Current Account यानी चालू खाता बैंक में खोला गया वह अकाउंट होता है जिसका उपयोग कारोबारियों और कंपनियों के रोजमर्रा के ज्यादा ट्रांजेक्शन करने के लिए होता हैं।
कहीं लोग जब बैंक में अकाउंट खोलने जातें हैं तब उनके सामने दो तरह के अकाउंट खोलने के विकल्प होते हैं। जैसे कि सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट, ऐसे समय में हम भ्रमित हो जातें हैं कि हमें कौन सा अकाउंट खोलना चाहिए?
Saving Account क्या होता है? इसपर हमने पहले से ही एक पोस्ट लिखी है। आज हम Current Account क्या होता है? और कहा पर इसका उपयोग किया जाता है? कैसे करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट से अलग होता है? इस बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे।
करंट अकाउंट क्या होता है? Current account in Hindi
करंट अकाउंट को हिंदी में चालू खाता कहा जाता है। यह अकाउंट ज्यादातर कंपनियों और कारोबारियों के लिए होता है। जिन्हें रोजाना बढ़े पैमाने पर पैसों कि लेन-देन करनी होती है।
क्योंकि saving account पर हम बड़े पैमाने पर रोजाना ट्रांजेक्शन करने की सुविधा नहीं होती, इसलिए कारोबारियों के द्वारा करंट अकाउंट का उपयोग किया जाता है। जो उन्हें बड़े पैमाने पर रोजाना पैसा कि लेन-देन कि सुविधा देता है।
Current Account में रखें पैसे रोजाना बड़े पैमाने पर होने वाले ट्रांजेक्शन कि वजह से कम ज्यादा होते रहते हैं। इस वजह से बैंक इन पैसों का उपयोग नहीं करती। इसलिए current account पर हमें ब्याज नहीं मिलता है।
Current Account की विशेषताएं | Highlights Of Current Account
- Current Account सेविंग अकाउंट से बढ़कर बड़े पैमाने पर ट्रांजेक्शन करने कि सुविधा देता है।
- Current Account में Minimum Balance कि लिमिट सेविंग अकाउंट से ज्यादा होती है।
- Current Account व्यवसाई व्यक्तियों, स्वामित्व वाली संस्थाओं, सार्वजनिक और निजी कंपनियों, संघों, ट्रस्टों आदि द्वारा उपयोग किया जा सकता है।
- एक दिन में लेन-देन के लिए कोई लिमिट नहीं है।
- Current Account के साथ Overdraft सुविधा मिलती है। जिसमें हम अपने बैंक में पढ़े पैसों से ज्यादा खर्च कर सकते हैं।
- Current Account का मुख्य उद्देश्य उद्योग और उद्यमी के लिए सुचारू लेनदेन की सुविधा प्रदान करना है।
करंट अकाउंट के नुकसान। Disadvantage Of Current Account
- करंट अकाउंट में डिपॉजिट पैसों पर हमें कोई भी ब्याज नहीं मिलता।
- Current Account पर हमें सेविंग अकाउंट से बहुत ज्यादा न्यूनतम बैलेंस (minimum balance) रखने कि जरुरत पड़ती है।
- एक व्यवसाय के लिए एक से अधिक करंट अकाउंट नहीं खोल सकते।
Current Account खोलने के लिए आवश्यक Document’s
भारत में करंट अकाउंट खोलते समय ज्यादातर KYC के लिए इस्तेमाल होने वाले डॉक्यूमेंट्स कि आवश्यकता होती है। इसके साथ हमें हमारे व्यवसाय से संबंधित भी कुछ दस्तावेज़ो की जरूरत पड़ सकती है।
Current Account KYC के लिए लगने वाले आवश्यक Document’s
- Proof of identity
- Proof of address
- PAN card
- Passport
- Voter identity card
- Driving license
- Aadhaar card
इनके अलावा कुछ document कि आवश्यकता हो सकती है जैसे :
- साझेदारी फर्मों के मामले में साझेदारी समझौता
- Business proof
- GST registration certificate
- Account opening cheque from an existing bank account
- पैन कार्ड या आयकर से छूट का प्रमाण
करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट के बीच क्या अंतर होता है? Current Account Vs Saving Account
करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट एक दुसरे से कैसे अलग होते हैं? इनके बीच का अंतर कुछ इस प्रकार है :
Current Account | Seving Account |
---|---|
Current Account असीमित लेन-देन कि सुविधा देने वाला बैंक अकाउंट होता है। | Saving Account हमारे पैसों को डिपॉजिट करने यानी जमा करने और सीमित लेन-देन सुविधा के साथ आने वाला बैंक अकाउंट होता है। |
current account उन व्यापारी या उद्यमियों के लिए उपयुक्त है जिसके अकाउंट से दिनभर बहुत सारे ट्रांजेक्शन होते रहते हैं। | बचत खाता उन लोगों के लिए उपयुक्त होता है जो सेलरी या मासिक आय कमाते हैं। |
करंट अकाउंट पर हमें कोई ब्याज नहीं मिलता है। करंट अकाउंट बिना ब्याज के साथ आता है। | सेविंग अकाउंट पर हमें आमतौर पर 2% से 7% तक का ब्याज मिलता है। |
current account पर हमें overdraft कि सुविधा मिलती है। ( जिसमें हम अपने बैंक में पढ़े पैसों से ज्यादा खर्च कर सकते हैं। ) | सेविंग अकाउंट पर हमें overdraft कि सुविधा नहीं मिलती। |
करंट अकाउंट के लिए minimum balance limit सेविंग अकाउंट कि तुलना में बहुत ज्यादा होती है। | सेविंग अकाउंट के लिए minimum balance limit करंट अकाउंट से कम होती है। |
सारांश।
Current Account उद्यमी और व्यवसाय के रोजाना बढ़े ट्रांजेक्शन के लिए उपयुक्त बैंक अकाउंट होता है। यह बाकी बैंक सुविधाओं के साथ आने वाला बैंक अकाउंट होता है।
व्यवसाय में लगने वाली आवश्यकता के अनुसार इसे बनाया गया है। जिसमें व्यवसाय में कोई भी ट्रांजेक्शन करने में बांधा ना आए।
FAQ About Current Account in Hindi
Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!