने पर आपके बैंक खाते के पैसों का उपयोग होता हैं।लेकिन जब आप Credit Card का उपयोग करते हैं तब आप लोन का पैसा यानी उधार का पैसा उपयोग कर रहे होते हैं।
Debit Card से आप अपने बैंक अकाउंट में जमा पैसे जितना ही पैसे खर्च कर सकते हैं।लेकिन क्रेडिट कार्ड से हम अपनी क्रेडिट सीमा के आधार पर पैसा खर्च कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है।क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होने कि आवश्यकता नहीं होती है।
डेबिट कार्ड पर आपको छोटे cashback और offers मिलते हैं।क्रेडिट कार्ड पर आपको डेबिट कार्ड कि तुलना में ज्यादा cashback और offers देखने को मिलते हैं।
आमतौर पर डेबिट कार्ड पर आपको emi की सुविधा नहीं मिलती।क्रेडिट कार्ड पर आपको 2,500 रूपये से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर emi कि सुविधा मिलती है।
डेबिट कार्ड के उपयोग से आपके आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होता।क्रेडिट कार्ड के उपयोग से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है।
डेबिट कार्ड पर हमें क्रेडिट कार्ड से कम शुल्क और चार्जेस लगते हैं।क्रेडिट कार्ड पर हमें डेबिट कार्ड से ज्यादा शुक्ल और चार्जेस लगते हैं।
Debit Card vs Credit Card

सारांश।

Debit Card एक प्लेस्टीक का Payment Card होता है जो हमें बैंक द्वारा दिया जाता है। इसे plastic money भी कहा जाता है। Debit Card का उपयोग किसी वस्तु या सेवा को खरीदने के लिए, कहीं पर payment करने के लिए, पैसा ट्रांसफर करने के लिए और ATM से पैसा निकालने के लिए कर सकते हैं।

FAQ About Debit Card

डेबिट कार्ड का क्या मतलब होता है?

Debit Card बैंक द्वारा दिया जाने वाला एक प्लास्टिक कार्ड होता है। जिससे हम payment, money transfer और ATM से पैसा निकाल सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है?

क्रेडिट कार्ड से आप बिना अपने बैंक में जमा पैसों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं डेबिट कार्ड से आप सिर्फ अपने बैंक अकाउंट के पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड से एक दिन में कितने पैसों का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं?

वैसे हर बैंक डेबिट कार्ड के ट्रांजेक्शन की लिमिट अलग होती है। लेकीन आम तौर पर डेबिट कार्ड से हम 20,000 से 100000 रूपए तक के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment