Intangible Assets क्या है? Intangible Assets Meaning in Hindi

Intangible Assets Meaning in Hindi

किसी व्यक्ति या कंपनी के पास होने वाली अभौतिक संपत्तियों को ही Intangible Assets कहा जाता है। यानी व्यक्ति या कंपनी की ऐसी संपत्तियां जो भौतिक रूप में नहीं होती उन्हें Intangible Assets कहा जाता है।

जब भी हम किसी कंपनी के assets के बारे में सुनते है या Balance Sheet पढ़ते है तो हमें इसमें दो प्रकार के Assets के बारे में पता चलता है। जिसमें हमें Tangible Assets और Intangible assets देखने को मिलते है।

इन्हीं में से Intangible assets का मतलब क्या होता है? कितने प्रकार के Intangible assets होते हैं और कैसे intangible Assets, Tangible assets से अलग होते हैं यह आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

Assets का मतलब।

Intangible Assets को समझने से पहले आपको बता दें कि Assets का मतलब होता है संपत्ती।

किसी भी कंपनी, संस्था या व्यक्ति के लिए assets एक ऐसी चीज है जिनपर वह अपना मालिकाना हक रखतें हैं और जिनसे उन्हें economic value यानी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है या बाद में हो सकता है।

यानी हर वह चीज़ें जिनसे किसी कंपनी, संस्था या व्यक्ति को आर्थिक लाभ होता है वह चीज़ें उनके लिए assets यानी संपत्ति है।

Intangible Assets क्या है? Intangible Assets Meaning in Hindi

Intangible Assets को हिंदी में अमुर्त संपत्ति कहा जाता है। यानी किसी भी व्यक्ति या कंपनी के Intangible Assets उसकी वह संपत्तियां होती है जो भौतिक रूप में नहीं होती है। यानी ऐसी संपत्तियां जिन्हें हम ना देख सकते है, ना छु सकते है और ना ही उन्हें मेहसूस कर सकते हैं ऐसी संपत्तियों को Intangible Assets कहा जाता है।

आसान भाषा में कहें तो intangible assets वह संपत्तियां होती है जिनका कोई भौतिक रूप और आकार नहीं होता लेकिन उनका एक मूल्य होता है उन्हें Intangible Assets यानी अमुर्त संपत्ति कहा जाता है।

जैसे कि किसी कंपनी की Brand Value, Goodwill और कंपनी के पास होने वाले पेटेंट, ट्रेडमार्क यह कुछ Intangible Assets के उदाहरण है।

Highlights of Intangible Assets

  • Intangible Assets को हिंदी में “अमुर्त संपत्ति” कहा जाता है।
  • ऐसी संपत्तियां जिनका कोई भौतिक रूप नहीं होता है एसी संपत्तियों को Intangible Assets कहा जाता है।
  • Brand Value, Goodwill और कंपनी के पास होने वाले पेटेंट, ट्रेडमार्क यह कुछ Intangible Assets के उदाहरण है।
  • intangible assets निश्चित और अनिश्चितकालीन ऐसे दो प्रकार के हो सकते हैं।
  • कोई भी कंपनी अपने Intangible Assets का उपयोग लोन लेने के लिए Collateral के रूप में नहीं कर सकती हैं।
  • किसी भी कंपनी के Intangible Assets को Balance Sheet पर नहीं दिखाया जाता है।

Intangible Assets के प्रकार और उदाहरण।

Tangible-Assets-vs-Intangible-Assets

किसी भी कंपनी के intangible assets में कंपनी की ब्रैंड वैल्यू, Goodwill, पेटेंट, ट्रेडमार्क और intellectual property जैसी कहीं प्रकार की संपत्तियां होती है। लेकिन इन कंपनियों को उनके स्थिरता के आधार पर दो अलग-अलग प्रकारों में बाटा जाता है।

Intangible Assets के प्रकार कुछ इस प्रकार है :

1. अनिश्चितकालीन अमुर्त संपत्ति: इसका मतलब ऐसे Intangible Assets जो अनिश्चित काल के लिए कंपनी के पास होते हैं उन्हें अनिश्चितकालीन अमुर्त संपत्ति यानी Indefinite Intangible Assets कहा जाता है।

जैसे कि कंपनी का नाम ब्रैंड जिसकी वैल्यू अनिश्चितकालीन होती है। यानी जब तक कंपनी है तब तक उसके नाम की वैल्यू होती है।

2. निश्चित अमुर्त संपत्ति : इसका मतलब ऐसे intangible assets जो किसी कंपनी के पास निश्चित समय सीमा के लिए होते हैं। जिसमें कंपनी के पास होने वाले पेटेंट, ट्रेडमार्क जैसी अमुर्त संपत्तियां होती है जिन्हें कोई और कंपनी खरीद सकती है। क्योंकि ऐसी संपत्तियां बेची जा सकती है इसलिए यह किसी कंपनी के पास निश्चित समय के लिए होती है। इसलिए ऐसी संपत्तियों को Definite Intangible Assets कहा जाता है।

Tangible Assets vs Intangible Assets

Tangible Assets और Intangible Assets के बीज क्या अंतर होता है :

Tangible AssetsIntangible Assets
Tangible Assets का मतलब एसी संपत्तियों से है जो भौतिक रूप में उपलब्ध होती है। जैसे कि जमीन, मशीन, कार या भौतिक संपत्तियों के उदाहरण है।बल्कि Intangible Assets का मतलब एसी संपत्तियों से होता है जो भौतिक रूप में नहीं होती लेकिन उनकी वैल्यू होती है। जैसे कि, कंपनी के ट्रेडमार्क, Goodwill, Brand Value, patent यह Intangible Assets के कुछ उदाहरण है।
कुछ tangible assets में Depreciation होता है।ज्यादातर Intangible assets में Depreciation नही होता है।
Tangible Assets को बाहरी कारणों से क्षति पहुंच सकती है। जैसे कि आग, दुर्घटना, आपदा में किसी मुर्त संपत्ति का नुक़सान हो सकता है।कंपनी की Goodwill को क्षति पहुंच सकती है। यानी मार्केट में कंपनी के नाम कि Brand Value किसी कारण से कम हो सकती है।
Tangible Assets के उदाहरण : Cash, stocks, plant, building, inventory, machinery, investment, etc.Intangible Assets के उदाहरण : Goodwill, trademark, copyright, patent etc.
Tangible Assets vs Intangible Assets

सारांश।

इस आर्टिकल में हमने कंपनी के Balance Sheet में दिखने वाले Intangible Assets के बारे में जाना, कि Intangible Assets होते है जो भौतिक रुप में नहीं होते जिन्हें हिंदी में अमुर्त संपत्ति के नाम से जाना जाता है। किसी कंपनी के लिए Intangible assets दो प्रकार के हो सकते हैं १) निश्चित कालीन और २) अनिश्चितकालीन।

आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर ऐसे ही financial और stock market के बारे में जानने के लिए हमारे blog को follow करें।

FAQ About Intangible Assets

  1. Intangible Assets का मतलब क्या होता है?

    Intangible Assets को हिंदी में अमुर्त संपत्ति कहा जाता है। यानी intangible assets वह संपत्तियां होती है जिनका कोई भौतिक रूप और आकार नहीं होता लेकिन उनका एक मूल्य होता है उन्हें Intangible Assets यानी अमुर्त संपत्ति कहा जाता है।

  2. Intangible Assets कितना प्रकार के होते हैं?

    किसी कंपनी के लिए Intangible assets दो प्रकार के हो सकते हैं १) निश्चित कालीन और २) अनिश्चितकालीन।

  3. Intangible Assets के उदाहरण क्या है?

    Brand Value, Goodwill और कंपनी के पास होने वाले पेटेंट, ट्रेडमार्क यह कुछ Intangible Assets के उदाहरण है।

Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!

Leave a Comment