Elin Elections कंपनी का IPO ओपन होने से एक दि पहले GMP पहुंचा 19% पर।
Elin Elections कंपनी का IPO ओपन होने से एक दि पहले GMP पहुंचा 19% पर।
Elin Elections कंपनी का IPO 20 दिसंबर 22 को शुरू हो रहा है।
लेकिन इसके पहले दिन यानी 19 दिसंबर को ही IPO का GMP 19% चल रहा है।
आपको बता दें Elin Elections कंपनी फ्रेक्शनल हॉर्सपावर बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी है।
इसके अलावा यह इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेस प्रोवाइड करने वाली दिग्गज कंपनीयों में भी आती है।
कंपनी का IPO प्रायमरी मार्केट में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 22 तक निवेशकों ओपन होगा।
प्रायमरी मार्केट का मतलब क्या होता है जानने के लिए हमारी पोस्ट पढ़े।
पोस्ट पढ़े
इस IPO के जरिए कंपनी 475 करोड़ रुपए जुटाने वाली है।
जिसमें 300 करोड़ का OFS होगा, और बाकी 175 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा।
OFS क्या होता है जानने के लिए हमारी पोस्ट पढ़े
पोस्ट पढ़े
कंपनी ने IPO का बिडिंग प्राइज 234 से 247 रूपए रखा है।