Saving Account यानी बचत खाता एक व्यक्ति द्वारा बैंक में खोला वह सामान्य बैंक अकाउंट होता है जिसका उद्देश्य पैसा डिपॉजिट करना और बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना है।
कहीं लोग जब बैंक में अकाउंट खोलने जातें हैं तब उनके सामने दो तरह के अकाउंट खोलने के विकल्प होते हैं। जैसे कि सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट, ऐसे समय में हम भ्रमित हो जातें हैं कि हमें कौन सा अकाउंट खोलना चाहिए?
ज्यादातर सामान्य कामों के लिए और नियमित उपयोग के लिए saving account का ही उपयोग किया जाता है।
इसलिए आज हम इस आर्टिकल में सेविंग अकाउंट के बारे में जानेंगे कि saving account क्या होता है? सेविंग अकाउंट किसे खोलना चाहिए? इसके क्या लाभ है? सेविंग अकाउंट खोलने के लिए किन Document’s कि जरुरत पड़ती है।
ऐसे ही सेविंग अकाउंट से संबंधित हर जानकारी को हम यहां पर देने कि कोशिश करेंगे।
सेविंग अकाउंट क्या होता है? Saving Account in Hindi
Saving Account यानी बचत खाता बैंक में खोला गया वह सामान्य अकाउंट होता है जिसे हमारे द्वारा नियमित उपयोग के लिए खोला जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य हमारे पैसों को डिपॉजिट करना और अलग-अलग बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना होता है।
सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट यानी जमा किए पैसों पर हमें कुछ intrest यानी ब्याज भी मिलता है। यह ब्याज आम तौर पर 2% से 7% तक हो सकता है। यह intrest rate हर बैंक में अलग-अलग हो सकता है।
इसके साथ ही सेविंग अकाउंट में हमारे 5,00,000 रूपए तक के अमाउंट पर हमे इंश्योरेंस मिलता है। यानी अगर किसी कारण से आपकी बैंक दिवालिया हो जाएं तो आपके अकाउंट में पड़े पैसों में से 5 लाख रुपए तक अमाउंट आपको वापिस मिल सकती है।
Saving Account का मुख्य उद्देश्य हमारे पैसों को रखने के लिए एक सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराना है।
सेविंग अकाउंट के प्रकार। types of saving account
कही तरह के लोगों के लिए उनकी आवश्यकता के अधार पर बैंक हमें कहीं तरह के saving account खोलने के विकल्प देते हैं। जो कुछ इस प्रकार है :
- Regular Saving Account : यह एक सामान्य और नियमित उपयोग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला बचत खाता है। इसमें हमें minimum balance रखने कि आवश्यकता होती है।
- Zero Balance Saving Account : यह अकाउंट भी regular saving account कि तरह ही होता है। बस इसमें हमारे कोई भी minimum balance यानी न्यूनतम राशि रखने कि जरुरत नहीं होती है। इसपर हम रेग्युलर सेविंग अकाउंट कि तरह हर सुविधा का लाभ मिलता है, जैसे कि डेविड और क्रेडिट कार्ड.
- Women’s Saving Account : यह अकाउंट भी regular account कि तरह ही होता है, बस यह महिलाओं कि आवश्यकता के अनुसार सुविधाओं के साथ आता है। इसमें हमें Minimum Balance रखने कि आवश्यकता होती है।
- Kid’s Saving Account : यह अकाउंट उन लोगों के लिए है जो अपने बच्चों के नाम से बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं। यह अकाउंट माता पिता अपने बच्चों के लिए अलग से कुछ सेविंग करने के लिए खोल सकते हैं। अगर माता-पिता चाहें तो वह अपने बच्चे को debit card भी दे सकते हैं।
- Senior Citizen Saving Account : यह अकाउंट वरिष्ठ नागरिकों कि आवश्यकता के हिसाब से दिया जाने वाला सेविंग अकाउंट होता है। इसमें बचत खाता, स्वास्थ्य और investment संबंधित सुविधा के साथ आता है। इसके साथ ही इन्हें इंश्योरेंस के लाभ और Fixed Deposit पर अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है।
- Family Saving Account : यह अकाउंट हमारे फैमिली के सदस्यों के साथ ( Joint Saving Account ) खोलने कि सुविधा देता है।
- Salary Saving Account : कहीं बार कर्मचारी को अपने कंपनी के आदेश पर किसी बैंक में सेलरी सेविंग अकाउंट खोलने कि जरुरत पड़ती है। यह अकाउंट किसी निगम या कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए भी खोल सकते हैं।
सेविंग अकाउंट के फायदे। Benifits of Seving Account
वैसे सेविंग अकाउंट का मुख्य उद्देश्य हमारे पैसों को एक जगह पर सुरक्षा के साथ रखना और जब चाहे आवश्यकता के हिसाब से उसका उपयोग करना है। लेकिन इसके अलावा भी हमें saving account से अलग-अलग सुविधाएं और लाभ होते है। जो कुछ इस प्रकार है :
- ब्याज/ Intrest Income : सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करने से हमारे पैसों पर हमें कुछ अतिरिक्त ब्याज मिलता है। जिससे सेविंग के साथ साथ हमारे पैसे बढ़ने भी मदद होती है।
- सुरक्षा/ Safety : सेविंग अकाउंट में पैसा रखने पर बैंक द्वारा हमारे पैसों पर सुरक्षा मिलती है। पैसों कि सुरक्षा कि चिंता से हम बच सकते हैं।
- तरलता/ Liquidity : सेविंग अकाउंट हमें हमारे पैसों आसान पहुंच प्रदान करता है। हम जब चाहे हमारे पैसों को निकाल या डिपॉजिट कर सकते हैं। सेविंग अकाउंट के जरिए हम पैसों का प्रबंधन आसानी से कर सकते हैं।
- अतिरिक्त बैंकिंग सुविधा : सेविंग अकाउंट के साथ बैंक हमें और भी अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करता है। जिसमें Debit Card, Credit Card कि सुविधा, Internet banking, Check Book, auto sweep facility, Fixed Deposit जैसे अलग-अलग सुविधाओं का लाभ हम ले सकते हैं।
सेविंग अकाउंट के नुकसान। Disadvantage Of Saving Account
जैसे बचत खाते के कहीं लाभ है, वैसे ही इसकी कुछ कमियां भी है जिन्हें जानना जरूरी है :
- Low-Interest Rates : सेविंग अकाउंट पर हमें बहुत ही कम ब्याज मिलता है। जो आमतौर पर 2% से 7% तक हो सकता है। यह ब्याज दरें हमें Inflation से बचने में सक्षम नहीं है। सेविंग अकाउंट कि तुलना में कहीं पर निवेश करने पर हमें इससे ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।
- Fees Or Charges : हर बैंक अपने सेविंग अकाउंट पर ग्राहकों पर अलग-अलग तरह के Charges लगाती है। जिसमें annual maintenance charges, transection fees, check book charges , debit card charges जैसे अलग-अलग चार्जेस हो सकतें हैं।
- Minimum Balance Requirements : ज्यादातर सेविंग अकाउंट पर हमें न्यूनतम बैलेंस रखने कि आवश्यकता होती है। अगर हम निश्चित राशि से कम बैलेंस सेविंग अकाउंट में रखते है तो हमारे अकाउंट पर कुछ अतिरिक्त शुल्क लगाया जा सकता है।
- 5 लाख अकाउंट से उपर कोई सुरक्षा नहीं : हमारे द्वारा सेविंग अकाउंट में रखे पैसों में सिर्फ 5 लाख रुपए तक के अमाउंट पर ही हमें सुरक्षा यानी बीमा मिलता है। किसी कारण हमारी बैंक दिवालिया हो तो 5 लाख कि ऊपर कि के अमाउंट को निकालने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Saving Account पर कुछ अतिरिक्त रिटर्न्स कैसे कमाएं?
वैसे सेविंग अकाउंट के Intrest के अलावा कुछ अतिरिक्त रिटर्न्स नहीं मिलाते है। लेकिन अगर हम बैंक द्वारा सभी ग्राहकों को दीं जाने वाली एक सुविधा का लाभ ले तो हम हमारे Saving Account पर ही Fixed Deposit जितना ब्याज कमा सकते हैं।
इस सुविधा का नाम है Auto Sweep Facility इस सुविधा में हमें हमारे सेविंग अकाउंट पर ही fixed deposit जितना ब्याज कमाने का मौका मिलता है।
सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक Document’s
Saving Account खोलने के लिए आवश्यक Document’s :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Mobile No
- Photo’s
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर होता है? Seving Account vs Current Account in Hindi
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट एक दुसरे से कैसे अलग होते हैं? इनके बीच का अंतर कुछ इस प्रकार है :
Seving Account | Current Account |
---|---|
Saving Account हमारे पैसों को डिपॉजिट करने यानी जमा करने और सीमित लेन-देन सुविधा के साथ आने वाला बैंक अकाउंट होता है। | जबकि Current Account असीमित लेन-देन कि सुविधा देने वाला बैंक अकाउंट होता है। |
बचत खाता उन लोगों के लिए उपयुक्त होता है जो सेलरी या मासिक आय कमाते हैं। | जबकि current account उन व्यापारी या उद्यमियों के लिए उपयुक्त है जिसके अकाउंट से दिनभर बहुत सारे ट्रांजेक्शन होते रहते हैं। |
सेविंग अकाउंट पर हमें आमतौर पर 2% से 7% तक का ब्याज मिलता है। | करंट अकाउंट पर हमें कोई ब्याज नहीं मिलता है। करंट अकाउंट बिना ब्याज के साथ आता है। |
सेविंग अकाउंट पर हमें overdraft कि सुविधा नहीं मिलती। | जबकि current account पर हमें overdraft कि सुविधा मिलती है। ( ओवरड्राफ्ट में आप अपने पैसों से ज्यादा पैसा निकाल सकते हैं। ) |
सेविंग अकाउंट के लिए minimum balance limit करंट अकाउंट से कम होती है। | जबकि करंट अकाउंट के लिए minimum balance limit सेविंग अकाउंट कि तुलना में बहुत ज्यादा होती है। |
सारांश।
Saving Account हमें हमारे पैसों को सुरक्षा के साथ रखने और उसपर कुछ अतिरिक्त ब्याज कमाने कि सुविधा देता है। हम किसी भी बैंक में जाकर Saving Account खोल सकते हैं।
सेविंग अकाउंट के साथ हमें कहीं तरह की और भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलता है। जो हमारे पैसों के प्रबंधक को आसान और तेज करता है।
FAQ About Saving Account in Hindi
Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!