अब आप भी कर सकते हैं 300 से 500 रू से Real Estate में निवेश, और कमा सकते है rental income
आज हर कोई अपना पैसा कहीं ना कहीं निवेश करना चाहता है।
और बात अगर Real estate की हो तो हर कोई इसमें निवेश करने की इच्छा रखता है।
लेकिन रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए हमें ज्यादा Capital यानी ज्यादा पैसों कि जरुरत पड़ती है।
लेकिन ज्यादातर लोगों के पास इतना सारा पैसा ना होने के कारण हर कोई इसमें निवेश नहीं कर पाता है।
लेकिन अब आप 300 से 500 रू से भी Real Estate में निवेश कर सकते हैं।
और रेगुलर Rental Income प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आप किसी REIT में यांनी Real Estate Investment Trust में निवेश कर सकते है।
आपको बता दें कि REIT एक साधन है जो निवेशकों से पैसा जुटाकर रियल एस्टेट में निवेश करता है।
और रियल एस्टेट से जो रेगुलर रेंटल इन्कम प्राप्त होती है उसे निवेशकों में बांटता है।
REIT क्या होता है? कैसे इसमें निवेश किया जाता है? कैसे Reit's काम करते है?
REIT's के बारे में सबकुछ जानने के लिए हमारी पोस्ट पढ़े।
पोस्ट पढ़े