पिछले हफ्ते भारतीय बाजार निफ्टी में हमें करीब 1000 पॉइंट की गिरावट देखने को मिली है।

निफ्टी करीब 17,800 तक टूट चुका है।

वहीं ऐशियाई मार्केट में हमें बहुत ज्यादा selling प्रेशर देखने को मिला है।

इसके पीछे चीन में बढ़ते कोरोना के केसेस है।

दरअसल चीन में फिर से कोरोना के केसेस ज्यादा बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं।

जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में हमें गिरावट देखने को मिलीं हैं।

साथ ही इस दौरान आए दो IPO डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं।

इसमें Abans Holdings का IPO और Landmark Cars का IPO शामिल हैं।

स्टॉक मार्केट और फाइनेंशियल जानकारी के लिए हमारी साइट को फॉलो करें।