HDFC BANK Dividend Fy 2022 and Record Date in Hindi

HDFC BANK के बोर्ड के सदस्यों ने 30 अप्रैल को हुई बैठक में इस वित्त वर्ष 2022 के लिए डिविडेंड पर विचार किया और उसे मंजूरी दी है.


बैंक के बोर्ड ने शनिवार को Dividend कि घोषणा की है. इसके तहत 31 मार्च 2022 के समाप्त वित्त वर्ष के लिए पर शेअर 15.50 रुपए के डिविडेंड की घोषणा की है.

HDFC BANK ने 1रू फेस वेल्यु पर 1550% के Dividend कि घोषणा की है.
HDFC DIVIDEND
HDFC DIVIDEND


एचडीएफसी बैंक की इस डिविडेंड का लाभ लेने के लिए कंपनी ने 13 मई 2022 को रेकॉर्ड डेट निश्चित की है. मतलब आपको इस डिविडेंड को पाने के लिए 13 मई 2022 इस रिकॉर्ड डेट से पहले शेअर्स को खरीद कर रखना होगा.


याद रहे 13 मई को आपके डिमैट अकाउंट में एचडीएफसी बैंक के शेयर्स होने जरूरी है.


एचडीएफसी बैंक ने इसके पहले 18 जून 2021 को प्रति शेअर 6.50 रुपए के डिविडेंड की घोषणा की थी.


तो आपको बता दे कि बैंकिंग सेक्टर में एचडीएफसी बैंक एक बड़ी लीडिंग कंपनी है. कंपनी ने हाल ही में अपने 4th quarter के रिजल्ट डिक्लेअर किए थे Hdbc Bank को 31 मार्च 2022 के खत्म हुए Q4 में 10,000 करोड का प्रोफिट हुआ है. पिछले साल के मुकाबले कंपनी का प्रोफिट 23% से बढा है.


बैंक ने चौथी तिमाही में 563 नई शाखाए खोली है. इस वजह से 31मार्च, 2022 के अंत तक बैंक की कुल शाखाओं कि संख्या बढकर 6,342 पर पहूंच गई है.


इसी महिने के शुरूआत में HDFC LTD और HDFC BANK के मर्जर कि घोषना कंपनी के बोर्ड ने कि थी और इस मर्जर के प्रस्ताव को बाद में मंजूर भी कर लिया गया. इस मर्जर के बाद HDFC LTD के शेअरधारकों को HDFC BANK के 42 शेअर्स दिए जाएंगे.

Leave a Comment