जानिए क्या है IRCTC के शेयरों में आई भारी गिरावट का कारण
जानिए क्या है IRCTC के शेयरों में आई भारी गिरावट का कारण
15 दिसंबर 2022 को हमें IRCTC कंपनी के शेअरों में करीब 6% की गिरावट देखने को मिलीं।
आपको बता दें IRCTC Ltd भारतीय रेलवे में अपनी Service देने वाली एक कंपनी है।
जो online टिकट, रेलवे कैटरिंग और अन्य रेलवे से जुड़ी सेवाएं देती है।
लेकिन गुरुवार 15 दिसंबर को आई एक खबर की वजह से इसके शेअरों में हमें भारी दबाव देखने को मिला
जिस वजह से IRCTC के शेअर्स में एक दिन में हमें 6% गिरावट देखने को मिलीं
वह खबर थी IRCTC के OFS यानी Offer for sale आने की।
जानिए क्या होता है OFS का मतलब? कैसे इसका असर शेअर पर पड़ता है।
पोस्ट पढ़े
दरअसल सरकार IRCTC में से अपनी हिस्सेदारी को बेचने के लिए offer for sale लेकर आने वाली है।
और यह OFS के लिए कंपनी ने शेअर का प्राइज मार्केट प्राइज से कम यानी 680 रूपए पर लाने का फैसला किया है।
जिसकी वजह से हमें IRCTC के शेअरों में गिरावट देखने को मिलीं हैं।
Stock Market से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी साइट को Follow करें।
Learn more