शेल कंपनी क्या होती है?🐚 Shell Company Meaning in Hindi

Shell Company Meaning in Hindi

Shell Companys ऐसी कंपनियां होती है जिनमें कोई सक्रिय व्यवसाय नहीं होता और ना ही उनके पास कोई खास संपत्ति होती है। जो नाममात्र कागजों पर रजिस्टर होती है।

शेल कंपनियों का जिक्र हमेशा हमें न्युज में होते देखा जाता है। जिसमें ज्यादातर केस में मनी लांड्रिंग, ब्लैक मनी जैसे फ्रॉड से संबंधित मामलों में हमें शेल कंपनियों के बारे में सुनने को मिलता है।

तो आखिर यह shell Company’s होती क्या है? क्यों इनका जिक्र हमेशा मनी लांड्रिंग, ब्लैक मनी जैसे फ्रॉड से संबंधित मामलों में किया जाता है? कितने प्रकार कि शेल कंपनियां होती है और क्या सारी शेल कंपनियां गैरकानूनी होती है?

इन सारे सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

Shell कंपनी का मतलब। Shell Company meaning in Hindi

शेल कंपनीज़ ऐसी कंपनियां होती है जो कानूनी तौर पर नाममात्र कागजों पर रजिस्टर होती है लेकिन उन कंपनियों में कोई भी सक्रिय व्यवसाय नहीं चलता है और ना ही ऐसी कंपनियों के पास कोई भी खास assets होते हैं।

इन्हें हम किसी द्वारा खोली डमी कंपनी के तौर पर भी देख सकते हैं जिसका अस्तित्व सिर्फ कागजों पर होता है लेकिन जिसका कोई व्यवसाय नहीं होता, जिसके पास कोई भी महत्वपूर्ण Tangible Assets नहीं होता और नाही उसका कोई ऑफिस होता है ना कोई उसमें कर्मचारी काम करते हैं।

Shell Company’s पैसा कमाने के लिए कोई भी सामान का उत्पादन, सेवाएं या अन्य कोई भी व्यवसायिक कार्य नहीं करती है। Shell Company’s का मुख्य उपयोग संपत्ति के हस्तांतरण करने के लिए या रखने के लिए किया जाता है।

शेल कंपनीयों के मालिक के नाम को गुप्त रखा जाता है इसलिए एसी कंपनियों को किसी तीसरे व्यक्ति या पक्ष द्वारा संचालित किया जाता है जैसे कि किसी वकील या अकाउंटेंट द्वारा खोला जाता है।

इसलिए शेल कंपनीयों के असली owner यानी असली मालिक का पता लगाया मुश्किल होता है।

क्योंकि इन शेल कंपनियों का उपयोग ज्यादातर मनी लांड्रिंग, ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए या tax चोरी करने के लिए किया जाता है इसलिए इनका जिक्र ज्यादातर मनी लांड्रिंग, ब्लैक मनी से संबंधित मामलों में होता है।

क्या सारी शेल कंपनियां गैरकानूनी होती है?

अगर आपको ऐसा लगता है कि सारी शेल कंपनीयां गैरकानूनी होती है, तो आपको बता दें कि हर शेल कंपनी गैर कानूनी नहीं होती है।

कहीं बार बड़ी बड़ी कंपनियां अपने व्यवसाय को दुसरे देश में स्थापित करने के लिए, किसी व्यवसाय का अधिग्रहण करने या किसी बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए भी कुछ शेल कंपनीयां बनाती है।

जिनका उद्देश्य किसी भी तरह से गैरकानूनी काम करने का नहीं होता, बस जरूरत पड़ने पर अपने बिजनेस को सरलता से चलने के लिए ऐसी शेल कंपनीयां बनाई जाती है।

Shell Company’s क्या क्या कर सकती है।

शेल निगम निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं :

  • शेल कंपनीयां वित्तीय लेन-देन कर सकती हैं।
  • Shell Company’s रियल एस्टेट में निवेश कर सकती हैं या बेच सकती है।
  • शेल कंपनीयां बैंक अकाउंट खोल सकती है और पैसा का स्थलांतरन कर सकती है।

शैल कंपनी बनाने का उद्देश्य। Objective of Shell Company’s

आम तौर पर किसी व्यक्ति या corporation द्वारा शेल कंपनीयों को खोला जाता है। जिसमें कभी कभी कंपनी के शेअर्स या अभौतिक संपत्तियों को रखने के लिए शेल कंपनीयों का उपयोग होता हैं।

कहीं बार किसी कंपनी अपना व्यवसाय दुसरे देश में स्थापित करने के लिए भी वहां पर एक शेल कंपनी खोल लेती है जिसके द्वारा वह आसानी से वहां पर अपना बिजनेस चला सकें।

शेल कंपनीयां बनाने के पीछे अलग अलग उद्देश्य हो सकतें हैं जो कुछ इस प्रकार है :

  • टैक्स से बचने के लिए
  • दुसरे देश में व्यवसाय स्थापित करने के लिए ‌
  • मनी लॉन्ड्रिंग के लिए
  • गैरकानूनी व्यवसाय के लिए
  • संपत्तियों को छुपाने के लिए

Example of Shell Company’s

टैक्स बचाने के लिए शेल कंपनीयों का उपयोग कैसे होता है?

किसी व्यवसाय को टैक्स से बचाने के लिए कंपनियों के मालिक अपने कंपनी का रजिस्ट्रेशन किसी ऐसे देश में करते है जहां पर बहुत कम टैक्स हो या वहां पर कानून के नियम और शर्तें बहुत कम हो।

जैसे कि आपको बता दें कि ज्यादातर शेल कंपनीयां पनामा, स्विट्जरलैंड, हांगकांग, केमैन आइलैंड्स जैसे देशों में है। जहां पर बहुत कम टैक्स है।

सारांश।

Shell Companys ऐसी कंपनियां होती है जिनमें कोई सक्रिय व्यवसाय नहीं होता और ना ही उनके पास कोई खास संपत्ति होती है। जो नाममात्र कागजों पर रजिस्टर होती है। क्योंकि इन शेल कंपनियों का उपयोग ज्यादातर मनी लांड्रिंग, ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए या tax चोरी करने के लिए किया जाता है इसलिए इनका जिक्र ज्यादातर मनी लांड्रिंग, ब्लैक मनी से संबंधित मामलों में होता है।

FAQ About Shell Companies

  1. शेल कंपनी का मतलब क्या होता है?

    शेल कंपनीज़ ऐसी कंपनियां होती है जो कानूनी तौर पर नाममात्र कागजों पर रजिस्टर होती है लेकिन उन कंपनियों में कोई भी सक्रिय व्यवसाय नहीं चलता है और ना ही ऐसी कंपनियों के पास कोई भी खास assets होते हैं।

  2. शेल कंपनी की जांच कौन करता है?

    शेल कंपनीयों की जांच आयकर विभाग द्वारा कि जाती है।

  3. शेल कंपनी का उपयोग क्या है?

    शेल कंपनीयों का उपयोग टैक्स चोरी, टैक्स बचाने, मनी लॉन्ड्रिंग, ब्लैक मनी को व्हाइट करने और गैरकानूनी व्यवसाय जैसे कामों में होता है।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment