ABHA Card भारत सरकार द्वारा जारी एक हैल्थ ID Card है। जिसके तहत भारत के हर नागरिक कि मेडिकल से जुड़ी जानकारी को डिजिटल रूप में रखने कि सुविधा दी जाएगी।
अभी जब हम किसी हॉस्पिटल में जाते है या किसी प्रकार के मेडिकल रिपोर्ट्स निकालते के तो उन सारे रिपोर्ट्स को हमें कहीं पर संभाल कर रखना पड़ता है, इसी के साथ जब हम किसी डॉक्टर के यहां जाते हैं तो वहां पर भी हमें हमारे मेडिकल से जुड़ी पहले से सारी जानकारी देनी पड़ती है।
इसी के समाधान के लिए भारत सरकार ने ABHA Helth Card को जारी किया है। जो इन सारी परेशानियों को खत्म करने में मदद करेगा।
आभा का फुल फॉर्म | ABHA Card Full Form in Hindi
ABHA Full Form : Ayushman Bharat Health Account
आभा हेल्थ कार्ड क्या है? What is ABHA Card in Hindi
ABHA Card भारत सरकार द्वारा जारी एक Helth ID Card है जिसे ABDM यानी Ayushman Bharat Digital Mission के तहत 27 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया गया है।
इसके तहत केंद्र सरकार भारत मे स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल रूप देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए भारत सरकार ने देश के हर नागरिक को ABHA Card के द्वारा एक यूनिक हेल्थ ID Nomber उपलब्ध कराया है।
इसी कार्ड नंबर पर हमारे सारे मेडिकल रिपोर्ट, स्वास्थ्य का इतिहास और उपचार कि जानकारी डिजिटल रूप में रखी जाएगी। जिससे यह सारी जानकारी हम आगे कभी भी access कर सकते हैं। इसके अलावा हमारी सहमती से यह जानकारी हम इंश्योरेन्स लेने के लिए किसी इंश्योरेन्स कंपनी के साथ या आगे के उपचार के लिए किसी डॉक्टर के साथ आसानी से साझा भी कर सकते हैं।
भविष्य में इसी कार्ड और नंबर से हर नागरिक भारत के स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा पाएगा। इस कार्ड पर ही हर नागरिक के स्वास्थ्य और मेडिकल रेकॉर्ड्स को डिजिटल रूप में रखा जाएगा। ABHA Card भारत में डिजिटल स्वास्थ्य और मेडिकल सेवाओं नींव रखने में मदद करेगा।
सरल शब्दों में कहा जाएं तो आने वाले समय में हम pepar less हेल्थ सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
आभा कार्ड के फायदे | ABHA Card benefits in Hindi
ABHA Helth ID Card भारत में मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं में एक डिजिटल इकोसिस्टम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
ABHA Card के कुछ फायदे इस प्रकार है :
- ABHA Card के तहत भारत के हर नागरिक को 14 अंकों के Helth ID Card के साथ healthcare ecosystem में अपनी एक अलग पहचान मिलेगी।
- आभा कार्ड कि मदद से हमें सरकार द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी।
- ABHA Card ना सिर्फ एलोपैथी उपचार के लिए बल्कि आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी जैसी अलग अलग उपचार पद्धति में भी स्वीकार किया जाएगा।
- आभा कार्ड हमारे बिमारी और स्वास्थ्य से संबंधित सारे रिकॉर्ड जैसे कि मेडिकल रिपोर्ट, बिमारी का कारण, इतिहास और उपचार को संग्रहित रखेगा।
- आभा कार्ड कि यह सारी जानकारी हम हमारे अनुमति से किसी भी इंश्योरेंस कंपनी और आगे उपचार के लिए किसी डॉक्टर के साथ आसानी से साझा कर सकते हैं।
आभा कार्ड कैसे बनाएं | ABHA Card Create Kaise Kare
आभा कार्ड बनाने के लिए आपको कहीं भी बाहर जाने कि जरुरत नही है। आप घर बैठे Online ही अपने मोबाईल या कंप्यूटर से ABHA Card बना सकते हैं।
आभा कार्ड बनाने के लिए आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
Step 1. ABHA Card बनाने के लिए भारत सरकार कि Official साइट abha.abdm.gov.in पर जाएं और Create ABHA Nomber बटन पर क्लिक करें।
Step 2. उसके बाद आपको ABHA Card बनाने के लिए आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसमें आप अपने Aadhar Card या ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए ABHA Card निकाल सकते हैं। यहां पर हम Create your ABHA nomber using Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Step 3. यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है। फिर आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर आएं OTP को डालकर और कैप्चर भरकर Next बटन पर क्लिक करना है।
Step 4. यहां पर आपको वह मोबाईल नंबर डालना है जिसे आप आभा कार्ड से जोड़ना चाहते है। यहां पर मोबाईल नंबर डालकर वेरिफाई करें और Next बटन पर क्लिक करें।
Step 5. यहां पर आपको अपना ईमेल आईडी डालने का ऑप्शन मिलता है। ईमेल आईडी डालना हो तो डालें नहीं तो Skip or Next बटन पर क्लिक करें।
Step 6. यहां पर आपको ईमेल Id कि तरह अपना एक युनिक ABHA Address बनाने ऑप्शन मिलता है। यहां पर आप अपने हिसाब से अपना एड्रेस बना सकते हैं या निचे दिए गए सजेशन में से एक का चुनाव कर सकते हैं।
ABHA Address तैयार करने के बाद Create ABHA बटन पर क्लिक करें।
यहां पर आपका आभा कार्ड तैयार हो गया है। अब उसके उपर दिए गए Download बटन पर क्लिक करके आप अपने ABHA Card कि प्रिंट निकाल सकते हैं।
आभा कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड के बीच अंतर | Abha Card vs Ayushman Bharat Card In Hindi
कहीं सारे लोग आभा कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड को एक ही समझते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है।
दरअसल ABHA Helth ID Card भारत के हर नागरिक के लिए जारी किया गया एक हेल्थ आयडी है। जिसका उपयोग हर नागरिक के मेडिकल, स्वास्थ्य से जुड़े सारे रेकॉर्ड्स को रखने और स्वास्थ्य संबंधी प्रणाली को आसान करना है।
जबकि Ayushman Bharat Card देश के गरीब यानी आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री या कम-से-कम पैसों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जारी किया गया कार्ड है।
ABHA Card और Ayushman Bharat Card के बीच कुछ महत्वपूर्ण अंतर इस प्रकार है :
ABHA Card | Ayushman Bharat Card |
---|---|
आभा कार्ड सभी नागरिकों के मेडिकल रेकॉर्ड्स को रखने और आसानी से कहीं भी साझा करने के लिए जारी किया गया है। | आयुष्मान कार्ड निश्चित लाभार्थियों को कैशलेश स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए जारी किया गया है। |
आभा कार्ड भारत के सभी नागरिकों के लिए है। | आयुष्मान कार्ड सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर कम Income वाले नागरिकों के लिए है। |
आभा कार्ड में हर व्यक्ति अपना असिमित मेडिकल रेकॉर्ड रख सकता है। | आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी के परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा Coverage मिलता है। |
आभा कार्ड बनाए या नहीं यह पुरी तरह हम पर निर्भर करता है। यह अनिवार्य नहीं है। | जबकि आयुष्मान भारत कार्ड सभी लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है। |
सारांश।
आभा कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक हैल्थ ID Card है। जिसके तहत भारत के हर नागरिक कि मेडिकल से जुड़ी जानकारी को डिजिटल रूप में रखने कि सुविधा दी जाएगी। आभा कार्ड भारत के सभी नागरिकों के लिए है। आभा कार्ड में हर व्यक्ति अपना असिमित मेडिकल रेकॉर्ड रख सकता है।
FAQ About ABHA Card
Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!