क्या है GTT Order ?
GTT Order एक एसी सुवीधा है जिसके उपयोग से आप भविष्य कि टारगेट प्राईज में ऑर्डर डाल कर रख सकते है. जब यह प्राईज ट्रिगर होगी तो आपकी ऑर्डर पुरी हो जाएगी.
GTT का Full Form “Good Till Trigger Feature” है.
GTT ब्रोकर की एक एसी सुविधा या कहे एक एसा Tool होता है जिसके जरीए आप इक्विटी और डेरिवेटिव सेगमेंट में विशिष्ट प्राईज पर अपना ऑर्डर डाल कर रख सकते है.
उदाहरण के लिए मान लिजिए कि आपको HDFC Bank के शेअर्स खरीदने है और अभी शेअर की प्राईज 1450रू चल रही है. लेकिन आपको लगता है कि यह प्राईज आने वाले दिनों में 1400रू तक आने वाली है.
तो आप उस शेअर को 1400रू में खरीदना जाहते है लेकिन आपके पास किसी कारण मार्केट पर नजर रखने का टाईम नही है. तो आप HDFC Bank के शेअर्स में 1400रू प्राईज पर GTT ऑर्डर लगा कर रख सकते है.
इससे जब भी आपने तय की गइ प्राईज पर शेअर आएगा (इस केस में HDFC Bank का शेअर प्राईज जब 1400रू को आएगा) तो आपकी GTT ऑर्डर एक्टिव हो जाएगी और पुरी हो जाएगी.
इसी तरह से आप अपने Holdings में से शेअर्स Sell भी कर सकते है. मतलब जो शेअर्स आपने खरीद कर रखे है उन्हें भी आप GTT Order के जरिए बेच सकते है.
GTT Order के उपयोग.
- GTT Order उन लोगों के लिए उपयोगी है जिनके पास मार्केट पर नजर रखने का पर्याप्त समय नहीं होता.
- यह ऑर्डर लगाने के बाद आपको मार्केट में एक्टिव रहने की जरूरत नही रहती. तब आप Offline हो तब भी आपकी ऑर्डर Execute हो सकती है.
- आप GTT ऑर्डर 24 घंटो में कभी भी लगा सकते है. मतलब मार्केट Close के बाद भी आप GTT ऑर्डर लगा सकते है.
( बस ऑर्डर को Execute होने के लिए मार्केट ओपन होना जरूरी है. )
GTT Order का इस्तमाल कहा पर कर सकते है ?
GTT का इस्तमाल आप केवळ NSE और BSE पर Equity कैश सेगमेंट के CNC टाईप ऑर्डर में और NSE पर Equity Derivative सेगमेंट में NRML टाईप ऑर्डर के लिए किया जा सकता है.
आसान भाषा में कहें तो आप GTT का इस्तेमाल इक्विटी कैश सेगमेंट में CNC टाइप ऑर्डर यानी किसी भी स्टॉक को delivery में लेने के लिए कर सकते हैं. यहां पर CNC का मतलब “कैश एंड कैरी” होता है.
और रही बात इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट की तो इसका मतलब GTT का इस्तेमाल आप F&O के NRML टाइप ऑर्डर में कर सकते है. यानी Nifty और BankNifty में NRML टाइप ऑर्डर में GTT लगा कर Swing Trading कर सकते है.
जेरोधा में GTT Order कैसे लगाए. How to place GTT Order in zerodha ?
जेरोधा में GTT ऑर्डर लगाने के लिए आप जेरोधा की वेबसाईट या zerodha kite app का इस्तमाल कर सकते है. सबसे पहले आप इन दोनो में से किसी में अपणा अकाउंट Login कीजिए.
Step 1
Login करने के बाद आपको जिस स्टॉक में GTT Order लगाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट किजिए. यहां पर हम HDFC BANK सिलेक्ट करते हैं.
Step 2
अब स्टॉक सिलेक्ट करने के बाद Create GTT बटन पर क्लिक करें.
Step 3
अब आपको यहां पर स्टॉक BUY और SELL के करने के लिए ऑप्शन दिखेंगे. यहां हम BUY सिलेक्ट करते हैं. और निचे Quantity प्राइज Price डालने का ऑप्शन मिलेगा. यहां पर आप जिस प्राइज पर GTT लगाना चाहते हैं उस प्राइज को डालिए. और निचे के Swipe बटन को Swipe किजिए. आपकी GTT Order Active हो जाएगी.
तो यहां पर आपने देखा कैसे स्टॉक को Buy करने के लिए GTT Order लगाई जाती है. आप इसी तरीके से अपने खरीदें गये स्टॉक को भी Sell कर सकते हैं. बस आपको अपने App के Portfolio सेक्शन में जाकर जो स्टॉक Sell करना चाहते है उसे सिलेक्ट किजिए और बाकी प्रोसेस सेम करनी है.
How to cancel active GTT Order | GTT ऑर्डर को कैंसल कैसे करें.
Step 1
Active GTT आपको Orders सेक्शन में GTT Orders में दिखेंगे. आपको जो GTT Order कैंसल करनी है उसे सिलेक्ट करें.
Step 2
यहां पर DELETE बटन पर क्लिक करें. आप यहां पर Order को MODIFY भी कर सकते है.
Step 3
फिर से DELETE बटन पर क्लिक करें. आपकी GTT Order रद्द ( Cancel ) हो जाएगी.
Zerodha GTT Charge | जेरोधा में GTT Order लगाने का कितना चार्ज लगता है ?
GTT फिचर इतना Useful होने के कारण सभी को यह लगता है कि Zerodha इसका कोई charge लेता होगा लेकिन आपको बता दूं की यह फिचर अभी तक बिल्कुल Free है. जेरोधा इसका कोई चार्ज नहीं लेता है.
इसकी जानकारी Zerodha के Official Website पर दि गई है।
एक User कितने Active GTT लगा सकता है ?
एक User एक टाइम में 100 Active GTT लगा सकता है. पहले यह आंकड़ा 50 था.
Zerodha GTT Order की Validity वैधता कितनी होती है ?
Zerodha में GTT Order की वैधता Validity 365 दिन यानी एक साल तक होती है. यानी जब आप GTT Order लगाते हैं उस दिन से वह ऑर्डर Exicute होने तक या एक साल तक Active रहती है. अगर एक साल 365 दिन होने के बाद भी आपने डाली मनचाही प्राइज नहीं आती तो आपकी GTT Order जेरोधा की तरफ से रद्द Cancel की जाएगी.
आप फिर से New GTT Order लगा सकते है.
GTT Order Cancel क्यों होती हैं.
वैसे GTT Order कैंसल होने के कहीं कारण हो सकते है, लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण कारण बताते है.
1) आपके ट्रेडिंग अकाउंट में Fund’s यानी पैसे की कमी या पैसे नहीं होना. कही बार लोग GTT Order लगा देते है और उनकी ऑर्डर ट्रिगर भी हो होती है लेकिन उनके Trading अकाउंट में पैसे की कमी या पैसे ना होने के कारण जेरोधा GTT ऑर्डर Cancel रद्द कर देता है.
2) कुछ लोग GTT Order में स्टॉक का Sell Order डाल देते है लेकिन उनके होल्डिंग्स में वो शेयर्स नहीं होते. येसे केस में भी जेरोधा आपकी ऑर्डर रद्द करता है.
3) तीसरा कारण यह भी हो सकता है कि आपने जिस शेअर में GTT लगाया है उस शेअर में कोई corporate action ( कॉरपोरेट एक्शन ) हुआ हो. जैसे कि कंपनी ने शेअर में बोनस या स्टॉक स्प्लिट किया हो.
4) आपके GTT का Exicute न होने का एक और कारण यह भी हो सकता है कि मार्केट का gap up या gap down ओपन होना. यदि आपने GTT में लगाई प्राइज gap up या gap down के बीच की होगी तब भी आपकी Order Cancel हो सकती है.
FAQ About GTT Order
-
What is a GTT order in Zerodha?
GTT Order एक एसी सुवीधा है जिसके उपयोग से आप भविष्य कि टारगेट प्राईज में ऑर्डर डाल कर रख सकते है. जब यह प्राईज ट्रिगर होगी तो आपकी ऑर्डर पुरी हो जाएगी.
-
GTT Order का उपयोग कहां पर कर सकते है?
GTT का इस्तेमाल इक्विटी कैश सेगमेंट में CNC टाइप ऑर्डर यानी किसी भी स्टॉक को delivery में लेने के लिए कर सकते हैं. यहां पर CNC का मतलब “कैश एंड कैरी” होता है.
और रही बात इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट की तो इसका मतलब GTT का इस्तेमाल आप F&O के NRML टाइप ऑर्डर में कर सकते है. यानी Nifty और BankNifty में NRML टाइप ऑर्डर में GTT लगा कर Swing Trading कर सकते है.
-
जेरोधा में GTT Order लगाने का कितना चार्ज लगता है ?
GTT फिचर इतना Useful होने के कारण सभी को यह लगता है कि Zerodha इसका कोई charge लेता होगा लेकिन आपको बता दूं की यह फिचर अभी तक बिल्कुल Free है. जेरोधा इसका कोई चार्ज नहीं लेता है.
Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!