Top 10 Best Share Market Books In Hindi | बेस्ट 📚 स्टॉक मार्केट बुक्स

best share market books in hindi
Best Share Market Books In Hindi

आज के समय हर कोई शेअर मार्केट में निवेश करना चाहता है और अपने पैसों पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न्स कमाना चाहता है। लेकिन शेअर मार्केट में सफलता पाने के लिए आपके पास उसका अच्छा नॉलेज और अनुभव होना आवश्यक है। बिना नॉलेज के शेअर मार्केट में निवेश करने से आपको नुक़सान होने कि संभावना ज्यादा होती है।

इसलिए हमारे पास स्टॉक मार्केट का नॉलेज और अनुभव पाने के लिए एक अच्छा विकल्प यह है कि हम शेअर मार्केट पर लिखी किताबें यानी Books 📚 को पढ़ें। क्योंकी स्टॉक मार्केट हो या और कोई भी चीज सीखने के लिए Books एक अच्छा विकल्प होते हैं। क्योंकी किताबों में हमें नॉलेज के साथ साथ किताब लिखने वाले लेखक का अनुभव भी पढ़ने को मिलता है।

किताबों में हमें क्या करना है, क्या नहीं करना है और किन गलतियों से बचना है इन सारी बातों को सीखने को मिलता है।

इसलिए आज हम इस आर्टिकल में शेअर मार्केट पर लिखी उन books के बारे में जानेंगे जिन्हें हर उस व्यक्ति को पढ़ना चाहिए जो स्टॉक मार्केट में निवेश करता है या करने वाला है। इनमें से कुछ किताबें हिंदी में है तो कुछ किताबें इंग्लिश में उपलब्ध है।

Best Share Market Books 📚 List

  • One Up on Wall Street” by Peter Lynch
  • The Intelligent Investor” by Benjamin Graham
  • The Warren Buffett Way” by Robert G. Hagstrom
  • The Little Book That Beats The Market” by Joel Greenblatt
  • The Dhandho Investor” by Mohnish Pabrai
  • The Psychology of Money” by Morgan Housel
  • The Education of a Value Investor” by Guy Spier
  • Security Analysis” by Benjamin Graham
  • Common Stocks and Uncommon Profits” by Philip Fisher
  • STOCKS TO RICHES” by Parag Parikh

Top Stock Market Books Details | स्टॉक मार्केट कि किताबें जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए।

शेअर मार्केट पर अब तक बहुत सारी किताबें लिखी गई है, और हर किताब अपने आप में एक अलग जानकारी देने वाली है। आज यहां पर हम उन किताबों के बारे में जानेंगे जिन्हें पढ़कर आप स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ नया सीखा सकते हैं और शेअर मार्केट में अपनी सफलता कि संभावना को बढ़ा सकते हैं।

One Up on Wall Street

One Up on Wall Street book in Hindi
One Up on Wall Street book in Hindi
One Up on Wall Street book in book in english
One Up on Wall Street book in book in english
लेखक :पीटर लिंच (Peter Lynch)
Available In Language :Hindi, English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :1988
Pages :330 Pages

“One Up on Wall Street” यह पीटर लिंच जो एक सफल अमेरिकन निवेशक और म्युचुअल फंड मैनेजर थै उनके द्वारा स्टॉक मार्केट पर लिखी गई किताब है।

इस किताब में पिटर लिंच ने अपने निवेश करने के तरीके, स्टॉक मार्केट का इतिहास और कहीं सारी कंपनियों कि कहानियों से शेअर मार्केट को समझने कि कोशिश कि है।

इस किताब को काफी आसान भाषा में लिखा गया है। जिस वजह से हर कोई इसे आसानी से पढ़ और समझ सकता है। इस किताब को पढ़ने के लिए आपको स्टॉक मार्केट की बेसिक जानकारी होना जरूरी है। जैसे ही market cap क्या होता है?, PE Ratio, Portfolio Etc..

इस किताब को पढ़कर आप कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में, निवेश में लोग क्या ग़लतीया करते है?, किसी कंपनी में निवेश कब करना चाहिए और कब किसी कंपनी से बाहर निकलना है? इन सारी चीजों के बारे में सीखने को मिलेगा।

The Intelligent Investor

The Intelligent Investor book in Hindi
The Intelligent Investor book in Hindi
The Intelligent Investor book in english
The Intelligent Investor book in english
लेखक :बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham)
Available In Language :Hindi, English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :First edition 1949
Pages :590 Pages

“The Intelligent Investor” शेअर मार्केट पर लिखी अब तक कि सबसे प्रसिद्ध किताबों में से एक है। इसे बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखा गया है। जो अमेरिका के प्रसिद्ध निवेशक, अर्थशास्त्री और वॉरेन बफेट के गुरु हैं।

वॉरेन बफेट जिन्हें हर कोई जानता है, जो एक टाइम पर दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे अपनी सफलता के पिछे बेंजामिन ग्राहम को मानते हैं।

इस किताब में ही बेंजामिन ग्राहम ने स्टॉक मार्केट में लोग किस तरह कि ग़लतीया करते हैं। कैसे लोगों कि भावनाओं का असर मार्केट पर पड़ता है जैसे बहुत सारी चीज़ों का ज़िक्र किया है। इस किताब में आपको कंपनीयों के फंडामेंटल, मार्केट सायकोलॉजी और निवेश का मतलब इन सारी चीजों को सीखने को मिलेगा।

क्योंकी यह किताब सबसे पहले 1949 में लिखी गई है जिस समय इंग्लिश भी अलग हुआ करती थी। इसलिए इसे इंग्लिश पढ़ने वालों को भी समझना थोड़ा मुश्किल होता है। यह किताब Online हिंदी में भी उपलब्ध है।

लेकिन ध्यान रहे यह किताब सिर्फ उन लोगों के लिए है जो जिन्हें स्टॉक मार्केट के बारे में थोड़ी बहुत अच्छी जानकारी है। नए लोगों को इसे समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

The Warren Buffett Way

The Warren Buffett Way book in Hindi
The Warren Buffett Way book in Hindi
The Warren Buffett Way book in english
The Warren Buffett Way book in english
लेखक :रॉबर्ट जी. हैगस्टॉम (Robert G. Hagstrom)
Available In Language :Hindi, English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :1994
Pages :304 Pages

“The Warren Buffett Way” इस किताब को रॉबर्ट जी. हैगस्टॉम द्वारा लिखा गया है। यह लेखक अमेरिका के बढ़े फंड मैनेजर और निवेश रणनीतिकार रह चुके हैं।

इस किताब में लेखक ने वॉरेन बफेट के निवेश के सिध्दांतों पर बात कि है। इसके लिए उन्होंने वॉरेन बफेट के निवेश का अच्छी तरह से अभ्यास किया और अपनी किताब The Warren Buffett Way में सारी दुनिया के सामने रखा।

इस किताब में आपको वॉरेन बफेट के निवेश सिद्धांत, उनके निवेश करने का तरीका जैसी चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी।

यह किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में online उपलब्ध है। यह किताब आसान और सरल भाषा में लिखा गया है इसलिए इसे हर कोई पढ़ सकता है।

The Little Book That Beats The Market

The Little Book That Beats The Market
The Little Book That Beats The Market
लेखक :जोएल ग्रीनब्लाट (Joel Greenblatt)
Available In Language :only English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :2005
Pages :208 Pages

“The Little Book That Beats The Market” यह न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर किताबों में से एक है। जिसे जोएल ग्रीनब्लाट द्वारा लिखा गया है। जोएल ग्रीनब्लाट एक निवेश फर्म के संस्थापक हैं। उन्होंने 40% तक का सालाना रिटर्न कमाया है।

इस book में लेखक ने अपने निवेश के तरीके, कैसे कंपनियों के सेलेक्ट करना है जैसी चीजों के बारे में जानकारी दी है। इस किताब को आसान भाषा में लिखा गया है जिससे हर कोई इसे आसानी से समझ और पढ़ सकता है।

यह किताब सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध है और इसका कोई भी हिंदी ट्रांसलेशन अभी तक मार्केट में उपलब्ध नहीं है। अगर आपको इंग्लिश पढ़ने आती है तो आप इस किताब को पढ सकते हैं।

The Dhandho Investor

The Dhandho Investor
लेखक :मोहनीश पबराई (Mohnish Pabrai)
Available In Language :only English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :2007
Pages :208 Pages

“The Dhandho Investor” इस किताब को भारतीय अमेरिकन मोहनीश पबराई द्वारा लिखी गई है। यह एक भारतीय अमेरिकी व्यवसायी और निवेशक है। जिनका जन्म मुंबई में हुआ था।

इन्होंने अपने निवेश के तरीके से अब तक $1.8 बिलियन तक कि संपत्ति हासिल कि है।

यह अपनी किताब में value investing के बारे में बात करते है। जिसमें किसी भी बिजनेस को उसकी वेल्यू से कम कीमत पर खरीदने के बारे में जानकारी देखने को मिलती हैं।

इस किताब से हम ना सिर्फ स्टॉक मार्केट निवेश के बारे में सीखते हैं बल्कि एक व्यक्तिगत तौर पर किसी भी बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है या खरीद कर चलाया जा सकता है इसके बारे में भी सीखने को मिलता है।

यह किताब पढ़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार से शेअर मार्केट की जानकारी होना जरूरी नहीं है। हर कोई इंग्लिश पढ़ने वाला इसे पढ़ सकता है। क्योंकी यह किताब हिंदी में उपलब्ध नहीं है।

The Psychology of Money

The Psychology of Money book in hindi
The Psychology of Money book in hindi
The Psychology of Money book in english
The Psychology of Money book in english
लेखक :मॉर्गन हाउसेल (Morgan Housel)
Available In Language :Hindi, English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :2020
Pages :192 Pages

“The Psychology of Money” यह किताब मॉर्गन हाउसेल द्वारा लिखी गई किताब है। जो कोलैबोरेटिव फंड में भागीदार, वित्तीय पत्रकार और कहीं सारे पुरस्कारों के विजेता रह चुके हैं।

यह किताब हमें पैसों के बारे में बहुत कुछ सिखाती है। जैसे पैसों के साथ हमारा व्यवहार, पैसों का प्रबंधन साथ ही धन से संबंधित हमारा मनोविज्ञान।
इसमें कहीं कहीं पर शेअर मार्केट के बारे में भी हमें जानकारी देखने को मिलती हैं।

यह book हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है जिसे हर कोई आसानी से पढ़ सकता है।

The Education of a Value Investor

The Education of a Value Investor
The Education of a Value Investor
लेखक :गाइ स्पियर (Guy Spier)
Available In Language :only English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :2014
Pages :224 Pages

“The Education of a Value Investor” इस Book को गाइ स्पियर द्वारा लिखा गया है। वह एक investment bankers और वैल्यू इन्वेस्टर्स में से एक है।

इस किताब में लेखक ने value investing के बारे में बात कि है। यह लेखक भी वॉरेन बफेट के value investing को अपने निवेश में अपनाते है और कैसे हर कोई इस तरीके से शेअर मार्केट में अच्छे रिटर्न ले सकता है इसी बारे में यह किताब में जानकारी देती है।

यह किताब हिंदी में उपलब्ध नहीं है इसलिए इसे सिर्फ english में पढ़ा जा सकता है।

Security Analysis

Security Analysis
Security Analysis
लेखक :बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham)
Available In Language :only English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :1934
Pages :816 Pages

“Security Analysis” इस Book को भी वॉरेन बफेट के गुरु बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखा गया है। इस किताब को भी स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों द्वारा अधिक पढ़ा जाता है।

इस किताब मिळाला में लेखक ने यानी बेंजामिन ग्राहम ने वेल्यू इन्वेस्टिंग और और कंपनियों के फंडामेंटल एनालिसिस के उपर बहुत अच्छी जानकारी दी है।

ग्राहम का कहना है कि किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले हर निवेशक को कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करना चाहिए।

यह किताब the Intelligent Investor किताब से पहले लिखी किताब है, इसलिए नए लोगों को इसे समझना बहुत मुश्किल हो सकता है। साथ ही यह किताब सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध है।

Common Stocks and Uncommon Profits

Common Stocks and Uncommon Profits
Common Stocks and Uncommon Profits
लेखक :फिलिप ए फिशर (Philip a Fisher)
Available In Language :only English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :1958
Pages :320 Pages

“Common Stock and Uncommon Profits” इस किताब को फिलिप ए फिशर द्वारा लिखा गया है। जो एक सफल निवेशक थे अपने टाइम के।

इस किताब में उन्होंने काफी आसान भाषा में हमें कंपनियों को सिलेक्ट करने के तरीके के बारे में बताया है। जिसका उपयोग करके हम लंबे समय तक कंपनी में निवेश कर लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

यह किताब पढ़ने के लिए आसान है। लेकिन यह सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध है।

STOCKS TO RICHES

STOCKS TO RICHES
STOCKS TO RICHES
लेखक :पराग पारिख (Parag Parikh)
Available In Language :only English
Book Available in :Flipkart, Amazon
Published Year :2005
Pages :132 Pages

“Stock to Riches” इस book को भारतीय लेखक पराग पारिख द्वारा लिखी गई है। जो पराग पारिख फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेस के फाउंडर और मैनेजर हैं। इनके पास 20 से 25 सालों का स्टॉक मार्केट investing का अनुभव है।

इस किताब में उन्होंने बिहेवियर फाइनेंस के बारे में बात कि है। जिसमें उन्होंने निवेश और बिहेवियर के बारे में चीजों को समझाया है।

यह किताब इंग्लिश में उपलब्ध है। पढ़ने के लिए आसान है।

स्टॉक मार्केट पर लिखीं कुछ अन्य किताबें। Other Book’s On Stock Market

उपर दि गई किताबों के अलावा भी और भी कहीं सारी अच्छी किताबें है तो स्टॉक मार्केट और Investing पर लिखी गई है जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

स्टॉक मार्केट पर लिखी कुछ अन्य किताबें इस प्रकार है :

  • Coffee Can Investing” : by Pranab Uniyal, Rakshit Ranjan, and Saurabh Mukherjea
  • Market Wizards” by Jack D. Schwager
  • Investing in India” by Rahul Saraogi
  • The Little Book of Common Sense Investing” by Jack Bogle
  • Diamonds In The Dust” by Saurabh Mukherjea

सारांश।

आज हमारे पास स्टॉक मार्केट सीखने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। उसमें से सबसे अच्छा विकल्प किताबों को पढ़कर शेअर मार्केट के बारे में सीखना बहुत अच्छा विकल्प है। आज शेअर मार्केट के उपर लिखी गई कहीं सारी किताबें मार्केट में Available है। उन्हीं में से कुछ अच्छी और प्रसिद्ध किताबों के बारे में आज हमने इस आर्टिकल में जानकारी दी है।

FAQ About Stock Market Books in Hindi

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Also Read
शेअर मार्केट कैसे सीखें?
शेअर मार्केट की ट्रेडिंग कैसे सीखे?
IPO क्या होता है? कैसे IPO से पैसे कमाए?

Leave a Comment