जब भी स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने की बात आती है तब उसमें dividend का ज़िक्र जरूर आता है।

तो क्या आपको पता है  डिविडेंड क्या होता है?

कैसे आप स्टॉक मार्केट में निवेश करके Dividend income प्राप्त कर सकते है ?

वैसे हिंदी में Dividend का अर्थ लाभांश होता है।

यानी किसी भी लाभ का अंश, लाभांश कहलाता है। और इसे ही अंग्रेजी में डिविडेंड कहा जाता है।

लेकिन यहां पर हम शेअर मार्केट में मिलने वाले Dividend के बारे में बात करें तो

जब कोई कंपनी अपने Net Profit में से कुछ हिस्सा निवेशकों में बांटती है तो उसे डिविडेंड कहा जाता है।

जानिए Dividend के बारे में हर वो जानकारी जो स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले हर निवेशक को मालूम होनी चाहिए।