Stock Market में LTP का मतलब क्या होता है? LTP Meaning in Hindi

5/5 - (1 vote)
ltp meaning in hindi
what is LTP

स्टॉक मार्केट में investing हो या Trading इन दिनों को करते या सीखते समय हमें कहीं सारे सवाल और शब्द देखने को मिलते हैं। और जब बात पैसों को कहीं पर निवेश करने की हो तो हमें इससे जुड़े हर सवाल और शब्द का मतलब समझना महत्वपूर्ण हो जाता है।

आज हम ऐसे ही एक शब्द LTP के बारे में जानेंगे। जिसका जिक्र ट्रेडिंग करते समय हमें देखने को मिलता है। इसके साथ ही अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते है तो इसे आपने डिमैट अकाउंट में भी जरूर देखा होगा।

तो आखिर LTP होता क्या है? कैसे ट्रेडिंग करते समय हमें LTP की मदद मिलती है? चलिए जानते हैं।

LTP क्या है | LTP Meaning in Hindi

LTP का मतलब Last Traded Price होता है। Last Traded Price किसी भी शेअर की वह प्राइज होती है जिस प्राइज पर शेअर का स्टॉक एक्सचेंज पर लास्ट ट्रेड हुआ है। आसान भाषा में कहें तो LTP स्टॉक की वह प्राइज होती है जिस प्राइज पर स्टॉक का Last यानी आखिरी बार ट्रेड हुआ है।

स्टॉक मार्केट में LTP हमेशा बदलता रहता है। Last Traded Price शेअर के डिमांड और सप्लाई की वजह से हमेशा बदलती रहती है। जिस दिन शेअर की मार्केट में ज्यादा डिमांड और सप्लाई होगी उस दिन LTP भी ज्यादा बदलती रहेगी। जिस दिन कम डिमांड और सप्लाई होगी उस दिन LTP भी कम बदलता है।

इसे हम एक उदाहरण से समझने कि कोशिश करते हैं।

मान लेते है स्टॉक एक्सचेंज पर फिलहाल Tata motors शेअर्स की प्राइज 450 रुपए चल रही है।

इसी वक्त एक बायर इसे खरीदने के लिए 449 पर ऑर्डर डालता है और एक सेलर शेअर्स को बेचने के लिए भी 449 के किमत पर ऑर्डर डालता है। तो इस केस में स्टॉक एक्सचेंज इन दिनों की ऑर्डर 449 रू पर एग्जिक्यूट कर देगा। यानी इस किमत पर उनका ट्रेड (सौदा) पुरा हो जाएगा।

इसी लास्ट ट्रेड हुई प्राइज जो इस केस में 449 हैं वह Last Traded Price कहीं जाएगी।

LTP और CMP में क्या अंतर है? LTP vs CMP

LTP और CMP के बीच का अंतर समझने से पहले आपको बता दें कि CMP का मतलब शेअर की Current Market Price होती है। लेकिन ज्यादातर CMP और LTP के बीच के अंतर को समझ नहीं पाते है।

Example of LTP and CMP
Example of LTP and CMP

इसे आसानी से समझने के लिए आप ऊपर Image में दिए गए LTP और CMP का Example देख सकते है।

इनके बीच क्या अंतर होता है चलिए जानते हैं।

शेअर की CMP यानी Current Market Price वह प्राइज होती है जो सेलर ने शेअर को Sell करने के लिए मार्केट में डालीं है। जैसे हमने ऊपर image में देखा शेअर कि selling के लिए जो सबसे कम प्राइज होती है वहीं शेअर की Current Market Price होती है।

वहीं जब current market price से Buyer यानी शेअर खरीदने वाले की प्राइज की मैचिंग होती है तो वह ऑर्डर एग्जिक्यूट हो जाती है और ऑर्डर जिस प्राइज पर एग्जिक्यूट होती है उसी प्राइज को LTP यानी Last traded price कहीं जाती है।

यानी आसान भाषा में कहें तो किसी शेअर की CMP – current market price वह प्राइज होती है जो शेअर को खरीदने के लिए सबसे कम दाम पर उपलब्ध है। वहीं जब current market price के साथ बायर की ऑर्डर जिस प्राइज पर एग्जिक्यूट होती है उसे last traded price कहीं जाती है।

LTP और Closing Price में क्या अंतर होता है। LTP vs Closing Price

कहीं बार लोग LTP और Closing Price को लेकर भ्रमित होते है और इन दोनों को एक ही मान लेते है। लेकिन यह दोनों का मतलब अलग अलग होता है।

जैसे हमने ऊपर बताया LTP का मतलब शेअर की लास्ट ट्रेडेड प्राइज होती है जो हर ट्रेड के वक्त बदलती रहती है लेकिन जब मार्केट बंद होते समय शेअर की जो Last Traded Price होती है वहीं उस शेअर की Closing Price बन जाती है।

आसान भाषा में कहें तो मार्केट बंद होते समय शेअर जिस Last Price पर ट्रेड होता है उसे ही हम Closing Price कहते हैं।

FAQ About LTP

  1. LTP का मतलब क्या होता है?

    LTP का मतलब Last Traded Price होता है। Last Traded Price किसी भी शेअर की वह प्राइज होती है जिस प्राइज पर शेअर का स्टॉक एक्सचेंज पर लास्ट ट्रेड हुआ है।

  2. LTP का Full Form क्या होता है?

    LTP का Full Form: Last Traded Price होता है।

  3. LTP और Closing Price में क्या अंतर होता है?

    LTP का मतलब शेअर की लास्ट ट्रेडेड प्राइज होती है जो हर ट्रेड के वक्त बदलती रहती है लेकिन जब मार्केट बंद होते समय शेअर की जो Last Traded Price होती है वहीं उस शेअर की Closing Price बन जाती है।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment