इंटरप्रेन्योर का अर्थ हिंदी में | Entrepreneur Meaning in Hindi

Entrepreneur Meaning in Hindi

इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) का हिंदी में अर्थ होता है उद्यमी, यानी एक ऐसा व्यक्ति जो शुरुआत से अपना खुद का व्यवसाय बनाता है उसे Entrepreneur कहा जाता है। उद्यमी के द्वारा व्यवसाय स्थापन करने कि प्रक्रिया को entrepreneurship कहते है।

आज के समय हमारे देश में हर तरफ Unicorn start-up, business जैसे विषयों पर ज्यादा चर्चा हो रही है। और जब से भारत में “Sharkar Tank India” शो TV पर आया है तब से हर कोई Entrepreneur और entrepreneurship की ही बातें कर रहा है।

लेकिन Entrepreneur का सही सही अर्थ क्या है? कैसे यह बाकी बिजनेस से अलग है? और कैसे कोई एक Entrepreneur यानी उद्यमी कहलाता है?

इन्हीं सारे सवालों के जवाब को आज हम इस आर्टिकल में जानने कि कोशिश करेंगे।

इंटरप्रेन्योर का मतलब। Entrepreneur Meaning in Hindi

एक Entrepreneur वह व्यक्ति होता है जो अपने व्यवसाय से लोगों कि किसी समस्या का समाधान करता हो या पहले से चले आ रहे business को नए तरीके से कर रहा हो।

यानी एक Entrepreneur वह व्यक्ति होता है जो अपने व्यवसाय को नए तरीके से करता है, मार्केट में चल रही समस्या को सुलझाने की कोशिश करता है और दुनिया में एक बदलाव लाने कि कोशिश करता है।

Entrepreneur अपने व्यवसाय में अधिक जोखिम लेता है, नई नई समस्याओं का सामना करता है। Entrepreneur के द्वारा किए जाने वाले व्यवसाय को Startup के रूप में जाना जाता है।

कुछ Successful Entrepreneurs के उदाहरण को देखा जाए तो इसमें, Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस, Google के संस्थापक Larry Page, BharatPe के संस्थापक Ashneer Grover और OYO के संस्थापक Ritesh Agarwal यह कुछ बड़े नाम है।

Highlights of Entrepreneur In Hindi

  • Entrepreneur का हिंदी में अर्थ होता है उद्यमी, यानी एक ऐसा व्यक्ति जो शुरुआत से अपना खुद का व्यवसाय बनाता है उसे Entrepreneur कहा जाता है।
  • Entrepreneur व्यवसाय चलाने के लिए नए तरीकों का उपयोग करते हैं।
  • Entrepreneur के द्वारा व्यवसाय के शुरुआती से व्यवसाय को बढ़ा करने के सफ़र को entrepreneurship कहा जाता है।
  • entrepreneurship में अधिक जोखिम होता है, लेकिन इसमें सफलता मिलने पर अधिक फायदेमंद भी होता है।
  • एक Entrepreneur बनने के लिए हमारे अंदर creativity, आत्मविश्वास और जुनून होना चाहिए।

Entrepreneur कैसे बनें। How to Become an Entrepreneur

वैसे एंटरप्रेन्योर बनाने का कोई खास मानदंड नहीं होता। हर कोई जो कुछ नया करना चाहता है और अपने व्यवसाय से कुछ बदलाव लाना चाहता है वह एंटरप्रेन्योर बन सकता है।

फिर भी एक Entrepreneur बनने के लिए हमारे अंदर कुछ प्राकृतिक Skills का होना जरूरी होता है, जिन्हें हम अपने प्रयास और अनुभव से सीख सकते हैं।

जैसे कि

  • लगातार सीखने कि आदत होना।
  • अपने विचारों को creative यानी रचनात्मक तरीके से सोचना।
  • हर चीज़ के लिए उचित संयमी होना।
  • लोगों को मैनेज करना।
  • अनिच्छित परिस्थितियों का सामना करना की तैयारी होना।

इसके अलावा एक entrepreneur बनाने के लिए हमें ना सिर्फ एक सही व्यवसाय का चुनाव करना होता है, बल्कि व्यवसाय का ठिक तरीके से execution करना भी उतना ही ज़रूरी होता है।

Entrepreneurs के प्रकार | Types of Entrepreneurs in Hindi

हर Entrepreneurs अपने आप में एक दुसरे से अलग होते हैं। सब के काम करने के तरीके, सोचने के तरीके और व्यवहार को चलाने के तरीके अलग-अलग होते हैं।

इन्हीं में से कुछ मुख्य Entrepreneurs के बारे में बताया गया है।

  • अवसरवादी : यह वह Entrepreneurs होते है जो किसी अवसर को देखकर व्यवसाय करते है। ऐसे व्यक्ति किसी बड़ी Opportunity यानी अवसर का उपयोग अपने व्यवसाय को करने और उसे बढ़ाने के लिए करते हैं। ऐसे Entrepreneurs व्यवसाय के लिए हमेशा अच्छे अवसर कि तलाश में रहते हैं।
  • निर्माता : निर्माता वह entrepreneurs होते है जो अपने व्यवसाय को कम समय में ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के उद्देश्य से काम करते हैं।
  • Specialist यानी विशेषज्ञ : यह वह entrepreneurs होते हैं जो अपने शिक्षा और अनुभव के द्वारा प्राप्त विशेष कौशल का उपयोग करके किसी व्यवसाय को करते है। जिससे इन्हें अपने फिल्ड के बारे में पहले से सारी जानकारी का उपयोग अपने व्यवसाय में होता है।
  • Innovator : इस तरह के entrepreneur वह होते हैं जो नऐ ideas या प्रोडक्ट को लेकर व्यवसाय में आते हैं। ऐसा Idea या प्रोडक्ट जिसे पहले किसी ने नहीं लिया। ऐसे उद्यमी अपना व्यवसाय innovation के साथ लाते हैं।

Entrepreneurship के प्रकार | Types of Entrepreneurship in Hindi

जैसे Entrepreneur अलग अलग प्रकार के होते हैं, वैसे ही उनके द्वारा किए जाने वाले उद्यमिता यानी Entrepreneurship भी अलग अलग प्रकार की होती है।

Entrepreneurship के कुछ प्रकार इस प्रकार है :

  • छोटा व्यवसाय : कहीं सारे ऐसे उद्यमी होते है जो आपने व्यवसाय को अच्छे से खड़ा तो कर लेते है, लेकिन वह उसके आगे अपने व्यवसाय का विस्तार रही कर पाते और एक निश्चित बढ़त के साथ उनका विस्तार रूख जाता है। जैसे कि कोई हॉटेल रेस्टोरेंट जो अपने सिर्फ एक शॉप के साथ व्यवसाय कर रहा है।
  • Scalable startup : यह ऐसी entrepreneurship होती है जिसमें उद्यमी व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा विस्तार के साथ बढ़ाता जाता है। यह ऐसे व्यवसाय होते हैं जिनका विस्तार किया जा सकता है।
  • बड़ी कंपनी : इसमें पहले से व्यापार कर रही बड़ी कंपनी जब अपना कोई नया व्यवसाय शुरू करती है तो वह Large company entrepreneurship कहते हैं।
  • सामाजिक उद्यमिता : यह ऐसी entrepreneurship होती है जिसमें एस Entrepreneur किसी लाभ कमाने कि बजाय समाज या पर्यावरण के लिए काम करता है। इनका उद्देश्य समाज या पर्यावरण को मदद करने का होता है।

Entrepreneur vs Businessman In Hindi

जब हम entrepreneur के बारे में बात करते हैं तो लोगो के मन में यह प्रश्न उठता है कि ऐसे यह बिजनेसमैन से अलग है? कहीं बार लोग entrepreneur और businessman का अर्थ एक ही समझ लेते हैं। लेकिन यह दोनों अलग-अलग चीजें हैं।

entrepreneur और businessman के बीच का अंतर इस प्रकार है :

EntrepreneurBusinessman
एक entrepreneur वह व्यक्ति होता है जो किसी व्यवसाय को नए विचार और तरीकों के साथ स्थापित करता है।बिजनेस मैन वह होता है जो किसी व्यवसाय को पहले से चले आ रहे तरीकों के साथ स्थापित करता है।
Entrepreneur अपने व्यवसाय के लिए नए मार्केट और ग्राहक को बनाता है।बिजनेस मैन अपने व्यवसाय के लिए पहले से तैयार मार्केट और ग्राहकों से जगह बनाता है।
Entrepreneur मार्केट में छोटे प्लेयर कि तरह होते हैं।वहीं बिजनेस मैन मार्केट के बढ़े खिलाड़ी होते हैं।
Entrepreneur के असफलता का जोखिम ज्यादा होता है।वहीं बिजनेस मैन के असफलता का जोखिम कम होता है।
Entrepreneur व्यवसाय चलाने के लिए नए तरीकों का उपयोग करते हैं।वहीं बिजनेस मैन व्यवसाय चलाने के लिए पारंपरिक तरीके का उपयोग करते हैं।

सारांश।

Entrepreneur एक नया व्यवसायी होता है, जो अपने व्यवसाय कि शुरुआत नए तरीकों के साथ करता है। वह अपने व्यवसाय से बिजनेस करने का तरीका या किसी समस्या का समाधान लेकर आने वाला होता है। उद्यमी द्वारा अपने व्यवसाय को स्थापित करने तक के सफ़र को entrepreneurship यानी उद्यमिता कहा जाता है।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment