दरसल RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा किया गया है जिससे यह बढकर 5.9% हो गया है.

RBI ने यह चौथी बार रेपो रेट में बढोतरी कि है. इससे रेपो रेट बढकर 5.90 फीसदी पर पहूंच गया है.

इससे पहले रेपो रेट 5.40 फीसदी पर था. बढने के बाद यह 5.90 फीसदी पर पहुंच गया है.

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई (RBI) बैंकों को कर्ज देने का काम करता है.

रेपो रेट क्या होता है?

इसका आप पर क्या असर पडेगा?

इसका सिधा असर आपके लोन पर पडेगा. लोन और भी महंगे हो जाएंगे.