Goodwill का मतलब होता है किसी कंपनी कि मार्केट में अपनी पहचान, प्रतिष्ठा और नाम कि वैल्यू (value)। जिसे कंपनी अपने Balence Sheet में Intangible Assets के रूप में दिखाती है।
अगर आप किसी भी कंपनी कि Balance Sheet को पढ़ते हैं या कहीं अकाउंटिंग से रिलेटेड कुछ पढ़ते हैं तो आपको इसमें goodwill के बारे में ज़रूर कुछ ना कुछ पढ़ने को मिला होगा।
तो किसी कंपनी में goodwill का मतलब क्या होता है? कैसे goodwill किसी कंपनी के लिए assets का काम करती है और goodwill को कैसे निकालते हैं? इन सारे सवालों के जवाब आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे।
Goodwill का मतलब | Goodwill Meaning in Hindi
Goodwill का मतलब होता है किसी कंपनी कि मार्केट में अपनी पहचान, प्रतिष्ठा और नाम कि वैल्यू (value)। जिसे कंपनी अपने Balence Sheet में Intangible Assets के रूप में दिखाती है।
किसी भी कंपनी के लिए Goodwill एक Intangible Asset है जिसकी वैल्यू एक कंपनी दुसरे कंपनी को खरीद ते समय लगाती है। जब कोई कंपनी अपनी Service, Product और अच्छे व्यवहार के कारण मार्केट में अपना नाम बनाती है तब उस कंपनी का अच्छा बिजनेस होने लगता है जिस वजह से उस कंपनी की वैल्यू (value) बढ़ जाती है।
कंपनी कि इसी वैल्यू यानी कीमत को उस कंपनी कि Goodwill कहते है। जिसे कंपनी अपने Balance Sheet में Intangible Assets के रूप में दिखाती है।
किसी कंपनी के ब्रैंड का नाम, ब्रांड प्रतिष्ठा, पेटेंट, अच्छे कर्मचारी, अच्छी सेवा और प्रोडक्ट इन सबकी वैल्यू से goodwill बनती है।
अच्छे Goodwill से कंपनी कि वैल्यू बढ़ती है।
Goodwill का स्पष्टीकरण | Explanation of Goodwill
किसी भी कंपनी कि Goodwill उसकी मार्केट में अच्छी सर्विस, प्रोडक्ट्स और बहुत सालों कि मेहनत की वज़ह से बनती है। जिसकी अपनी खुद की कुछ वैल्यू होती है।
इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं।
जैसे कि आपको पता है Tata कंपनी का नाम सुनते ही हमारे मन में एक अच्छी कंपनी कि तस्वीर सामने आती है। इसलिए Tata कंपनी जो भी प्रोडक्ट्स मार्केट में लाती है वह आसानी से बेचे जाते हैं।
उदाहरण के लिए Tata कंपनी ने जब पहली बार अपना Salt यानी नमक मार्केट में लाया तो यह आसानी से बेचा गया और आज ज्यादातर घरों में हमें Tata Namak देखने को मिलता है।
यहीं Namak आज अगर कोई अंजान कंपनी बेचने की कोशिश करें तो उस नमक को ज्यादा तर लोग नहीं खरीदेंगे। क्योंकि पहले से मौजूद Tata Namak ने लोगों के मन में अपनी एक जगह बना ली है और Tata के नाम पर लोगों का विश्वास है।
टाटा के प्रति लोगों के इसी विश्वास को हम टाटा कंपनी कि Goodwill कह सकते हैं। जिसकी अपनी एक वैल्यू है। इस वैल्यू को आप ऊपर दिए गए image में देख सकते है। जिसमें हमने Tata Consumer कंपनी के गुडविल को दिखाया है।
Goodwill को कैसे निकालते हैं? How to calculate goodwill
वैसे तो goodwill का सही मुल्य किसी भी कंपनी के अधिग्रहण के समय अधिग्रहण करने वाली कंपनी द्वारा लगाया जाता है। जब किसी कंपनी को दुसरे कंपनी का अधिग्रहण करना हो यानी उसे खरीदना हो अधिग्रहण करने वाली कंपनी उस कंपनी के वैल्यू से ज्यादा कीमत पर उसे खरीदने के लिए तैयार होती है।
कंपनी को खरीदने के लिए लगाई गई इसी ज्यादा वैल्यू / कीमत को हम उस कंपनी के Goodwill कि कीमत कह सकते हैं।
इसे आसानी से समझने के लिए हम एक उदाहरण देखते है।
मान लेते है मार्केट में दो मोबाईल फोन बनाने वाली कंपनियां हैं। कंपनी A और कंपनी B
यहां पर कंपनी A कंपनी B को खरीदना चाहती है और कंपनी B की मार्केट के वैल्यूएशन के हिसाब उसकी वैल्यू 500 करोड़ रुपए कि है। लेकिन कंपनी A कंपनी B का करीब 550 करोड़ रुपए में अधिग्रहण कर लेती है यानी उसे खरीद लेती है।
तो इस केस में कंपनी B की Goodwill कैसे निकलेगी?
किसी कंपनी के अधिग्रहण के बाद हम उस कंपनी के Goodwill को निचे दिए गए Formula से निकाल सकते हैं।
Goodwill = P – (A – L)
मतलब,
P=Purchase price of the target company
A=Fair market value of assets
L=Fair market value of liabilities
अब इस formula के मदत से हम कंपनी B की Goodwill निकाल सकते हैं।
यहां पर P = Purchase price of the target company यानी कंपनी A कंपनी B को किस किमत पर खरीदना चाहते हैं वह कीमत जो कि 550 करोड़ रुपए है और A = Fair market value of Assets जो कि यहां पर हमने कंपनी B की करीब 500 करोड़ रुपए ली है।
क्योंकि इस कंपनी पर हमने कोई Liabilities नहीं दिखाई तो यहां पर L यानी Fair market value of Liabilities को हम नही लेंगे।
तो इसे हम ऐसे calculate कर सकते हैं।
P = 550 करोड़
A = 500 करोड़
L = 0
Goodwill = 550 – (500 – 0)
Goodwill = 50 करोड़ रुपए।
तो ऐसे आप देख सकते है कंपनी B के Goodwill कि वैल्यू 50 करोड़ निकल कर आई है। यहीं पर अगर कंपनी B को उसके Fair market value यानी 500 करोड़ रुपए से कम कीमत पर कंपनी A खरीद लेती तो कंपनी B को Nigative यानी नकारात्मक goodwill प्राप्त होती।
Goodwill एक Intangible Asset होता है। जिसे हम देख नहीं सकते ना ही मेहसूस कर सकते हैं। लेकिन इसके होने से कंपनी कि वैल्यू ज़रूर बढ़ती है।
Goodwill कितने प्रकार की होती है? Types of goodwill
गुडविल मेनली दो प्रकार की होती है जो कुछ इस प्रकार से है।
- Purchased Goodwill : यानी ऐसी Goodwill जिसे एक कंपनी दुसरे कंपनी से खरीदती है तो उसे purchased Goodwill कहते हैं। Purchased Goodwill खरीदी और बेची जा सकती है।
- Inherent Goodwill : किसी कंपनी ने अपने खुद की अच्छी सर्विस और प्रोडक्ट्स की वजह से जो गुडविल कंपनी को प्राप्त होती है उसे Inherent Goodwill कहते हैं। यानी ऐसी गुडविल जिसे खुद कंपनी को कमानी पड़ती है उसे Inherent goodwill कहते हैं।
Difference between Goodwill and Brand Value | Goodwill vs Brand Value
कहीं बार किसी कंपनी के Goodwill और Brand Value को हम एक ही समझ लेते हैं। क्योंकि यह दोनों का सीधा संबंध कंपनी के reputation/प्रतिष्ठा, नाम से होता है। इसलिए इन दोनों को लोग एक ही समझ लेते है। लेकिन यह दोनों अलग अलग चीजें हैं।
इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते है।
उदाहरण के लिए अपने देखा होगा कि आपके आसपास में कोई भी ऐसा Hotel या कोई शॉप ज़रूर होगा जो अपने ग्राहकों को अच्छा खाना या प्रोडक्ट बेचते है और कहीं सालों से मार्केट में उनका नाम चलता आ रहा है।
इस वजह से मार्केट में उनकी अच्छी Goodwill बन गई हैं और बाकी Hotel और शॉप की तुलना में उनका बिजनेस अच्छे से चल रहा है।
लेकिन यहां पर उस Hotel ने और शॉप ने ना ही कोई Branding की है और ना ही कोई ट्रेडमार्क रजिस्टर किया है। फिर भी मार्केट में उनकी एक अच्छी Goodwill बनीं हुईं हैं। इसलिए Goodwill को हम Brand Value नही कह सकते।
इसी तरह एक Brand वाली कंपनी की Goodwill अच्छी हो यह जरूरी नहीं है।
क्योंकि कहीं सारी ऐसी कंपनियां मार्केट में है जिनकी Branding बिल्कुल अच्छी है। लेकिन मार्केट में नई होने की वजह से उनकी अच्छी Goodwill अभी बनी नाही है।
FAQ About Goodwill
-
Goodwill का मतलब क्या होता है?
Goodwill का मतलब होता है किसी कंपनी कि मार्केट में अपनी पहचान, प्रतिष्ठा और नाम कि वैल्यू (value)। जिसे कंपनी अपने Balence Sheet में Intangible Assets के रूप में दिखाती है।
-
Goodwill कितने प्रकार की होती है?
गुडविल मेनली दो प्रकार की होती है 1) Purchased Goodwill, 2) Inherent Goodwill
-
Goodwill को कैसे निकालते है?
Goodwill को निचे दिए गए Formula से निकाल सकते हैं।
Goodwill = P – (A – L)
मतलब,
P=Purchase price of the target company
A=Fair market value of assets
L=Fair market value of liabilities
Open a Demat account with zerodha and upstox and start your investment journey today!