NACH क्या है? NACH Meaning And Full Form In Hindi

NACH Meaning And Full Form In Hindi
NACH Meaning And Full Form In Hindi

NACH का Full Form : National Automated Clearing House है। यह बैंकों और कंपनियों के द्वारा बल्क में यानी एक साथ बहुत से पेमेंट करने के लिए और एक साथ बहुत सारे पेमेंट लेने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सिस्टम है। जिसे NPCI National Payment Corporation of India द्वारा लाया गया है।

आज हम इस आर्टिकल में NACH के बारे में बहुत सी जानकारी को जानेंगे।

NACH Highlights

  • NACH का Full Form : National Automated Clearing House है।
  • NACH को NPCI : National Payment Corporation of India द्वारा बनाया जाता है।
  • NACH एक ऑटोमेटेड पेमेंट सिस्टम है। जिसका उपयोग सरकार, बैंक और कंपनियों के द्वारा किया गया है।
  • NACH का उपयोग पेमेंट क्रेडिट और पेमेंट रिसीव ऐसे मुख्य कामों के लिए किया जाता है।

NACH क्या है? NACH Full Form In Hindi

NACH का Full Form :- National Automated Clearing House है।
NACH Full Form

NACH क्या है? NACH Meaning in Hindi

NACH एक तरह का पैसों कि लेन-देन करने वाला ऑटोमैटिक सिस्टम है। जिसका उपयोग सरकार, बैंकों और कंपनियों के द्वारा एक साथ कहीं सारे ट्रांजेक्शन करने के लिए किया जाता है।

यह एक ऐसा सिस्टम है जिसके उपयोग से एक साथ बहुत सारे बैंक अकाउंट में पैसे भेजें जा सकते हैं और एक साथ कहीं बैंक अकाउंट से पैसों को प्राप्त किया जा सकता है।

यह एक अंतर-बैंकिंग automatic लेन-देन की सुविधा देने वाला सिस्टम के तौर पर काम करता है। जिसे NPCI द्वारा बनाया और चलाया जाता है।

NACH से पहले यह काम NCS यानी – Electronic Clearance Service द्वारा हुका करते थे। लेकिन इसकी एक कमी यह थी कि इसकी प्रक्रिया करने के लिए कर्मचारियों की जरूरत पड़ती थी। लेकिन NACH एक Automat System होने के कारण यह पर ट्रांजेक्शन जल्दी और बिना किसी कर्मचारी के होते हैं।

NACH का उपयोग कहा पर होता है?

NACH का उपयोग कहीं सारे ट्रांजेक्शन को पुरा करने के लिए सरकार, बैंक और कंपनियां करती है। इसने मुख्य रूप से दो तरीकों से NACH payment system का उपयोग किया जाता है।

  • NACH Credit : NACH Credit में एक साथ अनेक बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए NACH का उपयोग किया जाता है। जैसे कि सरकार द्वारा एक साथ कर्मचारियों-अधिकारियों की होने वाली सैलरी, किसी कंपनी द्वारा दिया जाने वाला Dividend जो एक साथ कंपनी कहीं सारे निवेशकों को एक साथ दिया जाता है। यह सारे ट्रांजेक्शन NACH द्वारा किए जाते हैं।
  • NACH Debit : NACH Debit में एक साथ अनेक बैंक अकाउंट से पैसों को लिया जाता है। जिसमें बैंक लोन के हफ्ते, रेगुलर SIP की किश्ते आपके बैंक अकाउंट से automatic तरीके से कट कि जाती है।

NACH के लाभ। Benifits of NACH

NACH के लाभ कुछ इस प्रकार है :

  • NACH के उपयोग से तेज़ लेन-देन संभव है।
  • लेन-देन में विफलता और त्रुटियां कम से कम है।
  • ऑटोमैटिक सिस्टम के कारण कोई भी मेनुअल हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।
  • ग्राहकों के लिए बिजली बिल, फोन बिल जैसे सभी प्रकार के बिल्स को automated करने कि सुविधा होती है। जिससे सारे बिल कि तारीख याद रखने कि जरुरत नहीं होती है।
  • कंपनियों और सरकार के लिए पेंशन, सैलरी और dividend को कम समय में देने में मदद करता है।

सारांश।

NACH यानी National Automated Clearing House एक ऑटो पेमेंट सिस्टम में जिससे एक साथ कहीं बैंक अकाउंट में पैसे भेजा जा सकता है और एक साथ लिया जा सकता है। जिसका उपयोग सरकार, बैंक और कंपनियां dividend, पेमेंट और बिल रिसिव्ह करने के लिये करती है।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment