Passive income को हिंदी में निष्क्रिय आय कहा जाता है। जिसका मतलब एक ऐसी income या कहें उप्तन्न होता है जिसे प्राप्त करने के लिए आपको सक्रिय रूप से काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है। एक ऐसी income जिसे बनाए रखने के लिए थोड़े प्रयास की आवश्यकता होती है, वह passive income है। जिसमें किराए की संपत्ति, शेअर बाजार, या किसी भी तरह की रॉयल्टी income हो सकती है।
आज के समय ज्यादातर लोग पैसे कमाने के लिए active income पर निर्भर रहते है। जिसमें सैलरी से होने वाली इन्कम, Consulting services, Freelancing जैसे कामों से मिलने वाली इन्कम आती है। active income प्राप्त करते रहने के लिए किसी भी व्यक्ति को सक्रिय रूप से काम करते रहना पड़ता है।
इसलिए कहीं बार हमें personal finance में Active income के बजाय passive income पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है। जिससे हम Financially Free हो सकें।
Passive Income पर वारेन बफेट और बील गेट्स के विचार…
अगर आप सोते सोते पैसा कमाना नहीं सीखें, तो सारी जिंदगी नोकरी करनी पड़ेगी।
Warren Buffett
3 से 5 साल के अंदर Passive Income Build करूँ, मेरा वहाँ Focus होता है। नहीं तो मैं 40 साल तक नौकरी करता रहूंगा।
Bill Gates
तो आखिर passive income होती क्या है? क्यों पैसिव इन्कम हमारे लिए जरूरी है? कैसे हम passive income कमा सकते है और कितने तरीके से हम passive income को प्राप्त कर सकते हैं? इन सारे सवालों के जवाब आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे।
Passive income क्या होती है? Passive income meaning in Hindi
passive income एक प्रकार से एक उत्पन्न प्रवाह है जिसके लिए बहुत कम या निरंतर/लगातार काम करने की जरूरत नहीं होती। Passive income में ज्यादातर शुरुआती निवेश या शुरुआती काम की जरूरत होती है जो बाद में किसी भी व्यक्ति या व्यवसाय को लगातार उत्पन्न (Income) प्राप्त करने में मदद करता है।
आसान भाषा में Passive Income वह Income होती है जिसे प्राप्त करने के लिए किसी भी व्यक्ति को निरंतर काम करने की जरूरत नहीं पड़ती यानी ऐसी income जिसे शुरू करने के लिए आप एक बार मेहनत या कहें काम करते हैं और बाद में उससे आपको लगातार उत्पन्न प्राप्त होता रहता है तो यह आपके लिए passive income होती है।
Passive income को कहीं बार “सोते समय पैसा कमाने” के साधन के रूप में देखा जाता है। लेकिन यह उतना भी आसान नहीं है। क्योंकि भले ही इसमें आपको ज्यादा सक्रिय रूप से काम करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन इसके शुरुआती दौर में आपको कुछ निवेश या काम करने की जरूरत जरूर पड़ती है। जिसमें ज्यादा निवेश या ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ सकती है।
Income कितने प्रकार की होती है? Types of Income
Passive Income को देखने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर income कितने प्रकार की होती है। तो चलिए जानते हैं।
तो दोस्तों Income के मुख्य तीन प्रकार होते है। जिसमें Active income, passive Income और Portfolio income ऐसे तीन प्रकार आते है।
- Active Income ( एक्टिव इनकम )
- Passive Income ( पैसिव इनकम )
- Portfolio Income ( पोर्टफोलियो इनकम )
Income के यह तीन मुख्य तरीके हैं जिनसे किसी भी व्यक्ति को income प्राप्त होती है। हर प्रकार की इनकम एक दुसरे से अलग है। चलिए जानते कैसे हर income कैसे एक दुसरे से अलग है।
1. Active Income
एक्टिव इनकम वह income होती है जिसे प्राप्त करने के लिए किसी भी व्यक्ति को निरंतर काम करना पड़ता है। यानी उस काम में आपको शारीरिक, मानसिक और भौतिक रूप से सक्रिय रहना पड़ता है। तभी आपको income प्राप्त होती है। जैसे आपकी सैलरी, सामान्य व्यवसाय, वकील, डॉक्टर जो जितना काम करेंगे उतनी ही इनकम उनको प्राप्त होती रहेगी।
2. Passive Income
पैसिव इनकम एक ऐसी income या कहें उप्तन्न होता है जिसे प्राप्त करने के लिए आपको सक्रिय रूप से काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है। एक ऐसी income जिसे बनाए रखने के लिए थोड़े प्रयास की आवश्यकता होती है, वह passive income है। जिसमें किराए की संपत्ति, शेअर बाजार, या किसी भी तरह की रॉयल्टी income हो सकती है।
3. Portfolio Income
Portfolio इनकम ऐसी income होती है जो स्टॉक मार्केट में निवेश किए पैसों से आती हो। जिसमें कैपिटल गेन, स्टॉक डिविडेंड, बोनस शेअर्स जैसी चीजें आती है।
लेकिन आपको बता दें कि portfolio income को भी हम passive Income मान सकते हैं। क्योंकि इसमें भी हमें सिर्फ एक बार निवेश के बाद बिना कुछ किए income प्राप्त होती रहती हैं बस शर्त है कि आपका निवेश सही हो।
पैसिव इनकम की जरूरत या कहें फायदे | passive income importance or Benifits
Income के प्रकारों को जानने के बाद जानते हैं आखिर क्यों पैसिव इनकम इतनी जरूरी है और क्या इसके फायदे हैं।
फ्री टाइम/ Freedom of Time :
Passive Income आपको समय की स्वतंत्रता देती है। क्योंकि पैसिव इनकम करने के लिए शुरुआती प्रयास या निवेश की जरूरत होती है। लेकिन बाद में आपको इसके लिए सक्रिय रूप से काम करने की जरूरत नहीं पड़ती इस वजह से आपको समय की स्वतंत्रता प्राप्त होती है। और समय से किमती कोई चीज नहीं है। क्योंकि एक बार बित गए समय को फिर से कोई वापिस नहीं ला सकता लेकिन धन और संपत्ति फिर से कमाई जा सकती है।
इसी किमती समय की स्वतंत्रता देने में passive income आपकी मदद कर सकता है।
तनाव मुक्त जीवन/ Stress free Life :
पैसिव इनकम आपके तनाव, चिंता और भविष्य के डर को कम करता है। एक एक्टिव इनकम कमाने वाले व्यक्ति को हमेशा भविष्य में आने वाले खर्चे जैसे क़र्ज़, बिलों के भुकतान का दबाव होता है। जिसके साथ भविष्य में नोकरी खोने का डर, व्यवसाय में नुकसान का डर बना रहता है।
लेकिन जब आपके पास एक एक्टिव इनकम से ज्यादा एक स्टेबल पैसिव इनकम होती है तो आप इस सारी चिंता, डर और तनाव से मुक्त रह सकते हैं।
कहीं से भी काम करने की सुविधा/ Work Flexibility :
Passive income आपको कहीं भी रहकर काम करने की अनुमति देता है। चाहे आप कहीं बाहर घुम रहे हो या घर में रहते हो। ज्यादातर लोगों को travel करना पसंद होता है। लेकिन नोकरी से छुट्टी ना मिलने या कम मिलने की वजह से वह बाहर घुमाने का ज्यादा मजा नहीं ले पाते।
लेकिन जब आपके पास पैसिव इनकम हो तो आप कहीं भी काम करके (या बिना काम) के भी travel का मजा ले सकते हैं। Passive income आपको यह सुविधा देता है।
वित्तीय स्थिरता/ Financial Stability and Growth
जब आपकी income स्वचालित और निरंतर होती है और आपको इसके लिए ज्यादा काम या सोचने समझने कि जरुरत नहीं पड़ती है। तो यह आपको अपनी आर्थिक स्थिरता को और ज्यादा मजबूत और इसके लिए नए तरीके ढूंढने के लिए अनुमति देता है।
जिसमें आप tax, investing और Financial goals इसी तरह की अन्य चीजों पर अपना समय लगा सकते है। जो आपको वित्तीय स्थिरता प्रदान करने में आपकी मदद करेगा।
Passive Income vs Active Income Infographics
Difference between Active Income and Passive Income
पैसिव इनकम और एक्टिव इनकम के बीच का अंतर इस प्रकार है:
Passive Income | Active Income |
---|---|
कम या बिना किसी प्रयास के और भौतिक भागीदारी के बिना passive income को प्राप्त किया जा सकता है। | एक्टिव इनकम में शारीरिक भागीदारी, मानसिक और भौतिक भागीदारी की आवश्यकता होती है। |
पैसिव इनकम में व्यक्ती खुद का मालिक होता है। | वहीं Active income में व्यक्ति का मालिक उसका Boss होता है। |
Passive Income शुरू होने के लिए महिनों और साल लग सकते हैं। साथ ही यह consistent नहीं हो सकती है। | इसमें जल्दी और नियमित income की सुविधा होती है। |
इसमें व्यक्ति को अपने मनोरंजन और शौक पुरे करने का अधिक समय मिलता है। | इसमें शायद व्यक्ति को उतना समय ना मिले जितना passive income में मिलता है। |
Passive income आप सोते समय, कहीं पर भी घुमते समय या और कुछ करते समय भी प्राप्त कर सकते हैं। | Active income में आपको सक्रिय, समर्पित और काम करते रहने की जरूरत पड़ती है। |
Example of Active income and passive income
पैसिव इनकम के प्रकार | Types Of Passive Income
पैसिव इनकम कैसे कमाएं यह जानने से पहले आपको पहले यह बता दे की passive Income कमाने के मुख्य दो तरीके होते है। और इन दो तरीकों का इस्तेमाल करके आप बहुत सारे तरीकों से passive income कमा सकते है।
यह दो प्रकार इस प्रकार है :
- कुछ क्रिएट (create) करके :- इसमें passive income करने के लिए आपको कुछ क्रिएट करना पड़ता है। जिससे आपको income जनरेटर हो। उदाहरण के लिए इसमें कोई डिजिटल प्रोडक्ट, बुक/E-Book, online course जैसा कुछ भी हो सकता है।
- निवेश (Investing) करके :- इसमें वह income आती है जिसमें शुरुआती दौर में पैसों के निवेश की आवश्यकता होती है बिना किसी निवेश के यह passive income नाही हो सकती। उदाहरण के लिए इसमें REIT’S, Dividend Income, रेंटल प्रोपर्टीज, capital gains, ब्याज पर दिया पैसा जैसी चीजें आती है।
पैसिव इनकम कैसे कमाएं? How to make passive income
वैसे आज के समय में Passive Income से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है। लेकिन हर तरीके से पैसा कमाना सबके लिए आसान नहीं होता। इसलिए आज हम आपको Passive income के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले पांच तरीके बताएंगे।
- Investing : यह पैसिव इनकम कमाने का सबसे आसान और सरल तरीका है। इसके लिए आपको Investing की नॉलेज लेना जरूरी है। आप अपने पैसे स्टॉक मार्केट, mutual fund, index fund, ETF, Bond’s जैसे अलग अलग तरह के एसेट क्लास में निवेश करके एक अच्छी passive income कमा सकतें है। लेकिन ध्यान रहे कहीं भी निवेश करने से पहले खुद की रिसर्च जरूर करें।
- Rent Property : अगर आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे है तो रियल एस्टेट प्रोपर्टी खरीद कर या पहले से कोई खाली प्रोपर्टी है तो आप उसे रेंट पर देकर passive Income कमा सकते है। इस तरीके की पैसिव इनकम ज्यादा स्टेबल और कंसिस्टेंट income देने वाली होती है और इसमें ज्यादा रिस्क भी नहीं होता।
- Create Blog : अगर आपके पास किसी विशिष्ट चीजों का नॉलेज है तो आप उससे रिलेटेड एक Blog शुरू कर सकते हैं। शुरुआती समय में आपको इसमें थोडे निवेश और काम करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन जब आपका blog चलने लगें तो बहुत कम काम से भी आप एक अच्छी खासी passive income कमा सकते है।
- Course Selling : कोर्स सेलिंग भी passive income एक अच्छा तरीका है। जैसे आप अपनी नॉलेज से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते हैं वैसे ही आप किसी चीज पर एक अच्छा कोर्स बनाकर उसे online Sell कर सकते हैं। क्योंकि कोर्स बनाने में आपको सिर्फ एक बार मेहनत करनी है और बाद में जब भी कोई आपके कोर्स को online खरीदेगा तब आपके अकाउंट में पैसा आता रहेगा।
- Affiliate Marketing : पैसिव इनकम से पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों में से एक है। इसमें आपको कोई भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके उसे sell करना होता है। सेल होने के बाद आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है। यह भी आप Online घर बैठे कर सकते हैं। इसमें भी ब्लॉगिंग जैसे शुरुआत में ज्यादा मेहनत लगती है। लेकिन एक बार income शुरू होने के बाद बहुत कम काम से भी इससे पैसा बनता है।
तो दोस्तों यह थे कुछ महत्वपूर्ण passive income के तरीके, इसके अलावा भी बहुत सारे तरीकों से आप पैसिव इनकम कमा सकते है। जिसमें Insurance policy बेचकर कमिशन कमाना, अपने पैसों को ब्याज पर देकर ब्याज कमाना, YouTube Channels, Digital advertising या कोई automated Business करना शामिल हो सकता है।
सारांश।
भले ही passive income से आप सोते समय पैसा कमा सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखें की किसी भी प्रकार की passive income को प्राप्त करने के लिए आपको शुरुआत में अपने पैसों की या मेहनत की जरूरत जरूर पढ़ेगी। बिना मेहनत या पैसे के आप किसी भी प्रकार की कोई भी Income जनरेटर नहीं कर सकते।
FAQ About Passive Income
-
इनकम कितने प्रकार कि होती हैं?
Income के मुख्य तीन प्रकार होते है। जिसमें Active income, passive Income और Portfolio income ऐसे तीन प्रकार आते है।
-
पैसिव इनकम क्या है?
Passive income को हिंदी में निष्क्रिय आय कहा जाता है। जिसका मतलब एक ऐसी income या कहें उप्तन्न होता है जिसे प्राप्त करने के लिए आपको सक्रिय रूप से काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
-
पैसिव इनकम कैसे करें?
इन पांच तरीकों से आप पैसिव इनकम कर सकते हैं :-
1. Investing
2. Rent Property
3. Create Blog
4. Course Selling
5. Affiliate Marketing
Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!